Nojoto: Largest Storytelling Platform
tiwarishiv9726
  • 68Stories
  • 137Followers
  • 378Love
    253Views

Tiwari Shiv

instagram profile 1-@mr.awesome_____shiva 2-@Poetry_by_tiwari 3-@Tripathi_____shiva

  • Popular
  • Latest
  • Video
7e02159fe5204412e23c1c56a87d0765

Tiwari Shiv

ना तू आई ना तेरा फोन आया
 फिर इस वक्त दरवाजे पर कौन आया

 अब इस कदर शायरी करना चाहता हूं मैं 
लोग देखें तो कहें देखो जौन आया

 मेरे अपने भी मेरी मौत की ताक में बैठे हैं
 जरा देखें तो जहर लेकर आज कौन आया

मेरे महबूब के बारे में सब कुछ जानने वाले लोग 
मुझसे पूछते हैं कि तुम्हारे साथ आज कौन आया

©Tiwari Shiv
  गज़ल#shayar
#gajal #najm 

#lostinthoughts
7e02159fe5204412e23c1c56a87d0765

Tiwari Shiv

भरोसा टूटता अब जा रहा है 
हमें तुम छोड़ देती क्यों नहीं हो

  हक जताना सिर्फ आता है तुम्हें
 कभी भी प्यार देती क्यों नहीं हो

                   शिव तिवारी #Success time to move on

#Success time to move on

7e02159fe5204412e23c1c56a87d0765

Tiwari Shiv

सच तो है तुम ज़िन्दगी हो प्यार बस आधार है
बिन तुम्हारे मैं जियूं फिर जीना मेरा बेकार है

तुम मिली सब कुछ मिला कुछ भी बाकी ना रहा
अब ना चाहत है कोई अब ना कोई दरकार है

तुम खुदा हो जिंदगी हो तुम मेरी कौम हो 
यह जिंदगी है कौम की इस पर तेरी सरकार है

तुम मोहब्बत की सिला हो तुम से है रोशन जिंदगी
कातिब ए अमानत हो तुम कातिब ही दावेदार है

दर्द की मेरी दवा हो तुम ही मेरी फर्मारवा
तुम प्यार की गहरी नदी हो शिव तो बस मझधार है

7e02159fe5204412e23c1c56a87d0765

Tiwari Shiv

अभी बुरा है मगर ये वक्त गुजर जाएगा
जो मुझे छोड़ के जाएगा बिखर जाएगा

वक्त अच्छा हुआ तो एक कमाल होगा
अपने वादों से, ये शिव भी मुकर जाएगा

गर रहना है खुश तुझे तो उसे आदत ना बना
 अभी तो साथ है वो, एक दिन मगर जाएगा

हंस के देखेगा तुझे और तुझे जलन होगी
तेरा महबूब किसी के साथ अगर जाएगा

तब वो मौत को तलासेगा और बहुत रोएगा
मौत की खबर लेकर जब पैग़ाम-बर जाएगा

उसे कुछ नहीं होगा थोड़ा सा दर्द होगा
वो थोड़े दिन रोएगा फिर बिसर जाएगा वो थोड़े दिन रोएगा फिर बिसर जाएगा

वो थोड़े दिन रोएगा फिर बिसर जाएगा #शायरी

7e02159fe5204412e23c1c56a87d0765

Tiwari Shiv

इतनी दूर से पूछोगे तो भला क्या जानोगे
वो अच्छा है उससे मिले बगैर नहीं जानोगे

उसके बगैर जीना कोई सज़ा हो जैसे
मेरे दोस्त मेरा दर्द ए हाल तुम क्या जानोगे

वो मेरा दर्द, मेरी दवा, मेरा हकीम है
मेरे महबूब के बारे में और क्या जानोगे क्या जानोगे

क्या जानोगे #शायरी

7e02159fe5204412e23c1c56a87d0765

Tiwari Shiv

तुझे क्या हुआ तू मुस्कुराता क्यूं नहीं है
तनहा सफर में, चला जाता क्यूं नहीं है

जिस्म से अब लहू निकलता है तेरे
तू कुछ करने से अब घबराता क्यूं नहीं है

अभी गुस्सा है कोशिश कर वो मान जाएगी
उसे मनाने उसके पास जाता क्यूं नहीं है

विरह का ग़म तुझे कम उसे जादा है
वो चाहती है तो दूर जाता क्यूं नहीं है

बग़ैर उसके पहले तो जहां भाता था
बगैर उसके अब जहां  भाता क्यूं नहीं है

वो मेरा है अगर ये सच है तो फिर
खुदा उस सख्स से मिलाता क्यूं नहीं है

तू प्यार करता है बस जताना सीख
उसे अंदाज़ तेरा रास आता क्यूं नहीं है ख़ुदा उस सख्स से मिलाता क्यूं नहीं है

ख़ुदा उस सख्स से मिलाता क्यूं नहीं है #शायरी

7e02159fe5204412e23c1c56a87d0765

Tiwari Shiv

तोहफा तेरे इश्क का मिल गया तुझे
अजनबी जब सफर में इक मिल गया तुझे

इश्क़ में तू सही वो सही गलत कोई नहीं
ले तेरे करतूत का फल  मिल गया तुझे

उसे बस ये लगा कोई मिल गया तुझे
तू सोचता था फरिश्ता मिल गया तुझे

महरूम तेरे इश्क़ से रखा गया तुझे
तू सोचता था सहारा मिल गया तुझे 

महबूब रूठा है तो मान भी जाएगा
ले जीने का झूठा दिलासा मिल गया तुझे

महबूब के लिए तू जान ना देना शिव
संभालने को तोहफे में धोखा मिल गया तुझे इश्क़ में अपनी जान ना देना..............

इश्क़ में अपनी जान ना देना..............

7e02159fe5204412e23c1c56a87d0765

Tiwari Shiv

तस्कीन ए दिल के लिए सब कुछ किया हमने
अलम में भी मसर्रत का नाटक किया हमने

 हमें खुद के इश्क़ से महरूम रखा उसने
जिसे इश्क़ करने की तालीम दिया हमने

बड़ी ख़ुशी से रहा कुछ दिन किसी घर में
जब ऊब गया तो उसे बेच दिया हमने

ये आदत बहुत खराब है मेरी मुझे पता है
जिससे ऊब गया फिर उसे छोड़ दिया हमने

ऐसी हरकत जब किसी लड़की के साथ की 
सोचता रह गया ये क्या किया हमने किया हमने

जाते जाते उस लड़की ने बस इतना ही कहा 
शिव ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं किया आपने so sorry
7e02159fe5204412e23c1c56a87d0765

Tiwari Shiv

मंज़िल दिखी तो जीने के ख़्वाब आने लगे
ज़िन्दगी क्या है ये सवाल सताने लगे
सुधरे जो हम तो एक कमाल हुआ साहब 
उन सवालों के जवाब ख़ुद ब ख़ुद आने लगे ज़िन्दगी 😀😀

ज़िन्दगी 😀😀

7e02159fe5204412e23c1c56a87d0765

Tiwari Shiv

बेखुदी में हाल क्या है पूछना अच्छा नहीं है
बीते हुए लम्हों को फिर से सोचना अच्छा नहीं है

क्या हुआ सूरज ढला तो चांदनी अब रात होगी
चांदनी हो चांद को फिर देखना अच्छा नहीं है

गर इशारों में बयां हो तो बोलना अच्छा नहीं है
राज को बस राज़ रखो मुंह खोलना अच्छा नहीं है

बारिश तो अच्छी है मगर जब साथ में महबूब हो
तनहा अकेले बारिशों में भीगना अच्छा नहीं है

दर्द अपनों का न समझे आदमी अच्छा नहीं है
हर पुरानी चीज को यूं बेचना अच्छा नहीं है

गर अकेले हो कभी तो देख लो जी भर के सबको
 रिश्ते में हो तो हर किसी को देखना अच्छा नहीं है अच्छा नहीं है#iitkavyanjali

अच्छा नहीं हैiitkavyanjali #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile