आज गुरु पूर्णिमा है। गुरु का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व होता है। गुरु हमें सही मार्ग दिखाता है जब हम किसी भी निर्णय पर नहीं पहुँच पाते हैं तब वो गुरु ही होता है जब हमारा मार्ग दर्शन करता है। लेकिन आज हमारे आस पास मौजूद हमारे अपने ही हमारे गुरु हो गए है। जो वक़्त वक़्त पर ठोकरें देके हमे सिखाते रहते हैं। जिंदगी के असली पाठ तो उन अपनो से ही सीख रहे हैं। गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाओं सहित। #दीपिका #गुरुपूर्णिमा