Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक रोज़ तेरे खेमे में जीत का मंजर भी होगा चलते रहिय

एक रोज़ तेरे खेमे में जीत का मंजर भी होगा
चलते रहिये सहरा के पार समंदर भी होगा
कब तक न सुनी जाएगी आह आसमानों से
सात आसमानों के बाद कहीं पैगम्बर भी होगा
बस किस्सा-ख्याली है कोई एक दुनिया जीत लेगा
अरे कहीं किसी दर पे हारा तो सिकंदर भी होगा
यहाँ वहाँ इसमे उसमे कहां-कहां तलाशता है
ठीक से ढूंढ खुदा कही तेरे अंदर भी होगा
और ये तय नही हर शक़्स खुशी से गले मिले
खबरदार किसी आस्तीन में तो खंजर भी होगा #iitkanpur #kirdaar #kavyanjli
#shayri #kanpur #kirdaar
एक रोज़ तेरे खेमे में जीत का मंजर भी होगा
चलते रहिये सहरा के पार समंदर भी होगा
कब तक न सुनी जाएगी आह आसमानों से
सात आसमानों के बाद कहीं पैगम्बर भी होगा
बस किस्सा-ख्याली है कोई एक दुनिया जीत लेगा
अरे कहीं किसी दर पे हारा तो सिकंदर भी होगा
यहाँ वहाँ इसमे उसमे कहां-कहां तलाशता है
ठीक से ढूंढ खुदा कही तेरे अंदर भी होगा
और ये तय नही हर शक़्स खुशी से गले मिले
खबरदार किसी आस्तीन में तो खंजर भी होगा #iitkanpur #kirdaar #kavyanjli
#shayri #kanpur #kirdaar