Find the Best नोकझोंक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनोकझोंक हुई, नोकझोंक इन इंग्लिश, तीखी नोकझोंक, नोकझोंक,
गर्ग अभिराज ठाकुर
वक़्त की चाल है अजब दुनिया की हर गजब सिख सीखा देती है वक़्त के हिसाब से जो चला उसका भविष्य गजब बना देती है नहीं तो वक्त उसे अजब इतिहास बना देता हैं ©गर्ग अभिराज ठाकुर #nojohindi #yqbabaquotes #yqdidiquotes #yqlove_feelings_emotions #नोजोटो_हिंदी #नोजोटोशायरी #नोकझोंक #निजोटो #नई_गजल #नोज्जोतोऑफिसियलस
Life lesson
मैं- यार एक बात बोलूं , तुम गुस्सा तो नहीं करोगी लड़की - नही ! गुस्सा नहीं करुंगी मै, तुम बोलो, मै - तुम गुस्सा बहुत करती हों! लड़की- 😠😠😠😠 ©Life lesson #Lovelife #नोकझोंक #Masti Gudia Mishra Yadav jii Yashika Durga Mahto
Abundance
#शैली - #नोकझोंक हूबहू उर्दू नाम है तुम्हारा हिन्दी भी ठीक से आती नहीं तुम्हें आँखें कितनी पत्थर सी ओ लड़की तुम रोती क्यूँ नहीं l ©Mallika
Krishna
चल आ बैठ कुछ दास्तान सुनाता हूँ. प्यार की बातें और आपस की नोक झोंक सुनाता हूँ. हमेशा होते थे नोक झोंक मगर, उस दिन की बात कुछ और थी. हमसे दूर जाने का, नोक झोंक तो सिर्फ़ एक बहाना था, उन्हें किसी और से प्यार हुआ है और, उसी के पास जाना था. कुछ इस कदर मशगूल थे वो उसके प्यार में, नजर नहीं आया उन्हें की मैंने भी प्यार किया था. हो न खुश जाके उसके पास, ना जाने क्यू मुझे तेरी नाखुश होने का डर लगा रहता है. और नाखुश होने से तेरे, मेरे चेहरे पर उदासी सी आ जाती है #yadein #नोकझोंक #pyar
frequntaly mind change.....
मेरी जिंदगी की वो खास अच्छे से जानती हैं कि हम पूरे दिन घड़ी की सुइयों की तरह टिक टिक झगड़ते रहे पर 12 बजे उन्ही सुइयों की तरह एक होना जानते हैं.... #नोकझोंक
Parvindar Projwal
प्यार हमने भी बहुत किया प्यार उसने भी बहुत किया नोकझोंक तो सब में होती है लेकिन हमारी नोकझोंक का फायदा किसी ओर ने उठा लिया मेरे ही दोस्त ने उसे अपना बना लिया और उसने मुझे बेवफा कह कर मुझसे पीछा छुड़ा लिया अब बेवफा हम थे या, वो या मेरा दोस्त, यह जाने बिना ही हमने भी उसे ठुकरा दिया। #bewafa #nojoto #nojotohindi
Arpita Dharmadhikari Garud
अरे, वो लाल बैग में आपकी दवाई रख दी है , माँ ने कहा, और तुम्हारी बी. पी. की दवाई रखी या नहीं, पापा ने पूछा , मेरी दवाई ख़त्म हो गयी है शायद वहीं पहुँच के खरीद लूंगी माँ बोली, तब पापा ने कहा, तुम्हारा रास्ते में बी. पी.बढ़ गया
अरे, वो लाल बैग में आपकी दवाई रख दी है , माँ ने कहा, और तुम्हारी बी. पी. की दवाई रखी या नहीं, पापा ने पूछा , मेरी दवाई ख़त्म हो गयी है शायद वहीं पहुँच के खरीद लूंगी माँ बोली, तब पापा ने कहा, तुम्हारा रास्ते में बी. पी.बढ़ गया
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited