Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू चांद की तरह दूर है मुझसे ऐ चांद मेरे आज तेरी य

तू 
चांद
की तरह
दूर है मुझसे
ऐ चांद मेरे आज
तेरी याद बहुत आए
देखूं चांद को आसमां में
तो तेरा ही चेहरा नज़र आए
तेरा मुस्कुराता वो मासूम चेहरा मुझे पल-पल याद आता है
चांद की कसम ये दिल तुझे बेइंतहा मोहब्बत करता है
दूर है तू मुझसे पर एहसास तेरा हर पल रहता है
तेरी यादों का दिया दिल में जलता रहता है
तेरी ही बातें करता हूं अक्सर चांद से
अपनी मोहब्बत के किस्से सुनाता रहता हूं
ऐ मेरे चांद तेरी याद में रात भर जागता रहता हूं
सितारों को भी अपनी महफिल में शामिल कर लेता हूं
पर तुम्हारे बिना तो अधूरी है इस महफिल की हर एक बात
तुम से ही जुड़े हैं मेरे जज़्बात
मेरा ख्वाब मेरी जिंदगी है
मेरा गीत मेरा संगीत
मेरी हर बंदगी है
मेरा सब कुछ 
तो मेरा 
चांद 
है

©Mili Saha
  #NightPath 
#shapepoem 
#nojotohindi 
#Hindi