हर टूटे हुए शख्स में अपना परतव देखती हूँ, रब से फ़रियाद में उन्हें सुकून-ए-रूह भेजती हूँ। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "परतव" "partav" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है प्रतिबिम्ब, अक़्स एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है reflections, beam, light, splendour. अब तक आप अपनी रचनाओं में प्रतिबिम्ब शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द कुलाह का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- सादगी का परतव है मेरा हर लब-ओ-लहजा आप कैसे कहते हैं ये ग़ज़ल सियासी है