Nojoto: Largest Storytelling Platform

बारिश आज फिर अचानक हुई ख्याल तुम्हारा ताजा आज फिर

बारिश आज फिर अचानक हुई
ख्याल तुम्हारा ताजा आज फिर से हुआ है।
भीगा तो आज भी मैं जी भर के था
पर आंखें भी भीगी हैं आज इत्मीनान से मेरी
बूंदों से इश्क तो तुम्हीं ने करना सिखाया था
अब इन्हीं बूंदों के साथ जिक्र तुम्हारा होता है।
तुम्हारे बिना नफरत नहीं मुझे इस बारिश से, प्यार है
शहर की इन्हीं बोछारों में हर बूंद बूंद तेरा अहसास है।

#अजेय# #बारिश_बूंद_बूंद_तेरा_अहसास✨🌹❣️ @poetry by heart  चिन्तन  Roy Megha.....♥♥ sabdawali ♣️🐾🐾🐾♣️ शब्दावली  Write_The_Feelings
बारिश आज फिर अचानक हुई
ख्याल तुम्हारा ताजा आज फिर से हुआ है।
भीगा तो आज भी मैं जी भर के था
पर आंखें भी भीगी हैं आज इत्मीनान से मेरी
बूंदों से इश्क तो तुम्हीं ने करना सिखाया था
अब इन्हीं बूंदों के साथ जिक्र तुम्हारा होता है।
तुम्हारे बिना नफरत नहीं मुझे इस बारिश से, प्यार है
शहर की इन्हीं बोछारों में हर बूंद बूंद तेरा अहसास है।

#अजेय# #बारिश_बूंद_बूंद_तेरा_अहसास✨🌹❣️ @poetry by heart  चिन्तन  Roy Megha.....♥♥ sabdawali ♣️🐾🐾🐾♣️ शब्दावली  Write_The_Feelings
nojotouser1220587195

Ajay Shukla

New Creator