Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सहेलियों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सहेलियों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसहेलियों की शायरी फोटो, सहेलियों की शायरी, सहेलियों के लिए शायरी, सहेलियों के ऊपर शायरी, सहेलियों की बाड़ी उदयपुर राजस्थान,

  • 7 Followers
  • 34 Stories

Gumnam Shayar Mahboob

प्यार के बंधे धागे से अभी खुली नही है 
इश्क़ का रंग जो चढ़ा था वो धुली नही है 
वो अपनी सहेलियों को सुनाती है मेरी गज़लें
वो मुझे नाराज है पर मुझे भूली नही है— % & #प्यारकेधागे #खुली #रंग #सहेलियों #ग़ज़ल #भूल  
#गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob

fouji "Hindustani"

read more
सुन  __ ❤

#कभी तो #अकेली मिलने आ #जाया करो
#हर जगह #सहेलियों को लाना #जरूरी है #क्या

©fouji "Hindustani"

Modern Gyani

#सखा

read more
सखा मै तुम पर क्या लिखु,
तुम सहेलियों का प्रेम और सखि के प्रियतम हो।

ये जो तुम्हारे चंचल नयन है,
एक बार किसी पे पड़े तो अपना बना ले।

ये जो तुम्हारे घुघराले काले केश है,
एक बार जो सवारे खुद सवर जाये।

ये जो तुम्हारी मनमोहक मुस्कान है,
जो एक बार जो देखे खुद हि बहक जाये।

ये जो तुम्हारी मीठी आवाज है,
एक बार जो सुने खुद मदहोश हो जाये।

सखा मै तुम पर क्या लिखु,
तुम सहेलियों का प्रेम और सखि के प्रियतम हो। #सखा

sakshi vidhi saheewala

read more
सहेलियों  की याद को बनाये रखने के लिए  उदयपुर मे सहेलियों  की बाडी बनाई गई  है!

Sangeeta Singh

my first crush #realstory#inident#storytellers

read more
*First crush*
ये बात तब की है जब मैं क्लास 9 मे थी क्लास मे बच्चे भी ज्यादा नहीं थे कुछ जो थे वो पढ़ने मे अच्छे थे तो अक्सर हम लड़कियों का ध्यान उन्ही होशियार बच्चों पर रहता था, उनमे से एक लड़का मुझे भी पसंद था पर कभी बात करने की हिम्मत नहीं हुई मेरे साथ की सहेलियों को भी इस बारे मे पता चल चुका था, 
एक दिन जब मैं स्कूल नहीं गयी थी तो मेरे लिए मेरी सहेलियों में से एक ने उस लड़के से कहा कि मैं उसे पसंद करती हूँ, वो लड़का कुछ हसां इस बात पर फिर कहा कि मुझसे कहे कि अपने लिए कोई और ढूंढ ले, अगले दिन जब मैं स्कूल गयी और मुझे सब पता चला मैं बहुत रोयी बहुत बुरा भी लगा, 
फिर उसके बाद मैंने उस लड़के के लिए अपने मन की हर भावना को भुला दिया और साइकिल स्टैंड पर जब कभी मुझे उसकी साइकिल दिखी मेरा गुस्सा उस लड़के की साइकिल के टायर्स की हवा निकाल कर निकला... 
एक वो दिन है और एक आज का दिन अब ये बातें याद आती हैं तो बचकानी सी हरकतें लगती हैं.....  #NojotoQuote my first crush 
#realStory#inident#storytellers

chameleonharsh

#Afsana अभी कल की ही बात लगती है तुम्हें देखा था बरामदे की चारपाई पर बैठे अब बाकी सब तो हैं मगर तुम नज़र नहीं आतीं कुछ धुँधला सा बचपन भी याद आता है सवेरे मेरा तुम्हें बिलख कर उठा देना

read more
#Afsana
अभी कल की ही बात लगती है
तुम्हें देखा था बरामदे की चारपाई पर बैठे
अब बाकी सब तो हैं
मगर तुम नज़र नहीं आतीं

कुछ धुँधला सा बचपन भी याद आता है
सवेरे मेरा तुम्हें बिलख कर उठा देना

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile