#OpenPoetry हांथ मै लिए चाई की केतली दौड़ा करते थे वो ट्रेनों में, बचपन से ही थे देशहित के भाव उनके मन में, देशहित के भावों को ही लेकर पहुंच गए वो संघ में, संघ की बदौलत मुख्यमंत्री बन गए गुजरात में। हौसला बुलंद कर वो गुजरात का भ्रष्टाचार मिटाने लगे, हा हुए थे उस वक़्त कई हमले गुजरात मै वो हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देने लगे, बस यूंही बनकर तीन बार गुजरात का मुख्मंत्री भ्रष्टाचारियों को शेर की दहाड़ सुनाने लगे, बस फिर तो वो अमित शाह जैसे बुलंद नेता के साथ मिलकर गुजरात को जन्नत बनाने लगे। इनके इसी होंसलो और देशप्रेम देख 2014 में ये प्रधानमंत्री पद पर चुने गए, इसी खुशी से पूरे देश में नमो नमो के स्वर गूंजे गए, स्वछता अभियान शुरू कर मोदी जी देश की गन्दगी मिटाते गए, नोटबंदी चलाकर देश का काला धन ख़त्म करते गए। उरी में आतंकी हमले पर सर्जिकल स्ट्राइक करवा दिया, पुलवामा में हुए हमले पर एयर स्ट्राइक करवा दिया, अरे इन्होंने तो कई देश - विदेश में मित्रता कर अपने देश को सर्वश्रेष्ठ बतला दिया, इन्हीं कारणों से जनता ने 2019 में मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बना दिया। #OpenPoetry #Nojoto #प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ,,,