"साथी" चंद पल की यह दूरियां अब वर्षों की लगती है लौट आओ अब तो तन्हाई मुझको रोज़ डसती है यह गुज़र रही राते जो हर रोज़ ताना नया मारती है हूँ क्यूं गुमसुम सा आजकल सवाल हर रोज करती है लौट आओ "साथी" अब देर तनिक ना करना तुम तड़प रहा है "समर्थ"यह तेरा "नैना" अब तनिक भी देर ना करना..!!— % & #साथी_का_पहरेदार_पिया #खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ #साथी_का_प्यार #साथी_अब_देर_ना_करो_लौट_आओ #साथी_जीना_तेरे_संग_मरना_तेरे_संग #साथी_के_नजरों_की_बदमाशियां #साथी_का_प्यार_भरा_एहसास