Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best फ़साने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best फ़साने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 13 Followers
  • 22 Stories

Ghumnam Gautam

दाद-ओ-ताने से दूर जाएँगे
हर फ़साने से दूर जाएँगे
दूर जाओगे तुम अगर हमसे
हम ज़माने से दूर जाएँगे

©Ghumnam Gautam #Parchhai #ताने #ज़माने #दूर #फ़साने #हम #ghumnamgautam

मानव बदायूँनी

#we #यार #फ़साने मिलकर अकेले में कुछ बात करें यार, दुनियां देखेगी तो नए नए फ़साने बनेंगे।

read more

-"Richa_Shahu"

#Flower

read more
तेरी_YadEin..... तेरी #BaatEin..... बस तेरे ही #फ़साने हैं....!!!!!
 हाँ ..हम #QubOol करते हैं।।।।हम🤗 TEre ही #दीवाने हैं ...!!!!!!!!!😁😁
.
.

©-"Richa_Shahu" #Flower

singer narendra charan jaisalmer

महफूज रखता हूं दिल में, तेरे इश्क का फसाना...!

!
!


आंखों से पढ़ लिया करो , क्या जरूरी है बताना...!! #नरु💝 #महफूज़ #दिल #फ़साने #आँखें_सब_बयां_कर_जाती_है #फ़साना

'मनु' poetry -ek-khayaal

Prashant Kumar

#किताब के हर एक पन्नें में ढूढ़ते हैं बस उनके ही #फ़साने जाने कब ख़बर होगी हम है उनके इस कदर #दीवाने

read more
किताब के हर एक पन्नें में ढूढ़ते हैं बस उनके ही फ़साने
जाने कब  ख़बर होगी हम है उनके इस कदर दीवाने #किताब के हर एक पन्नें में ढूढ़ते हैं बस उनके ही #फ़साने
जाने कब  ख़बर होगी हम है उनके इस कदर #दीवाने

Kh_Nazim

कम्बख्त फ़साने मोहब्बत के फ़साने जाने कितने थे बर्बाद होता हर लम्हा तेरे साथ गुजरा था मालूम है कि गया छोड़ कर मुझे, अब तेरे तस्व्वुर को ज़ेहन से मिटाना है कम्बख्त ! इश्क मे तेरे हर फ़साने को जलना है उठते उस धुएं से हर आंशिक को समझना है

read more
कम्बख्त फ़साने
मोहब्बत के फ़साने जाने कितने थे 
बर्बाद होता हर लम्हा तेरे साथ गुजरा था
मालूम है कि गया छोड़ कर मुझे,
अब तेरे तस्व्वुर को ज़ेहन से मिटाना है
कम्बख्त !
इश्क मे तेरे हर फ़साने को जलना है 
उठते उस धुएं से हर आंशिक को समझना है 
की संभाल जा नहीं तो दिल टूट जाना है,
मेरे जेहन में जो उदाशी छाती है
तो मुझे याद तेरी आती है 
तब मुझे वो बाते याद आती है...!
की कम्बख्त !
 तू हर निशानी मिटा तो गया 
दिल में अपना ख्याल ला तो गया,
 की जब तू खुश होगा
तब तेरे दिल में उसकी मोहब्बत की 
आग फिर सुलगेगी
तब तू याद करेगा
की काश,
तूने वो वक्त बर्बाद किया होता 
अपने यार कुछ सबक
सीख लिया होता 
तो यूँ बर्बाद न होता मोहब्बत में।
इसी बहाने तूने कुछ हाशिल तो कर लिया होता कम्बख्त फ़साने
 मोहब्बत के फ़साने जाने कितने थे 
बर्बाद होता हर लम्हा तेरे साथ गुजरा था
मालूम है कि गया छोड़ कर मुझे,
अब तेरे तस्व्वुर को ज़ेहन से मिटाना है
कम्बख्त !
इश्क मे तेरे हर फ़साने को जलना है 
उठते उस धुएं से हर आंशिक को समझना है

Kanupriya Rishimum

तुम    कहते थे तो मान लिया हमनें....
की तुम्हारे बगैर ये ज़िंदगी ज़िन्दगी नहीं लगती....
ईश्क़ की बारिश में अब ये ......दिल्लगी अच्छी नहीँ लगती
इश्क डूबा था जब बात अश्कों के समन्दर की आई.....
रूह महकी तेरी ,जब बात तुझ में मेरे सिमटने की आई
फ़ासले न हो अब कभी दरमियाँ ये  
ने ही मुझसे कहा था.......
अब जुदा होने की बात ्हारी ज़ुबान 
से अच्छी नही लगती.....
उलझनों औऱ कश्मकश का
 ये दौर बहुत सख़्त है.....
तेरी यू बेबसी की बातें अब मुझे 
अच्छी नहीं लगती....... #तुम#ज़िन्दगी#फ़साने#कहानी#प्यार

beyond infinity खुद से खुद तक का सफर

read more
कौन समझे ये कैसी रात है  शायद कोई राज़ की बात है मुझमे तू है ,
या तुझमे मैं हूँ,
कैसे अनजाने ये जज्बात है ,,
आयी है ये रात लेकर ,
फ़साने कई ,
और हर फ़साने में बस ,
तेरी ही बात है ,
चाँद या गया ,
चांदनी या गयी ,
ये प्यार से प्यार की मुलाकात है ,
आजाओ अब आ भी जाओ ,
इस सारे मंज़र की ये तुमसे ,
दरखास्त है ।।

chandan narware

read more
दिल को धडकन का इंतजार  था 
चाहत  को मोह्ब्ब्त से इकरार था 
लोगों तो यों  हि सुनाते  है   किसी ओर के इश्क़ के फ़साने 
जबकि 
हर फ़साने से उपर हमारा प्यार था 
      CN
 #NojotoQuote
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile