"मुझे मंज़ूर था" मुझे मंज़ूर था तेरा अलग होना तब तक जब तक तेरी जुड़ने का आस था मुझे मंजूर था तेरा झगड़ना तब तक जब तक तू मुझसे नाराज़ था मुझे मंज़ूर था तुझ पर जान हार जाना तब तक जब तक ये दिल तेरे नाम था मुझे मंज़ूर था तेरा दूर होना तब तक जब तक तू मेरे पास था बहुत प्यार किया हैं तुझसे इस मासूम दिल नें कभी दिखा नहीं पाया बोलना लाख चाहा जुबां ने मगर होठो से मैं कुछ कभी बोल न पाया | Respect men..🌺my all time favorite "KK"🌺🙇♂️ #हर_हर_महादेव // आप सभी का जीवन मंगलमय हो //💐💐 ============================================= दिल इबादत कर रहा है, धड़कने मेरी सुन तुझको मैं कर लूँ हासिल