Nojoto: Largest Storytelling Platform
arpitsrivastavas1505
  • 6Stories
  • 21Followers
  • 28Love
    49Views

Arpit Srivastava(Saahil)

  • Popular
  • Latest
  • Video
adfc61387fdc6fd1259f7542891f21c1

Arpit Srivastava(Saahil)

लौट के फिर आ खड़े हुए है वहीं
जहाँ से हम थे चले कभी
अब न सफर का साथ रहा
न हमसफर ही साथ रहा
लोग और भी मौजूद थे कारवां में मेरे
पर जाने क्यू हर शक़्स मुझसे बाज़ रहा
वो चाहता मुझे तो आवाज़ लगाता
गर ढूंढता मुझे तो परवाज़ लगाता
शायद तय कर ली हैं उसने नयी मंज़िले
याके मिल गये है उसे नये काफ़िले
उसकी मुहब्बत में एक अलग सी नफरत है
शायद ये इस नए दौर की मुहब्बत है
छोड़ गये थे हम जिन शहरों को
भुला आये थे हम उन गलियों को
लौट के फिर आ खड़े हुए है वहीं
जहाँ से हम चले गए थे कभी

©Arpit Srivastava(Saahil) #taqleef #humsafar 

#darkness
adfc61387fdc6fd1259f7542891f21c1

Arpit Srivastava(Saahil)

जब उसे जाते हुए देखा 
दुःख हुआ,दर्द हुआ,बेहद हुआ
फिर गम-ए-जान का नया आयाम देखा
जब एक बार भी उसने मुड़के न देखा
सोचता हूं मैं भी अपने हाल पर थोड़ा रो लुं
कई रात उसके तस्सवुर में जगा,अब थोड़ा सो लूं
बहुत घन घोर था उस रोज़ कुहासा क्या करते
बिखरे हुए अश्क़ों का तमाशा क्या करते
कब तक रहूं चुप ये हाल किसी को तो सुनाना पड़ेगा
लगता है फिर एक बार मयखाने जाना पड़ेगा

©Arpit Srivastava(Saahil) #Rose #nothing
adfc61387fdc6fd1259f7542891f21c1

Arpit Srivastava(Saahil)

हमें छोड़कर जाने वाले 
याद रखना के हम बहुत याद आएंगे,
तेरे सवेरों में, तेरी रातों में
तेरे जेहन में, तेरी बातों में,
रहता हूं मैं बद-बस्त सब जगह
कुछ बचा हुआ, कुछ ढंका हुआ
तुम तलाशोगे हमें हर जगह,
मगर हम छिपे रह जाएंगे
हमें तोड़कर जाने वाले 
याद रखना के हम बहुत याद आएंगे,
तेरी हंसी में, तेरे अश्क़ में
तेरी चाह में, तेरे इश्क़ में
छोड़ जाएंगे अपनी कुछ निशानी
तेरे हर जिगर-ए-जज्बात में
मना न पाओगे तुम कभी
हम कुछ ऐसे रूठ जाएंगे
हमसे मुँह मोड़कर जाने वाले
याद रखना के हम बहुत याद आएंगे

©Arpit Srivastava(Saahil) #Nofear
adfc61387fdc6fd1259f7542891f21c1

Arpit Srivastava(Saahil)

#tamahbeen

#BeatMusic
adfc61387fdc6fd1259f7542891f21c1

Arpit Srivastava(Saahil)

एक रोज़ तेरे खेमे में जीत का मंजर भी होगा
चलते रहिये सहरा के पार समंदर भी होगा
कब तक न सुनी जाएगी आह आसमानों से
सात आसमानों के बाद कहीं पैगम्बर भी होगा
बस किस्सा-ख्याली है कोई एक दुनिया जीत लेगा
अरे कहीं किसी दर पे हारा तो सिकंदर भी होगा
यहाँ वहाँ इसमे उसमे कहां-कहां तलाशता है
ठीक से ढूंढ खुदा कही तेरे अंदर भी होगा
और ये तय नही हर शक़्स खुशी से गले मिले
खबरदार किसी आस्तीन में तो खंजर भी होगा #iitkanpur #kirdaar #kavyanjli
#shayri #kanpur #kirdaar
adfc61387fdc6fd1259f7542891f21c1

Arpit Srivastava(Saahil)

उसी का जिक्र मेरी हर रुबाई में रहा
जो शख्स न कभी मेरी रसाई में रहा
सरेआम न पूछो तबियत दीवाने की 
गर्मियों भर तो मैं पागल रजाई में रहा
क्या कहते हक़ीम को हाल-ऐ-बीमार
वो असर भी कहां किसी दवाई में रहा
कोई लिखके कोई कहके दर्द सुनाता है
एक मैं ही ना कभी गम नुमाई में रहा #ghazal

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile