Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये दर्द तो आना जाना है, रख हाथ दिल पर, एक लम्बी गह

ये दर्द तो आना जाना है,
रख हाथ दिल पर,
एक लम्बी गहरी सांस ले,
चल उम्मीदों को मशाल थामे,
देख फिर जीवन का हर रंग,
और महसूस कर क्या नशा छा रहा है,
छोड़ इस ग़म के गालियारों में क्या रखा है,
दम तोड़ती सांसे,
दर्द में नम होती आँखे,
और याद आती ज़माने की जिल्लतें,
दर्द से रिश्ता ना रख,
आखिर दर्द में रखा ही क्या है |"

©Sonam kuril
  #दर्द_से_रिश्ता_ना_रख