Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मुरझा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मुरझा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमुरझाया फूल की आत्मकथा, मुरझाया फूल की आत्मकथा निबंध, मुरझाये फूल की आत्मकथा, मुरझाया फूल कविता का हिन्दी अनुवाद, मुरझाया फूल कविता का सार,

  • 12 Followers
  • 14 Stories

SamEeR “Sam" KhAn

अच्छा तो होता तुम ना आते
पतझड़ जैसा आकर
कर जाते हो बेजान गुलों को
कांटे ही कांटे रह जाते हैं।
तुम्हारे जाने के बाद।

भरी दोपहरी
अपने को समेट कर
जान बचा रहीं पत्तियों को
तुमने कब देखा
कब देखा तुमने
मुरझा रहे तनों को

सींचना तुम्हे आता ही नहीं
खिलना तुम्हारा स्वभाव भी नहीं
महक भी छीन ले जाते हो
आखिर तुम भी
बसंत की ऊपज हो

सीख क्यों नहीं लेते सदाबहार रहना
जब भी आते हो
बस उजाड़ कर चले जाते हो।

©SamEeR “Sam" KhAn #मुरझा

ATUL_NISHABD

Poonam Ritu Sen

लोग पूछते हैं मुझसे- 
"अपनों के ऊपर कमजोर पकड़ क्यों है तेरी?"
मैंने कहा-
"कसकर पकड़ो तो फूल अक्सर मुरझा जाया करतें हैं"  #yqdidi #कमज़ोर #मुरझा #फूल #अक्सर

Anuj Ray

#मुरझा गया है फूल..

read more
मुरझा गया है मगर ,आज भी
 रखा है एक फूल बयाजे दिल में। 
और देने वाले तो, ख़ुद का गुलिस्तां सजाए बैठे हैं।
 
 हम ही थे पागल, जो फूल को
 आगाज़ ए मोहब्बत समझ बैठे।
 जिसकी चाहत में आज तक, दुनिया लुटाए बैठे हैं।

©Anuj Ray #मुरझा गया है फूल..

poonam atrey

#Argentina #मुरझा गया हूँ

read more
मैं  एक  फूल हूँ ,पर  काँटो  में  भी  पनप जाता हूँ,
भले ही नाजुक हूँ ,पर अँधेरों में भी चमक जाता हूँ,

अभी  मुरझा  गया  हूँ  मैं , वक़्त के तेज़ तूफान से,
पर  जुड़ा  हूँ  अभी भी , अपने  उसी  गुलिस्तान से,

एक  दिन फ़िर खिलूँगा ,थोड़ी महक मुझमें बाक़ी है,
अभी ज़िन्दा हूँ मैं ,ये   एक  यकीन  मुझमें  बाक़ी है,

बिखर जाता कभी का ,जो ये हौसले न ज़िन्दा रखते,
मेेरे  मन  के   अंधेरे    जो , रोशनी को शर्मिंदा रखते,

एक  बार  फ़िर  से  फूटेंगें ,मेरे मुरझाए तन में अंकुर,
झूमेगी    फ़िर   प्रकृति , नाचेंगे   फिर    नव प्रांकुर ।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey #Argentina 
#मुरझा गया हूँ

अखिलेश कुमार

#YouNme

read more
🌹रिश्ते अंकुरित होते हैं #प्रेम से, 
जिंदा रहते हैं #संवाद से, 
महसूस होते हैं #संवेदनाओं से, 
जिये जाते हैं #दिल से, 
#मुरझा जाते हैं गलत फहमियों से 
और बिखर जाते हैं #अंहकार से।
 रूह पर भी, #दाग़ आ जाता है..!
जब #दिलों में, 
#दिमाग़ आ जाता है.....!!

©अखिलेश कुमार #YouNme

अखिलेश कुमार

#YouNme

read more
🌹रिश्ते अंकुरित होते हैं #प्रेम से, 
जिंदा रहते हैं #संवाद से, 
महसूस होते हैं #संवेदनाओं से, 
जिये जाते हैं #दिल से, 
#मुरझा जाते हैं गलत फहमियों से 
और बिखर जाते हैं #अंहकार से।
 रूह पर भी, #दाग़ आ जाता है..!
जब #दिलों में, 
#दिमाग़ आ जाता है.....!!

©अखिलेश कुमार #YouNme

Rmn Biganiya

#मुरझा जाते है फूल 
खुसबू फिर भी जाया नही करती 
#ये इतिहास गवाह है मेरे भाई 
दोस्तो को दी हुई चीज वापिस आया नही करती
😁😁😁
#Rmn_biganiya✍️✍️

©Rmn Biganiya #realty in #Friendship 

#SunSet

Deep shayari with Navdeep

#मुरझा गया #OneSeason

read more
जब डाल पर था, बाग में छा गया।
जब टूटकर गिरा तो मुरझा गया।।
ए मूर्ख !अपने वजूद पर घमंड है तुझे।
ये जमाना तो अच्छे-अछों को खा गया।।
जो कमाया सब-कुछ छोड़ा यहीं पर।
सारी जिंदगी किसी को क्या पा गया।।

©Navdeep Sharma #मुरझा गया

#OneSeason

Saurav Das

हर कोई हर किसी को पसंद नहीं आता है! 

और पसंद एक ऐसी चीज है,
 
जो कुछ पल के बाद मुरझा जाता है!!

©Saurav Das #हर 
#पसंद 
#एक 
#दिन 
#मुरझा 
#जाता 
#है 
#Rose
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile