Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखा है कई बार बिखरे पन्नो को अपनी हकीकत तक बयां न

देखा है कई बार बिखरे पन्नो को
अपनी हकीकत तक बयां नहीं कर पाते,
चुप चाप रद्दी हो जाते है ,.....
ख़ुद पर लिखे अहसास को,
जवां नहीं करे पाते !

इतनी हिम्मत भी नहीं उनमे की
पलट दे इस संसार की रिवायत को 
बना लेते है अच्छे बुरे कर्मो का नक्शा,
और खुद के लिए 
कोई रास्ता नहीं बना पाते ।

फिर भी इस जमीं पर 
कहानी है हर शक्स की इन पन्नो पर,
ये बना देते है इतिहास शब्दों को,
और खुद पर लिखा इतिहास 
कभी नहीं मिटा पाते ।

देखा है कई बार बिखरे पन्नो को
अपनी हकीकत तक बयां नहीं कर पाते।
तनहा शायर हूँ यश











,

©Tanha Shayar hu Yash
  #seashore #tanhashayarhu #tanhapoerty #tanhakavita #tanhashayri #hindi_poetry #hindi_shayari