रोज इन घनी अंधेरी रातो में यू तो तुम चांदनी बनकर आती हो..!! रोशनी की ललक में मेरे साथ हर रात गुजर लेती हो..!! मैं बैठा रहता हु किसी के इंतजार में तूम आकर मेरी यादों को चुरा ले जाती हो..!! जुगनू ओ के उजालो में क्या तुम मुझसे मिलने आती हो..!! मैं बैठा होता हु, मैं खोया होता हु, मैं जागता हु, मैं राह तेरी ताकता हु, क्या तुम ही मुझे चुपके से सुलाने आती हो..!! मैं अकेला तो नही सोता क्या तुम ही अपने इश्क की चादर को मेरे बिस्तर में ले आते हो..! क्या तुम ही हो जो मेरी इस वीरान सी जिंदगी में मोहब्बत को बिखेरने आते हो। :-बबलू_रामटेके..✍️ #World_Speech_Day #Love #Ishk, #मोहब्बत #NojotoNajm #NojotoShayari #अकेलापन, #विरांनगी, #Nind #निंद राते