Nojoto: Largest Storytelling Platform

"कबीर" जब मैं था तब हरी नहीं, अब हरी है मैं नाही

"कबीर"

जब मैं था तब हरी नहीं, अब हरी है मैं नाही ।

सब अँधियारा मिट गया, दीपक देखा माही ।


भावार्थ: कबीर दास जी कहते हैं कि जब मेरे अंदर अहंकारमैं था, तब मेरे ह्रदय में हरीईश्वर का वास नहीं था। और अब मेरे ह्रदय में हरीईश्वर का वास है तो मैंअहंकार नहीं है। जब से मैंने गुरु रूपी दीपक को पाया है तब से मेरे अंदर का अंधकार खत्म हो गया है।











.

©@thewriterVDS
  #कबीर #जब #मैं #था #तब #हरी #नहीं #अब #है 
#intezaar