Find the Best लाएगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलाएगी के गाने, लाएगी डाउनलोड कैसे करें, लाएगी डाउनलोड करें, लाएगी गाना, लाएगी ऐप डाउनलोड,
Deepak Vishal
कल फिर बरसात आएगी कुछ खुशियां तो कुछ आंसू भी लाएगी।। एक तरफ खुशियों की चमक होगी दूरी तरफ दर्द की दास्तान होगी।। कुछ बाढ़ तो कुछ प्यार भी लाएगी कल फिर बरसात आएगी।। कहीं गलियों में कीचड़ पड़े होंगे। कहीं बड़ी समस्याएं खड़े होंगे।। सरकार के खोखले वादे होंगे। कुछ कम तो कुछ ज्यादे होंगे।। कुछ बनते तो कुछ टूटते इरादे होंगे।। मौत पर मुवावजा का ऐलान होगा।। फसलों का डूबने के मलाल होगा। हवाई सर्वेक्षण होते रहेंगे। नन्हीं नन्हीं आंखें रोते रहेंगे।। दहसत का ये दौर कब जाएगी? कल फिर बरसात आएगी।। मच्छरों के झुंड मंडराते रहेंगे। जुगनु भी चमचमाते रहेंगे।। गांव में सड़ी पुवाल होगी। शहरों की बुरी हाल होगी।। कुछ घरों में पानी घुस होगा। हर बार का यही किस्सा होगा। न भूलने वाला वो यादें राह जाएगी। कल फिर बरसात आएगी।। कल फिर बरसात आएगी Divya Joshi Shalu Kumari Haimi Kumari Jagatpal Choudhary Lipika Jain
कल फिर बरसात आएगी Divya Joshi Shalu Kumari Haimi Kumari Jagatpal Choudhary Lipika Jain
read moreSrishti Rana
किसे पता जिंदगी कब किया रंग दिखाएगी न जाने कब किस मोड पर कोनसी मेहनत रंग लाएगी किया पता कब आपको किसकी याद रू लाएगी सँसे ही तो है किया पता कब थम जाएंगी रिश्तों की डोर बारिक है इसे समाल कर रखो न जाने कौन सी डोर कब छूट जाएगी चार दिन की जिंदगी है न जाने कब रूठ जाएंगी सँसे ही तो है एक दिन छूट जाएंगी.... sanse...
sanse...
read moreKanika Garg
🍃ज़िंदगी आयेगी और चली भी जाएगी । कुछ खुशियां लाएगी तो कुछ गम भी ले जाएगी।। हार ना मानना कभी जिंदगी में क्योंकि जीतना भी जिंदगी ही सिखाएगी ।। सपने यह संजो जाएगी, और पूरा करने की लालसा मन में ही छोड़ जाएगी।। परेशानी तो जिंदगी हर मोड़ पर दिखाएगी, लेकिन उन्हें भूल जाने के रास्ते भी दिखा जाएगी।। जिंदगी कुछ ने ऐसे देखी, कि उन पर सफेद चादर चढ़ गई। लकड़ी बहुत थी अपने पास, लेकिन उन्हें फूकने में लग गई।। दर-दर की ठोकरे इंसान हर मोड़ पर खा रहा, लेकिन ज़रा सी मेहनत करने से घबरा रहा।। जिंदगी जीना है तो खुशियां बनाना सीखो , गम भी आए तो उसे भूलाना सीखो । अरे परेशानियां तो शेर के पास हमसे ज्यादा है , लेकिन जंगल का राजा भी वहीं कहलाता है ।। मेहनत जिंदगी में कभी कम नहीं हो पाएगी , हर मोड़ पर जिंदगी मेहनत का नाम तुम्हें दिखाएगी ।। सफलता अगर पानी है जिंदगी में तो खुशी-खुशी पाना , क्योंकि कब यह जिंदगी तुम्हारे साथ खेल जाएगी, तुम्हें पता भी नहीं लगने दे पाएगी।। जिंदगी देखो ऐसे जल हो जैसे, छल से टपक कर कब खत्म हो जाएगी , वापस पाने के लिए तरसा जाएगी। हिम्मत कभी नहीं हारना जिंदगी में , क्योंकि जिंदगी जीने का सलीका भी यही सिखा जाएगी ।। रूठना नहीं कभी अपनी जिंदगी से क्योंकि खुशियां भी यही लाएगी , जिंदगी आएगी और चली जाएगी, कुछ खुशियां लाएगी तो कुछ गम भी ले जाएगी।।🍃 - कनिका गर्ग #Zindagi #firstpoem _kanikaGarg😊
#Zindagi #firstpoem _kanikaGarg😊
read moreAkhiShayar
ये दिवाली सच में उजाला लाएगी क्या, बेरोजगरों को रोजगार दिलायेगी क्या, भूखों को खाना खिलाएगी क्या, यूँ तो हर तरफ रौशनी ही रौशनी हैं, अंधेरों के आँखों में उजाले लाएगी क्या?? दिवाली #change #akhi_shayar #akhi #shayar #love #अखि #शायर #अखि_शायर
Vivek(Vibhu)
आज एक इत्तेफाक मेरे साथ हुवा, दरवाजा खोला तो वो सामने मिला। नजरें मिली,पर दिल घबराया, मन झकझोरा,फिर इशारे में बताया ।। माना कि हममें अभी थोड़ी दूरियां हैं, पता नहीं,ये कैसी मजबूरियाँ है। समझते हैं दोनों एक दूसरे के अहसास को, पर कहते नहीं कोई अपनी अपनी बात को।। पता नही ये जिंदगी अब क्या रंग लाएगी मुझे उससे दूर करेगी या फिर उसे मेरे पास लाएगी। "पर इतना तो है" उसके शिवा न कोई है और न ही कोई आएगी।। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 अहसास
अहसास
read moreMuskan Saxena
रंगीन से पन्नों पर गर, मैं नाम तेरा लिख दूँ, वादा कर बंद आंखों से भी पढ़ लेगी उसको तू। ख्वाबों के रस्ते पर जो मैं तेरी राह तकूं, वादा कर रोज़ मुझे मिलने फिर आ जाएगी तू। वादा कर मेरे सीने में वो धड़कन तेरी होगी, वादा कर मेरे दिल में हर पल हलचल तेरी होगी। जो रातें मेरीं होंगी ,तो सुबह तू लाएगी जो आँखें मैं खोलू तो उनमें तू दिख जाएगी! जब भी मैं कदम बढ़ाऊं, साये सी संग आएगी, जो भटकू गर खो जाऊं,तो ढूंढ मुझे लाएगी! और वादा है ये मेरा, इस दिल में बस तू होगी, मरते दम तक इन सांसों में तेरी ही खुशबू होगी! होगा अपना ये प्यार अलग,दुनिया की दुनियादारी से, हम होंगे उन दो फूलों से, जो पनपे बंजर क्यारी से! हम होंगे उन दो फूलों से, जो पनपे बंजर क्यारी से!.. #NojotoLucknow #Poetry #Hindipoetry #Nojoto #Flavouredink #Lovequotes #MuskanSaxenaMereAlfaaz
Lucknow #Poetry #hindipoetry #Nojoto #FlavouredInk #lovequotes #MuskanSaxenaMereAlfaaz
read moreराघवेन्द्र राज
दुआ जो दिल से निकाली जाएगी, झोली भरकर खुशियां लाएगी। दिल से जो आह निकाली जाएगी, आँखों में अश्कों का सैलाब लाएगी। #Raj दुआ जो दिल से निकाली जाएगी, झोली भरकर खुशियां लाएगी। दिल से जो आह निकाली जाएगी, आँखों में अश्कों का सैलाब लाएगी। #Raj
दुआ जो दिल से निकाली जाएगी, झोली भरकर खुशियां लाएगी। दिल से जो आह निकाली जाएगी, आँखों में अश्कों का सैलाब लाएगी। #Raj
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited