ना हूर की ख्वा़हिश है ना स्वर्ग की अप्सराओ पर मरना है ना चांद की चांदनी चाहिए ना सूरज की रोशनी चाहिए मेरा महबूब ही इतना खूबसूरत है कि मैं उसी पर सिर्फ मरता हूँ, ना करूं एतबार किसी और का ना किसी की चाह अब रही है "साथी"ने ओंढ़ लिया जबसे मान मेरा तब से किसी और कि ना आस रही है, "साथी'तेरे दामन में खुशियां बन कर मैं भर जाऊंगा बनकर श्रृंगार तेरा तुझको हरदम मैं सजाऊंगा, बनकर गालों की लाली होंठो से तेरे मुस्कुराऊंगा सात जन्म का नाता तुझसे" साथी" वादा है हर हाल में उसको मैं निभाऊंगा..!! Dedicating a #testimonial to Naina Singh 🥰 #साथी_का_पहरेदार_पिया #खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ #साथी_जीना_तेरे_संग_मरना_तेरे_संग #साथीतुमनाकभीबदलना #साथी_लगा_तुझे_हरदम_सीने_रखूंगा