एक कोशिश रंग लाई है एक अरसे बाद कही दूर किनारे पर एक उम्मीद नजर आई है फिर से मैंने तिनका तिनका हिम्मत जुटाई है बड़ी मेहनत से एक कश्ती बनाई है अभी इसमें कुछ काम अधूरे है अभी इसके कुछ ही हिस्से मुझे से जुड़े है अभी इससे तेरे रंग में रंगना जारी है अभी इसको तेरा नाम देने को बारी है धीरे धीरे ही सही इसकी हर कमी सुधारी है अब चाहे आए जैसी लहरें तूफान जिद्द मेरी भारी है अब तुमसे से दूर जाने की नही बल्कि इश्क समंदर में उतरने की त्यारी है.... ©Rajender #kashtiourkinara #sailing