Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankitagupta1543
  • 653Stories
  • 3Followers
  • 73Love
    6.6KViews

khusi

थोड़ी पागल हूं, थोड़ी जज्बाती हूं, हा हर जगह ही मैं बस थोड़ा पियर चाहती हूं, लोगो को खुश देखना चाहती हूं, बेशक उनकी खुशियों की कीमत मैं कभी अपनी आंसुओ से चुकाती हूं। बस छोटी छोटी खोवाइसो को जीना चाहती हूं, ना शायर हूं, ना ही कोई गालिब हूं, बस दिल में आए जज्बातों को, एक एक वाक्यों को,कर कुछ पंक्तियां कह जाती हूं।

https://youtube.com/@ankitagupta9287

  • Popular
  • Latest
  • Video
920bb9c0fec12b4b10151cef0a7e06ac

khusi

ओर जिंदगी यूंही गुजर जायेगी,
सारे अरमान हमारे दिल में ही दब जाएंगी।
सारी ख्वाईसे ही कही गायब हो जाएंगी,
ओर हम एक हंसी के साथ ,
अपने हर बात को छुपायेंगे।। #रातकाअफ़साना #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
#ankitaguptapoetry
920bb9c0fec12b4b10151cef0a7e06ac

khusi

आखिर क्या कहूं, मैं तुम्हारे बारे में?
जो मेरी  इस दिल की धड़कन हो,
उनके बारे में क्या बताऊं? मैं किसी को!
 मेरे जीवन में जिनके कारण  रंग हो।
उसके रंग की आखिर मैं क्या तारीफ करू?
जो जीने का ही आधार हो, 
उस इंसान के ऊपर मैं आखिर क्या लिखूं? क्या लिखूँ मैं तुम्हारे लिए...
#क्यालिखूँ #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
#ankitaguptapoetry

क्या लिखूँ मैं तुम्हारे लिए... #क्यालिखूँ #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #ankitaguptapoetry

920bb9c0fec12b4b10151cef0a7e06ac

khusi

की मैं खुश रहूं,
तुमसे मैं पहले के जैसे ही बात करू,
आज भी मैं, बस तुझको फिर से माफ करू,
ओर तुमसे मैं फिर से वैसे ही बात करू,
हर बार तुम मेरे दिल को तोड़ो, ओर हर बार सॉरी बोल मुझसे पहले जैसी ही रहने की उम्मीद करो।
मेरा दिल , मेरे जज़्बात तो जैसे कोई खिलौना,
जिसके साथ हर बार ही तुमको खेलना है,
हर बात पीछे बस एक सॉरी बोलना है,
ओर खुद को मेरा प्यार तुमको बनना है।
मेरे आंसू तो सिर्फ पानी है, ओर मेरे जज़्बात तो सिर्फ एक कहानी है।।
बंकी हर बार की तरह इस बार भी तुम जीत गए,
ओर हर बार की तरह मैं इस बार टूट गई।।
बस मेरी तो अब यही जिंदगानी है,
हर बार ही मुझको अपने दिल की देनी कुर्बानी है।। तुम चाहते हो...
#तुमचाहतेहो #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
#ankitaguptafelling

तुम चाहते हो... #तुमचाहतेहो #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #ankitaguptafelling

920bb9c0fec12b4b10151cef0a7e06ac

khusi

फर्क नही पड़ता अब उसे मेरे किसी बात से,
अब उसे एहसास ही नही मेरे किसी जज्बात से,
 खुश हूं या उदास हूं, अब उसे ये दिखता ही नहीं,
दिलो के अंदर का सैलाब अब उस तक पहुंचता ही नहीं,
आंखों की आंसू अब शायद मेरी उनकी नजर में ,
मायने ही नही रखती ।
बोलूं या चुप रहूं ,अब उन्हे कोई फर्क ही नहीं।
रिश्तो का कोई मतलब ही नहीं ,
या मेरी उनकी जिंदगी में कोई अहमियत ही नहीं।
🤔🤔🤔🤔🤔🤔☺️☺️☺️☺️🤔🤔🤔🤔
 #रिश्ते
#रिश्ते_की_अहमियत #Ankita
920bb9c0fec12b4b10151cef0a7e06ac

khusi

जब मैं कहूं कि मै ठीक हूं, 
तो तुम मुझे ठीक मत समझ लेना।
जब मैं कहूं कि मुझे अकेला छोड़ दो,
तो तुम मुझे अकेला मत छोड़ना,
हो सके तो उस वक्त तुम मुझे गले लगा लेना,
 ओर हो सके तो मेरे दिल का हाल,
तुम बिना मेरे बोले ही समझ लेना,
ओ मेरे प्यार तुम  मेरे हंसी  को देख भी,
मेरी हंसी के पीछे का दर्द समझ लेना।
तुम मेरी जिंदगी मैं हर पल मेरा हमदर्द बने रहना ।। मुझे तन्हा न कर जाना...
#तन्हानकरजाना #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
 # Ankita Gupta

