Nojoto: Largest Storytelling Platform
sanjeevkumar9420
  • 45Stories
  • 55Followers
  • 354Love
    0Views

Sanju

  • Popular
  • Latest
  • Video
8026e11d5d098d3e2b8134872bff5b40

Sanju

सुबह जल्दी उठा देना मम्मी भैया के साथ शहर जाना  है
हां , वैसे मुझे मालूम है तूं उठ जाएगा ।
अलार्म की तीसरी रिंग ने मुझे उठाया ...!
बैड से कदम नीचे पढ़ते ही - रसोई में गर्म पानी ले लेना  बेटा ठंडे से मुंह मत धोना।
वाशरूम होकर आते ही , मम्मी चाय के साथ बैड पर बैठे ।
आज चाय थोड़ी कम मीठी है , हां वैसे तेरे पापा को ऐसी ही पसंद है ।
मै मम्मी की तरफ देख थोड़ा मुस्कुराते हुए चाय की चुस्की के साथ सोचता हूं, उसकी डार्क चॉकलेट मम्मी के प्यार के  पच्चीस साल से शायद ज्यादा मीठी नही होगी ..!
हां मुझे भी ऐसी ही चाय पसंद है मम्मी थोड़ी कम मीठी।

©Sanju #Pyaar❤️ #sha_writes #writing #Love

Pyaar❤️ #sha_writes #writing Love #Thoughts

8026e11d5d098d3e2b8134872bff5b40

Sanju

क्या तुम्हे याद है, हम पहली बार मिले थे ।
वो ख्वाबों सी खूबसूरत शाम ,शायद ही इससे पहले कभी  मेरी जिंदगी में आई हो ।

हां मुझे याद है वो घंटो बातें आज भी जिनको तुम आखिरी में "क्या पता" कह के नकारती थी ।

में उन ख्वाबों को पिरो कर एक कहानी रूपी रजाई ओढ़ के आज भी तुम्हारा "क्या पता " सोच कर थोड़ा मुस्कुराता हूं , 
हां यह आज भी सच है कि मुस्कान जूठी कल भी नही थी आज भी नही है ।

©Sanju #love❤ #Opinion #Thpughts #kahani
8026e11d5d098d3e2b8134872bff5b40

Sanju

तुम्हारे आने की आस हमे फिर आज उदास कर गई,,,
हालांकि जिन लम्हों में तुम थे उन्हे आज तक बांटा नहीं हमने ।

©Sanju #lobe #nojohindi #love❤
8026e11d5d098d3e2b8134872bff5b40

Sanju

किसी  उदास सी रात के तीसरे पहर में 
कमरे के किसी कोने में बैठ ,
 उसकी व्हाट्स एप चैट को स्क्रॉल करते हुए मैं एक नंबर डायल करूंगा 
फोन के दूसरी तरफ नींद में डूबी एक आवाज आयेगी 
जो पूछेगी मेरा नाम ही नाम जाने अनजाने में, या पता नही, 
उसी उनींदी सी आवाज में इनकार कर देगी ,
 मेरी आवाज पहचानने में और चली जाएगी नींद की बाहों में
 और मैं छत पर सिगरेट का धुंआ निकालने ।

©Sanju #Love #Shayar♡Dil☆ #Shayar #love
8026e11d5d098d3e2b8134872bff5b40

Sanju

जब परिंदे भी तुम्हारी छत से जा चुके होंगे ,तुम्हारे पास चहचहाने वाला कोई न हो ।
शाम की तन्हाई  तुझे अपनी तरफ खिंचे ,
तुम मुझे याद करना मैं लौट आऊंगा ।

जब तुम इस दुनियां की फरेबी से तंग आकर अनंत की तरफ देखोगे ,
तुम मुझे याद करना मैं लौट आऊंगा।

जब तुम आखिरी बूंद की आस में खिड़की में  देखोगी ,
बारिश के बाद वाली धूप तुम्हें मायूस करेगी ।
तब तुम मुझे याद करना मैं लौट आऊंगा।

©Sanju #write_a_way #LO√€ #writrscommunity #Shayar #shayad 

#IFPWriting
8026e11d5d098d3e2b8134872bff5b40

Sanju

तुम्हे याद भी आती है ?
नही ऐसी बात नही,
बस मैं यूंही कभी कभी कुछ पल छत पर चांद से बातें करते हुए बिताता हूं।
फिर बस वही खयालों में खो जाता हूं
ऐसी बात नही,
मैं तुम्हे याद तो नही करता...
बस कभी कभी बिना शराब के भी तुम्हारी यादों के सहारे जीता हूं...
ऐसी बात तो नही,
मैं तुम्हे याद तो नही करता।

©Sanju #selflove #yari #Love #love❤ #Shayar
8026e11d5d098d3e2b8134872bff5b40

Sanju

कुछ धुंधला धुंधला सा इश्क आज भी तुमसे हमे है जानां
अकेले रात के ख्यालातों में ही नही तुमको संजोया।
मेरे सुबह के अक्स (आइना/परछाई) में भी आज तुम हो ।

©Sanju #मेरी_कलम_से✍️

मेरी_कलम_से✍️ #Thoughts

8026e11d5d098d3e2b8134872bff5b40

Sanju

यह बादल फिर उमड़ाव देंगे एक इश्क के इशारे को लेकर 
एक बेल की नई कोपल फिर लिपटेगी किसी पेड़ से ,

काश कि तुम साथ होते,पेड़ की ओट में ।
 सहसा बिजली चमकती और ईश्वर कैद कर लेता हमे इस झांकी में ।

©Sanju #SunSet #barish #Love #forever
8026e11d5d098d3e2b8134872bff5b40

Sanju

एक दिन हम फिर मिलेंगे जिंदगी के उस कोने में 
लेकिन हम महसूस नहीं करेंगे जो हमने पहली मुलाकात में किया था।
हम देखेंगे एक दूसरे को मुस्कुराते हुए
हालांकि प्यार कम नहीं होगा ,
बस इजहार नहीं होगा ।

©Sanju #कोट्स #Quote 
#udas
8026e11d5d098d3e2b8134872bff5b40

Sanju

तुम लड़की हो,
 तुम्हे दिल तोड़ने का हक है।
हालांकि वो लड़का सह लेगा ,
कोल्ड ड्रिंक से ब्लेंडर प्राइड तक का सफर ।

©Sanju #quoets #Mohhabat #Shayar#shayar_ka_dill #Shayar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile