आज कल के बच्चे भी गज़ब ढा रहे हैं बेटे होने का फर्ज़ क्या खूब निभा रहे हैं बूढ़े बाप की तबियत क्या ख़राब हुई डॉ से पहले वकील बुला रहे हैं वैसे तो मां बाप को पहचान नहीं रहे हैं दौलत के नाम पर उन्हें अपना बता रहे हैं उन्हें वो दो कौड़ी की दौलत क्या मिल गई उन्हीं मां बाप को सर का बोझ बता रहे हैं आज कल के बच्चे भी......... बूढ़े बाप के फ़ैसले में उन्हें फरेब नज़र आ रहे हैं वो दो कौड़ी की दौलत के लिए पंचायत बुला रहे हैं मां बाप के दवा में थोड़े पैसे क्या खर्च कर दिए फिर उन्हीं मां बाप को अपना कर्जदार बता रहे हैं आज कल के बच्चे भी......... महबूबा को बड़े बड़े होटलों में घुमा रहे हैं उनको खुश रखना अपना फर्ज़ बता रहे हैं बूढ़े मां बाप को दो वक्त की रोटी क्या दे दिए जैसे लगता है कोई एहसान जता रहे हैं आज कल के बच्चे भी........... आज कल के बच्चे भी गज़ब ढा रहे हैं..#iitkavyanjali