मुझे तन्हा न कर जाना... #तन्हानकरजाना #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi # Ankita Gupta

920bb9c0fec12b4b10151cef0a7e06ac

khusi

एक पंछी थी, जो खुले आसमान में।
उड़ रही थी, अपनी पंखों के सहारे।
भरने की कोशिश करती थी, 
खुसियों के रंग जीवन में सब के ढेर सारे।
जी रही थी अपनी जीवन को,
बड़े ही सुकून से,
वो पंछी रोज ऊंची उड़ान भरती थी,
फिर अपने प्यारे घोंसले में लोट आती थी।
सुकून मिलता था उसे उस घोंसले में।
  ओर पंख उसके बड़े मजूबत थे,
लाख ठोकरों के बाद भी, वो पंख हारा नही था,
ऊंची उड़ान भरने से कभी कतराया नही था,
पर एक वक्त के बाद उसका घोंसला ही बदल गया।
उसके पंख को जैसे बड़ियों ने जकड़ सा लिया।
इस बार उसके पंख की ताकत कही खो सी गई,
जीवन में उसकी हर बात बदल सी गई।
उसका नया घोंसला प्यारा तो था,
पर वहा उसके पंख को कोई  सहारा ना था।।
शायद ! इसलिए अब पंख जख्मी हो गए थे।
उसके पंख की ताकत अब शायद !
खत्म हो चुके थे।।
एक पंछी की उड़ान उसके घोंसले के कारण शायद!
बदल से गए थे।।
 
 #एक पंछी
#खुसिया
 #yqdidi #yqquotes #ankitaguptapoetry
920bb9c0fec12b4b10151cef0a7e06ac

khusi

सब मेरे दिल का ही हो,
हर बार ही तो मैं चुप हो जाती हूं,
जो भी मिलता है , मुझको ।
बस उसी में खुश हो जाती हूं।
 फिर भी क्यूं हर बार मैं,
 इतनी टूट सी जाती हूं।
पता नही क्यूं हर बार मैं,
बिना गलती के ही गलत कहलाती हूं।।
😌😌😌😌😌😌 कब चाहा कि ऐसा ही हो...
#कबचाहा #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
#ankitaguptapoetry

कब चाहा कि ऐसा ही हो... #कबचाहा #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #ankitaguptapoetry

920bb9c0fec12b4b10151cef0a7e06ac

khusi

ए जिंदगी,
क्या खता हुई है मुझसे , ए जिंदगी।
बस बता की गलती क्या हुई है, मुझसे।
आखिर ! क्यू तू रुला रही हैं, मुझको।
ए जिंदगी।। एक ख़ूबसूरत #collab Aesthetic Thoughts की ओर से।
#कुछतोकह  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
#Ankita Gupta

एक ख़ूबसूरत #Collab Aesthetic Thoughts की ओर से। #कुछतोकह #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #Ankita Gupta

920bb9c0fec12b4b10151cef0a7e06ac

khusi

 जब हम भी अपने मन के मालिक होंगे,
कोई न हमारा दिल बात बात पर ढुखाएगा।
हा वो दिन भी आएगा,
 जब हर कोई हमारे भी जज्बात को समझ पाएगा।
जब बिना बोले ही , हमारे आंखों के दर्द को वो मेहसूस कर पायेगा।
 हा वो दिन भी आएगा,
जब कोई हमे सच में दिल से अपनाएगा।
वो दिन भी आएगा जब हमारी पहचान उनको हमारी याद दिलाएगा।। वो दिन भी आएगा...
#वोदिनभीआएगा #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
#ankitaguptamusings

वो दिन भी आएगा... #वोदिनभीआएगा #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #ankitaguptamusings

920bb9c0fec12b4b10151cef0a7e06ac

khusi

जिंदगी बोहोत कुछ सीखा जाती है,
एक लड़की और एक लड़के में ,
कई फर्क बता जाती है ।
कहने को कोई अंतर नही इनमें,
मगर दिल से पुंछो तो, सब समझ आता है।
जितना आसान दिखता है, सब उतना होता नही।
यह जिंदगी है, जनाब यहां हर एक चीज नोटिस करना पड़ता है।। नॉटिस किया आपने!
#नॉटिस #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
#ankitaguptapoetry

नॉटिस किया आपने! #नॉटिस #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #ankitaguptapoetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile