#पुरानाकपड़ा इक काशिश सी होती है, इक एहसास सा चुभता है। जब कभी भी पुराना कपड़ा, इस बदन को छूता है। कुछ पुराने पल दिखते हैं, एक दौर गुज़रता है। मन के अंतरंग में, एक मिठास सा घुलता है। जब कभी भी पुराना कपड़ा, इस बदन को छूता है। #poetry #anildwivedi #nojoto