एक रोज़ तेरे खेमे में जीत का मंजर भी होगा चलते रहिये सहरा के पार समंदर भी होगा कब तक न सुनी जाएगी आह आसमानों से सात आसमानों के बाद कहीं पैगम्बर भी होगा बस किस्सा-ख्याली है कोई एक दुनिया जीत लेगा अरे कहीं किसी दर पे हारा तो सिकंदर भी होगा यहाँ वहाँ इसमे उसमे कहां-कहां तलाशता है ठीक से ढूंढ खुदा कही तेरे अंदर भी होगा और ये तय नही हर शक़्स खुशी से गले मिले खबरदार किसी आस्तीन में तो खंजर भी होगा #iitkanpur #kirdaar #kavyanjli #shayri #kanpur #kirdaar