Nojoto: Largest Storytelling Platform

मतलब के रिश्ते हैं मतलब की यारी बड़ी जालिम होती है

मतलब के रिश्ते हैं
मतलब की यारी
बड़ी जालिम होती है दुनियादारी
जब यारी में भी दुनियादारी शामिल कर ली जाती है
तो ना वो यारी रहती है ना ही दुनियादारी
हर पल मन मस्तिष्क को
परेशान ओर तंग करने वाली बीमारी बन जाती है
ऐसी बीमारी जो ना छूटती है ना ही टूटती है
ओर ये बीमारी उसको लगती है जो 
साफ होता है, ईमानदार होता है
जो परवाह करता है, सही मायनों में जो यार होता है,,
वफादार होता है,, और इसका पता उसे तब लगता है
जब वो अपने यार को दुनियादारी करते हुए भांप जाता है
उसकी चालाकियां समझ जाता है
उसके फरेबों, धोखों, जूठ, बेईमानियों, 
आदि से रूबरू होते हुए भी खामोश रहता है,,....

©Rakesh frnds4ever
  #Yaari 
#मतलब  के रिश्ते हैं
मतलब की #यारी 
बड़ी जालिम होती है #दुनियादारी 
जब यारी में भी दुनियादारी शामिल कर ली जाती है
तो ना वो यारी रहती है ना ही दुनियादारी
हर #पल मन मस्तिष्क को
परेशान ओर तंग करने वाली #बीमारी  बन जाती है

#Yaari #मतलब के रिश्ते हैं मतलब की #यारी बड़ी जालिम होती है #दुनियादारी जब यारी में भी दुनियादारी शामिल कर ली जाती है तो ना वो यारी रहती है ना ही दुनियादारी हर #पल मन मस्तिष्क को परेशान ओर तंग करने वाली #बीमारी बन जाती है #समाज #परवाह #चालाकियां #धोखों #rakeshfrnds4ever

106 Views