☸एहसास☸ "कहते हैं ना कभी-कभी हम वो महसूस नहीं कर पाते हैं, जो हमारे दिल को महसूस हो जाता है।" "इसका एहसास हमें तब होता है,जब हम या तो खो देते हैं या दूर हो जाते हैं।" ☸☸☸☸☸ के मैं जब करीब रहा उनके,दीदार हो ना हो, पास होने का एहसास हीं काफी रहा। ज्यों मैं दूर हुआ उनके,दीदार को चाहत बढने लगी। आज इक पल को नजरें मिली उनसे, ऐसा लगा मानो ये पल यूं हीं थमीं सी रहे। नजरें झुकी जैसै हीं उनकी,मेरे सारे ख्वाब टूट के बिखर से गये। उन्हें इक नजर देखने को कितनें हीं करीब जाने की कोशिश करता रहा, ना जाने कितने हीं बहाने ढूंढता रहा, वो उतने हीं दूर मुझसे होते चले गये। ऐ खुदा कुछ तो कर, कुछ तो बोल, तू जा किसी बहाने उन्हें पैगाम दे आ मेरे प्यार की, क्या गुस्ताखी है मेरी, जो उन्हें खबर तक नहीं मेरे प्यार की। ऐ खुदा तू मुझे बता अब और कितने इम्तेहां लेगा मेरे प्यार की। 💗💗💗💗💗 ©Saurav Kumar #humantouch #ehsaas #ehsaasdilsedilkibaat #DilKaSukoon #pyarkaehsaas #write #Storylover #followforfollowback #coment #coment_follow_and_share 💗💗💗💗💗