जिस दिन मैं तुमसे दूर हो जाऊंगी, उस दिन तुमको मैं बोहोत याद आऊंगी, बात बात पे मेरी याद तुझको आएगी, मेरी बात तेरी आंखों से नीर बन बह जायेगी, हंसता हुआ मेरा चेहरा , तेरे नजर के सामने होगा, जब जब तेरे हाथों मैं फोन होगा। एक स्माइल तेरे चेहरे पे यू आचनक आ जायेगी, जब मेरे हाथों के सप्रश होने का एहसास , तेरे चेहरे पे होगा। उस वक्त तू मुझे बेपनाह याद करेगा। ओर मुझको याद कर , मुस्कुराएगा।। #जिस दिन #यादें #yqdidi #yqquotes #lovequote #ankitaguptapoetry