Nojoto: Largest Storytelling Platform
priteshvyas3382
  • 54Stories
  • 250Followers
  • 503Love
    49Views

Pritesh Vyas

MBBS STUDENT

  • Popular
  • Latest
  • Video
706ec2457b2750520171c76838ef5560

Pritesh Vyas

किसने कहा कोई वजूद नही है तुम्हारा
हर आफत में उसे तुम ही तो याद आते हों।

©Pritesh Vyas #shayri #twoliner #Reality #hakikat #nojota
706ec2457b2750520171c76838ef5560

Pritesh Vyas

सबर करो वो तुमसे जरूर बात करेगा
फिलहाल उसे कोई परेशानी नही है।

©Pritesh Vyas #shayri #Quote #Deep #Gulzar
706ec2457b2750520171c76838ef5560

Pritesh Vyas

जितना कमजोर तुम समझते हो उतना कमजोर मैं हूं नहीं

भले ही बल कम हो पर अक्ल का मारा मैं हूं नहीं।



_PRITESH VYAS (PANDIT) #feather #Life #yourquot #nojotoapp #Motivational #HindiQuote
706ec2457b2750520171c76838ef5560

Pritesh Vyas

वो कहते थे कि हम तुम्हारे साथ हमेशा चांद की चांदनी बनकर रहेंगे

कमबख्त चांदनी तो दूर वो तो एक तारे कि चमक तक ना बन सके।


- PRITESH VYAS (PANDIT) #hearts #Love #Hindi #shayri #pyaar #broken💔 #Nojoto
706ec2457b2750520171c76838ef5560

Pritesh Vyas

डंडे तो खूब बरसाते हो तुम जानवरो पर,

अब पटाखे भी फोड़ना चालू कर दिए,

वो कोई मामूली हथिनी नहीं एक गर्भवती थी

तुमने तो अपने हाथो अपने लिए नरक के दरवाजे खोल लिए।



- PRITESH VYAS (PANDIT) #animalwelfare #saveanimals #Nojoto
706ec2457b2750520171c76838ef5560

Pritesh Vyas

फूलो सी खूबसूरत चांद सी मनमोहक बहन हो तुम,

हर पल चमकती बेशकीमती कोहिनूर की चमक हो तुम।


मेरे इस गम के सागर में वो सुख का किनारा हो तुम,

मेरी सोई हुई उम्मीदों में एक नई उम्मीद का सहारा हो तुम।


मेरी हर गलतियों को मुस्कुराकर नकार देती हो तुम,

मेरे आंसुओ को पल भर में हंसी में बदल देती हो तुम।


मेरे मन की बाते बिन कहे समझ जाती हो तुम,

मुझे अपनी बातो से ही कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ा देती हो तुम।


 अब तो तारीफ के शब्द भी कम पड़ जाते है बहन तुम्हारे लिए

बस इतना ही कहूंगा कि मेरी इस दलदल सी जिंदगी में वो खिलता कमल हो तुम।

-PRITESH VYAS (PANDIT) #sis
706ec2457b2750520171c76838ef5560

Pritesh Vyas

आओ कराए अवगत भगवान परशुराम से आपको



मध्य प्रदेश के इंदौर की जनपाव श्रृंखला में जन्म हुए,
जिनके पिता ब्राह्मण जमदग्नि माता क्षत्रिय रेणुका हुए
अरे सदैव महाकाल की पूजा करने वाले..... भगवन तो
परम परमेश्वर भगवान जगदीश के छठवें अवतार हुए।



 सर्वदा आश्रम में रखते उनके पिता एक कामधेनु गौ,
मनचाहा भोजन प्रदान करती वो उनकी  चमत्कारी गौ,
अरे कार्तवरिया अर्जुन राजा ले गया उनकी गौ.......फिर तो
उठा फरसा , धनुष बाण भगवन परास्त कर ले आए आश्रम में अपनी गौ।


खुद का अपमान कार्तवरिया अर्जुन  से सहा नहीं गया,
भगवन  की अनुपस्थिति में राजा आश्रम में हमला करने पहुंच गया,
अरे फिर तो भगवन के पिता की हत्या कर राजा  अत्यंत प्रसन्न हुआ..तभी से
भगवन परशुराम ने 21 बार हर क्षत्रियों का प्रथ्वी से अस्तित्व  मिटाया।


शिव धनुष तोड़ श्री राम की भगवन परशुराम से मुलाकात हुई,
क्रोध देख भगवन परशुराम का राज सभा में हलचल सी मच गई,
अरे वाक् युद्ध करते हुए श्री राम में उन्हें भगवन जगदीश के दर्शन हुए..बस
तब तो हाथ जोड़ हर क्षत्रियों को क्षमा दान करने की उन्होंने सौगंध है खाई।



अरे ऐसे अति बलवाना , परम परमेश्वर भगवान जगदीश के अवतारी भगवन परशुराम की  मैं सदैव चरण वंदना करता हूं।

 जय परशुराम
 -PRITESH VYAS (PANDIT) #God
706ec2457b2750520171c76838ef5560

Pritesh Vyas

अरे यूं मुख मोड़के क्यूं जाने लगी तनिक ठहर तो जा,

अभी तो घायल हुआ ये दिल इसे संभलने लायक तो बना जा।



                     -PRITESH VYAS (PANDIT) #heartbreak💔 #quotes

heartbreak💔 #Quotes #thought

706ec2457b2750520171c76838ef5560

Pritesh Vyas

मेरी आन , बान , शान , मान - सम्मान है पिता,

उंगली पकड़ चलना सिखाने वाले पहले गुरु है पिता,

गमो के सागर में रह हमें सुख चैन के सागर में रखते है

अरे ऐसे साक्षात्  परम परमेश्वर त्रिदेव है पिता।




                   -PRITESH VYAS (PANDIT) #Father
706ec2457b2750520171c76838ef5560

Pritesh Vyas

किसी ने पूछा कि तुम क्या उसे चमकता चांद, टिमटिमाते सितारे दे सकते हो,

अरे हमने भी कह दिया कि उसके लिए चांद ,सितारे नहीं मेरा धड़कता दिल ही काफी है।



                 -PRITESH VYAS (PANDIT) #Love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile