Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सीन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सीन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशायरी सेक्स वीडियो की सीन दिखाइए, हिंदी शायरी संभोग करते हुए सीन दिखाइए वीडियो में, मेरे को साफ नंगी सीन शायरी, फिल्मों के कॉमेडी सीन, कानपुर के सीन,

  • 8 Followers
  • 36 Stories

Zohaib Amber (عمبر امروہوی)

तन्हा

#लोग_क्या_कहेंगे_? #f4f #Like #Cmnt #share #इश्क है तो कह दो #ताकि बाद में #अफसोस ना हो #इश्क #दोनों को था और किसी ने #जताया भी नहीं और यू #सीन करके बार-बार #मैसेज चली जाती हो #अच्छा नहीं लगता मुझे फिर मैं चला #जाऊंगा तो यह मत #कहना कि चले भी गए और #बताया भी नहीं

read more
इश्क है , तो कह दो  ...

ताकि बाद में अफसोस ना हो "कि"..
इश्क दोनों को था और किसी ने जताया भी नहीं 

और यू सीन करके , मेरे मैसेज बार -बार

 बिना जवाब दिए तुम्हारा चले जाना..मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता

 गर कभी मैं चला जाऊंगा तो वापसी मुश्किल है फिर ...यह मत कहना,
 कि चले भी गए और बताया भी नहीं !! #लोग_क्या_कहेंगे_? #f4f #like #cmnt #share
#इश्क है तो कह दो #ताकि बाद में #अफसोस ना हो
#इश्क #दोनों को था और किसी ने #जताया भी नहीं और यू #सीन करके बार-बार #मैसेज चली जाती हो #अच्छा नहीं लगता मुझे फिर मैं चला #जाऊंगा तो यह मत #कहना कि चले भी गए और #बताया भी नहीं

Shikha Pari

Parmjit Kaur Nilam Kumari Ridhima Rai Mamta Kumari Brajesh Kumar

read more
मेरी एक पुरानी डायरी में अभी भी बसी है एक तस्वीर तुम्हारी, सिर्फ एक ,पुराना मोबाइल तो कब का बदल दिया, मेमोरी कार्ड दो बार फॉरमेट भी किया कि दिमाग की तरह तुम उसपर भी न छा जाओ कहीं।हर  सोशल मीडिया साइट से तुम्हें उसी दिन हटा दिया था जिस दिन शादी तय हुई, डर था कहीं पति को भनक लग जाये।हाँ मैं डरने लगी हूँ बहुत सच मैं डरने लगी हूँ जितना मैं तुमसे प्यार करते समय निडर बन गई थी उतना ही अब डरती हूँ। 
जब तुमने पुराने नम्बर पे फ़ोन किया विश्वास नहीं हुआ लगा अब भी तुम मुझे याद करते हो,मैंने तो सिर्फ तुम्हें डायरी के पन्ने में जगह दी है, वो भी उस डायरी को एक पुराने डब्बे में दबा दिया है जहाँ वो कूड़ा जैसा दिखाई पड़ता ।तुम्हारी मेरी साथ कि हर तस्वीर माँ के घर छोड़ आई हूँ ,वहाँ उन्हें कोई नहीं देखेगा।
तुम्हें याद है मुझे लाल चूड़ियाँ बहुत पसंद है, तुमने वादा किया था शादी के बाद मुझे लाल चूड़ियाँ हर जन्मदिन पर तोहफ़ा दिया करोगे, सिंदूर भी लगाती हूँ अब चौड़ा जैसे तुमने छुपकर मेरी मांग भरी थी उस मंदिर में, मैंने घर जाकर पोछ दिया था, तीन चार बार आईना देखा बार बार देखा कहीं वो रंग न दिख जाए किसी को।

व्हाट्सएप के पुराने मैसेज कई बार लगातार पढ़ते थे तुम्हारे, लास्ट सीन चेक करते थे, सोचती थी कभी भी जब लास्ट सीन अलग हुआ तो लड़ जाऊँगी, आज तुम्हें ब्लॉक लिस्ट में किया।तुम्हें पता है फेसबुक पे तुम्हारी प्रोफाइल आज भी रोज़ चेक करती हूँ ,सोचती हूँ देखूं तो कितना बदले हो तुम?
क्या तुम भी ऐसा करते हो?
पति के डर से अब छुपके कभी कभी रो लिया करती हूँ बहुत सारे वादे, तोड़ दिए मैंने।

कॉफ़ी शॉप के बिल,सिनेमाघरों की टिकट सब फाड़ दी थी ,फिल्में याद है वो नहीं भूलती ,आइस क्रीम याद है जो साथ खाते थे हर फिल्म के बाद।तुमने वादा किया था कि शादी के पहले एक बार मिलना चाहते हो फिर कभी नहीं मिलोगे लेकिन मैं नहीं आयी।जानती हूँ तुमने इंतजार भी किया होगा ।हम एक दिन दो फिल्में जाते थे, शायद याद हो तुम्हें, कॉलेज से क्लास मिस करके ज़ू घूमने गए थे जहाँ हम दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई थी।मैंने कहा था मैं बात करूँगी घर में ,लेकिन सच बताऊँ मैंने बात की ही नहीं कभी ठीक से तुम्हारे लिए।
मुझे आज भी याद है मेरी तुम्हारी पहली डेट जिसे हम यूहीं बाहर मिलना कहकर चले गए थे, संडे को भी छुट्टी नहीं बोलकर एक दूसरे से मिलने के ठिकाने ढूंढते थे,हम इतना खो चुके थे एक दूसरे में की सोचते ही नहीं थे कभी बिछड़ेंगे तो क्या नाम देंगे इस रिश्ते का?लो मैंने दिया आज एक नाम ब्रेक अप ……… Parmjit Kaur Nilam Kumari Ridhima Rai Mamta Kumari Brajesh Kumar

Samar Shem

kabir singh movie meri najro m बहुत बहस हो चुकी है कबीर सिंह पर। मुझे बहस नहीं करनी है। साबित करने वालों ने उसे बुरा भी साबित कर दिया और बहुत अच्छा भी। मुझे बात करनी है लड़कों की। फिल्म देखकर निकले हुए मुश्किल से 2 घंटे हुए थे। भिवाड़ी से घर जाने के लिए ई रिक्शा का इंतजार था। ई रिक्शा आया उसमें आमने सामने लड़का-लड़की बैठे थे। मैं ई रिक्शा में बैठने लगा। झट से लड़का उठा और लड़की की तरफ बैठ गया। मैं भी उधर ही बैठ रहा था, क्योंकि ड्राइवर के जस्ट पीछे वाली सीट के मुकाबले सबसे पीछे वाली सीट आरामदा

read more
kabir sinhg movie 
meri najaro m

बहुत बहस हो चुकी है कबीर सिंह पर। मुझे बहस नहीं करनी है। साबित करने वालों ने उसे बुरा भी साबित कर दिया और बहुत अच्छा भी। मुझे बात करनी है लड़कों की। 
फिल्म देखकर निकले हुए मुश्किल से 2 घंटे हुए थे। भिवाड़ी से  घर  जाने के लिए ई रिक्शा का इंतजार था। ई रिक्शा आया उसमें आमने सामने लड़का-लड़की बैठे थे। मैं ई रिक्शा में बैठने लगा। झट से लड़का उठा और लड़की की तरफ बैठ गया। मैं भी उधर ही बैठ रहा था, क्योंकि ड्राइवर के जस्ट पीछे वाली सीट के मुकाबले सबसे पीछे वाली सीट आरामदायक होती है। लड़का लड़की को सिक्योर करते हुए मुझसे बोला कि उधर बैठ जाओ। 

ये लड़का कबीर सिंह नहीं था, क्योंकि कबीर तो गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर सकता था। हां अगर मैंने उस लड़की को छू भी दिया होता तो यकीनन वो कबीर सिंह बन जाता। अगर इस बात पर यकीन ना हो तो किसी लड़के के सामने छूकर देख लेना। जबरन रंग लगाने पर कबीर सिंह ने भी वही किया जो गुस्से में एक इंसान कर पाता है। 

मैंने लड़कों को देखा है, अपनी प्रेमिकाओं की फिक्र करते हुए। भीड़ से बचाते हुए  मेट्रो में, लिफ्ट में। बस में। उसे अपने आगे ऐसे खड़ा करते हैं ताकि कोई और उसको टच ना कर पाए। पता है क्यों खड़े होते हैं। क्योंकि वो लड़का है। उसे पता है लड़के लड़की को देखकर क्या सोचते हैं। उसे पता है लड़के कहां टच करना चाहते हैं। उसे पता है लड़की के साथ वो क्या चाहते हैं। कबीर सिंह भी जानता है ये बात। तभी तो दुपट्टा संभालने को कह देता है, ताकि कोई उसकी छाती का नाप दूर से ही ना ले सके। अब ये सवाल मत करना कि लड़की ही क्यों छाती छिपाए। लड़के क्यों नहीं। ये सवाल ऐसे लगते हैं ज़मीन ही नीचे क्यों रहे आसमां क्यों नहीं। औरत वो ज़मीन है, जिसने हर भार अपने ऊपर उठाया है, मर्द का भी। उससे ताकतवर कोई नहीं। बस उस ताकत को ही पहचानना है। 

कबीर सिंह औरत की ताकत को जानता है। तभी तो वो उस दर्द को जानता है, जिसपर कोई समाज खुलकर बात भी नहीं करता। पीरियड्स का दर्द। वो बताता है कैसे प्रेमिका को गोद में बैठाकर पुचकारना है। ये दर्द मेरे आसपास के लड़के नहीं जानते। उन्हें प्यार के नाम पर सिर्फ सेक्स करना आता है। लड़की का बैग कंधे से उतारना नहीं आता। कबीर आंसू पोंछता है, बैग संभालता है। ये प्यार है। मैंने तो ये देखा है कि मर्द लड़की का बैग पकड़ना शर्म का काम समझते हैं। कबीर लड़की को सिखाता है कि वो अपने परिवार से अपनी चॉइस की बात करे। वो अपने परिवार को प्यार और ज़िंदगी का फलसफा समझाता है। तभी तो कहता है कि पैदा होना, प्यार करना और मर जाना। 10 पर्सेंट ज़िंदगी यही है, बाकी तो 90 पर्सेंट रिएक्शन है।

दुनिया रिएक्शन है। कबीर प्रेमी है। वो प्रेमी जो दूरी बर्दाश्त नहीं कर पा रहा। इसलिए कबीर नशा ले रहा है। नहीं तो प्यार में कोई मर जाता है। कोई भाग जाता है। कोई भूखा रहकर मर जाना चाहता है। कोई लड़की को नुकसान पहुंचाता है। ये सुकून वाला था इतने गुस्से वाला कबीर जानता है कि प्यार क्या होता है। तभी तो वो लड़की के घर वालों को प्यार के मायने समझा रहा है। वो लड़की को चोट नहीं पहुंचाता। वो उसके घर वालों को नहीं पीटता। बल्कि लड़की के भाई के गाल को चूमकर किस के मायने समझा देता है। कबीर प्यार में है तभी तो कहता है कि ये उसकी बंदी है। बिल्कुल वैसा ही लगा जैसे कह रहा हो, खबरदार अगर मेरी बहन की तरफ आंख उठाकर देखी तो..। ये मेरी मां है। ये मेरी दादी है। ये मेरे पापा हैं। ये मेरा भाई है...। हां ये मेरी बंदी है कहना इसलिए अजीब लगता है कि अभी लड़की ये नहीं कहना सीख पाई है कि ये मेरा बंदा है। जैसे एक औरत दूसरी औरत से लड़ जाती है कि ये मेरा पति है। दूर रहना। डोरेे डाले तो आंखें नोच लूंगी। 

प्यार पैमाना साथ लेकर नहीं किया जा सकता कि पहले माप लें कि कहीं अधिकारों का तो उल्लंघन नहीं हो रहा है। चाकू उठाकर कपड़े उतरवाने वाला कबीर देखते हैं तो हमें रेप की कोशिश लगती है। मैंने लड़कों से सुना है कैसे उन्होंने लड़की की सलवार का नाड़ा तोड़ दिया। वो पकड़ती और रोकती रह गई। लेकिन उसके बाद लड़की विरोध नहीं करती। बस ये कहती रही, अभी जाओ कोई देख लेगा। फिर कभी करेंगे ये। लेकिन फिर भी दोनों छिप छिपकर करने वाले प्यार का सुख भोग लेते हैं। शायद राइटर ने भी लड़कों से ये बातें सुनी होंगी। तभी उसने जबरन वाला सीन लिख दिया। सिनेमा में समाज का सच दिखाने की हिम्मत होनी चाहिए, ताकि सही गलत की बहस शुरू हो सके। और वो इस सीन पर हुई भी। ये फिल्म की कामयाबी है। 

शादी का झांसा देकर रेप करने की खबरों से अखबार भरे रहते हैं। अगर कबीर जबरन रेप करने वाला होता तो हीरोइन के साथ में उस वक़्त सेक्स करने से रुक नहीं जाता, जब हीरोइन कहती है- आई लव यू कबीर। ये सुनकर क्यों रुका कबीर। वो तो चाकू की नोंक पर कपड़े उतरवा रहा था। फिर उसे क्यों लगा कि ये हीरोइन के साथ धोखा होगा। जो कह रहे हैं कि कबीर सिंह देखकर समाज पर बुरा असर पड़ेगा तो मैं तो चाहता हूं वो कम से कम कबीर ही बन जाएं। जो लड़की को पहले ही बता दें कि उसे फिजिकल सपोर्ट चाहिए। और ये सपोर्ट लेने के लिए लड़की की हां का इंतजार करे। जब लड़की उसे आई लव यू बोले तो सेक्स तभी करें जब वो भी उससे प्यार करते हो। नहीं तो कबीर की तरह ये सोचकर रुक जाएं कि उसके साथ धोखा है। अगर ऐसा हो तो शादी का झांसा देकर रेप की खबरों से अखबार नहीं भरेंगे। मुझे कबीर में वो कई लड़के नज़र आए, जो लड़की को देखकर सिर्फ अपने ज़हन में उसके साथ सेक्स करने की हसरत पालते हैं। जो किसी लड़की को अपनी बपौती समझते हैं। जो तथाकथित प्रेमी सनकी हो जाते हैं। इन्हीं वजहों से हमें कबीर का फेमिनिज्म, कबीर का प्रेम, कबीर का ज़िंदगी जीने का नज़रिया नज़र नहीं आता। इसलिए हम कबीर को अपने पैमाने से मापकर आदर्श देखना चाहते थे, कबीर ने हमारे ज़हन के दरीचे खोले। लोगों ने उसपर बहस की, इस फिल्म से और क्या चाहिए समाज को। ये ही तो दर्पण है। 
हां बस कोई लड़की प्रीति ना बने, जो हर मौके पर चुप रह जाए। लड़का टच करे तो पलटकर जवाब न दे। परिवार वाले अपनी मर्ज़ी थोपें तो ये ने बता सके कि उसका फैसला क्या है। लड़के ज़बरदस्ती करें तो पुलिस स्टेशन तक ना जा सके!

samar shem। kabir singh movie 
meri najro m

बहुत बहस हो चुकी है कबीर सिंह पर। मुझे बहस नहीं करनी है। साबित करने वालों ने उसे बुरा भी साबित कर दिया और बहुत अच्छा भी। मुझे बात करनी है लड़कों की। 
फिल्म देखकर निकले हुए मुश्किल से 2 घंटे हुए थे। भिवाड़ी से घर  जाने के लिए ई रिक्शा का इंतजार था। ई रिक्शा आया उसमें आमने सामने लड़का-लड़की बैठे थे। मैं ई रिक्शा में बैठने लगा। झट से लड़का उठा और लड़की की तरफ बैठ गया। मैं भी उधर ही बैठ रहा था, क्योंकि ड्राइवर के जस्ट पीछे वाली सीट के मुकाबले सबसे पीछे वाली सीट आरामदा

©Kalpana'खूबसूरत ख़याल'

read more
My Friends Always blame me की तुम तो बड़े लोग हो गयी हो,
तुम्हारे पास टाइम ni है,
and जब बात करने लगते है 
कैसे हो?
खाना खाया?
और तबियत कैसे है?
घर मे सब ठीक?
ye koi फॉर्मेलिटी ni है और क्या बात करूं
सिंगल हो तो ये सब पूछा,
and मिंगल हो तो gf bf कैसा चल रहा।
okay 
एंड ये सब फॉर्मिलिटी है तो तुमने कभी जवाब दिया?
मैं ठीक हूँ,
कल्पना तुम कैसी हो?
ni ना एंड जब भी काम होता तो u आ जाते हो मेरा काम कर me तुरन्त तुम्हारा काम कर देती हूँ why कभी सोचा है ?
ni सोचा जबकि हाँ मेरे मैसेज ना देखने पर या ना रिप्लाई करने पर ऑनलाइन हूँ ni दे पाई रिप्लाई।
सोचा है क्यों?
ni सोचा।
जब तक काम होता जब तक दोस्ती रहती कल्पना सबसे अच्छी दोस्त होती,
फिर बिजी,attitudeवाली नाम रख देते हो।

मेरे काम के टाइम माइंड ऑफ रहता टाइम ni रहता,
तो सोचो मैं कैसे काम कर देती हूं नही रिप्लाई करती जल्दी शायद मैं बिजी हूँ या कुछ कर रही हूँ। ऑनलाइन हो रिप्लाई ni देती अरे मैसेज तो ni सीन किया ना,
सीन करके ni छोड़ा ना।
सोचा है कभी नही सोचा सोचो
and dont blame me again #NojotoQuote

विक्की vicky

आपने अब तक पढ़ा की एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई ओर मेने कुछ दिन नजरअंदाज करने के बाद उसे accept किया ओर मैसेज किया.... अब आगे सामने से कोई रीप्ले नहीं आया ओर मै भी अपने काम में लग गया एक दिन मैं किसी काम से दूसरे शहर जा रहा था तभी वो फिर से ऑनलाइन दिखी बस मे बोर तो हो ही रहा था सोचा पता तो करू ये है कोन...? मेने मैसेज किया.. हैलो... वो... जस्ट सीन मैं... कोन हो आप वो... जस्ट सीन मैं.. अरे बात भी करती हो या बस देखती हो..?

read more
Girl quotes in Hindi आपने अब तक पढ़ा की एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई ओर मेने कुछ दिन नजरअंदाज करने के बाद उसे accept किया ओर मैसेज किया.... अब आगे 
सामने से कोई रीप्ले नहीं आया ओर मै भी अपने काम में लग गया
एक दिन मैं किसी काम से दूसरे शहर जा रहा था तभी वो फिर से ऑनलाइन दिखी बस मे बोर तो हो ही रहा था सोचा पता तो करू ये है कोन...?
मेने मैसेज किया.. हैलो...
वो... जस्ट सीन
मैं... कोन हो आप
वो... जस्ट सीन
मैं.. अरे बात भी करती हो या बस देखती हो..?
वो. कुछ देर बाद जी कहिए क्या बात करनी है
मैं. आप कोन हो..?
वो. सब लिखा तो है प्रोफ़ाइल मे जाकर देख लो
मैं. बात तो सही है पर यहा अगर मेने रिक्वेस्ट भेजी होती तो शायद ये सवाल मेरा ना होता खेर मेने हसी वाली स्टिकर सेंड करके बात ख़तम करना ठीक समझा क्यु की मेरा शहर आ गया था जहा मुझे उतना था
वो. क्या हुआ हस क्यू रहे हो आप
मैं. कुछ नहीं बस अपने ही बेतुके सवाल पर हस रहा हू
वो. उसने भी इस बार हस कर जबाब दिया ओर मै बस से उतर गया ओर ऑफलाइन हो गया उसके बाद मैं अपने जिस काम से गया था उसे पूरा करने मे लग गया
उसके बाद क्या हुआ जल्दी लिखूंगा पसंद आये तो कमेंट जरूर करें आपका अपना विक्की
कहानी जारी है....  #NojotoQuote आपने अब तक पढ़ा की एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई ओर मेने कुछ दिन नजरअंदाज करने के बाद उसे accept किया ओर मैसेज किया.... अब आगे 
सामने से कोई रीप्ले नहीं आया ओर मै भी अपने काम में लग गया
एक दिन मैं किसी काम से दूसरे शहर जा रहा था तभी वो फिर से ऑनलाइन दिखी बस मे बोर तो हो ही रहा था सोचा पता तो करू ये है कोन...?
मेने मैसेज किया.. हैलो...
वो... जस्ट सीन
मैं... कोन हो आप
वो... जस्ट सीन
मैं.. अरे बात भी करती हो या बस देखती हो..?

विक्की vicky

आपने अब तक पढ़ा की एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई ओर मेने कुछ दिन नजरअंदाज करने के बाद उसे accept किया ओर मैसेज किया.... अब आगे सामने से कोई रीप्ले नहीं आया ओर मै भी अपने काम में लग गया एक दिन मैं किसी काम से दूसरे शहर जा रहा था तभी वो फिर से ऑनलाइन दिखी बस मे बोर तो हो ही रहा था सोचा पता तो करू ये है कोन...? मेने मैसेज किया.. हैलो... वो... जस्ट सीन मैं... कोन हो आप वो... जस्ट सीन मैं.. अरे बात भी करती हो या बस देखती हो..?

read more
आपने अब तक पढ़ा की एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई ओर मेने कुछ दिन नजरअंदाज करने के बाद उसे accept किया ओर मैसेज किया.... अब आगे 
सामने से कोई रीप्ले नहीं आया ओर मै भी अपने काम में लग गया
एक दिन मैं किसी काम से दूसरे शहर जा रहा था तभी वो फिर से ऑनलाइन दिखी बस मे बोर तो हो ही रहा था सोचा पता तो करू ये है कोन...?
मेने मैसेज किया.. हैलो...
वो... जस्ट सीन
मैं... कोन हो आप
वो... जस्ट सीन
मैं.. अरे बात भी करती हो या बस देखती हो..?
वो. कुछ देर बाद जी कहिए क्या बात करनी है
मैं. आप कोन हो..?
वो. सब लिखा तो है प्रोफ़ाइल मे जाकर देख लो
मैं. बात तो सही है पर यहा अगर मेने रिक्वेस्ट भेजी होती तो शायद ये सवाल मेरा ना होता खेर मेने हसी वाली स्टिकर सेंड करके बात ख़तम करना ठीक समझा क्यु की मेरा शहर आ गया था जहा मुझे उतना था
वो. क्या हुआ हस क्यू रहे हो आप
मैं. कुछ नहीं बस अपने ही बेतुके सवाल पर हस रहा हू
वो. उसने भी इस बार हस कर जबाब दिया ओर मै बस से उतर गया ओर ऑफलाइन हो गया उसके बाद मैं अपने जिस काम से गया था उसे पूरा करने मे लग गया
उसके बाद क्या हुआ जल्दी लिखूंगा पसंद आये तो कमेंट जरूर करें आपका अपना विक्की
कहानी जारी है....  #NojotoQuote आपने अब तक पढ़ा की एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई ओर मेने कुछ दिन नजरअंदाज करने के बाद उसे accept किया ओर मैसेज किया.... अब आगे 
सामने से कोई रीप्ले नहीं आया ओर मै भी अपने काम में लग गया
एक दिन मैं किसी काम से दूसरे शहर जा रहा था तभी वो फिर से ऑनलाइन दिखी बस मे बोर तो हो ही रहा था सोचा पता तो करू ये है कोन...?
मेने मैसेज किया.. हैलो...
वो... जस्ट सीन
मैं... कोन हो आप
वो... जस्ट सीन
मैं.. अरे बात भी करती हो या बस देखती हो..?

Rahul goyal

वो लास्ट सीन वाला प्यार 
कुछ अज़ब था मेरा इश्क़ 
मैं शब्दो से उसको छेड़ जाता 
वो सीन करके तन्हा छोड़ जाता #NojotoQuote #lovewalastatus #lastseen #kuchkhas

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile