Best पतंगों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पतंगों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपतंगों की दुकान, पतंगों की, पतंगों के नाम, पतंगों के चित्र, पतंगों के डिजाइन,

  • 3 Followers
  • 22 Stories

RowdYAjju.

# childhood memories

read more
#2YearsOfNojoto वो बचपन 🏃का जमाना था,
जिसमें खुशियों 😄का खजाना था,,,,,,
चाँद 🌜को पाने की चाहत थी,
लेकिन दिल तितली 🦋का दीवाना था,,,,

वो कोयल की कुहू वो चिड़ियों🦅 का गाना,,
वो नदियों मव नहरो 🌌में गोते लगाना,,
वो बसंत की हवाये वो गर्मी 🌞का मौसम ,,,
आम 🍋अमरूद के पेड़ों पर डेरा जमाना,,,,
वो रंग बिरंगे 🔶पतंगे उड़ना ,,
पतंगों के पीछे मिलो 🏃भग जाना,,,,
पतंगों सा उड़ने की चाहत थी ,
लेकिन जब उड़ने लगे हुस्न 🤷‍♂बचपन बेगाना,,,,
           Childhood memories....😘 # childhood memories

Nilam Jat

#बचपन के सपने

read more
बचपन के सपने वो बचपन का जमाना था।          
जिसमें खुशियों का खजाना था।  
चाँद को पाने की चाहत थी,लेकिन
दिल तितली का दीवाना था।।      

                                                    वो रंग बिरंगी पतंगे उड़ाना।।       
                                                 पतंगों के पीछे मिलो भाग जाना।
                                               पतंगों सा उड़ने की चाहत थी,लेकिन  
                                              जब उड़ने लगे,हुआ बचपन बेगाना। #बचपन के सपने

Kartikey Dubey

आज दिल्ली के आसमान पतंगों की कुछ यूं बहार है
इनकी गिनती एक,दो  में नही गिनती कई हज़ार है
ये आसमान में तड़प रही है कुछ यूं जैसे किसी का इंतजार है
और हो भी क्यूं न उन्हें भी तो किसी से प्यार है
और ऐसा नही है ये इजहार भी करते है
उसके करीब जा उसे गले लगाकर इकरार भी करते हैं
फिर समाज की ओर से हमारे द्वारा उन्हे सजा का हकदार किया जाता है
उनकी डोर को लगाम की तरह खींच दिया जाता है
 कुछ ही पलों में उनकी लव स्टोरी को मोड़ दिया जाता है
उसमे से किसी एक को बेवफा का नाम दिया जाता है
और दूसरे को उस गम में जीने का इनाम दिया जाता है
क्यों हर बार हम लोग ये  किया करते है
समाज की बेमतलब की तस्वीरे दिखाकर उनसे उनके जीने का हक छीन लिया करते है
मत फैलाओ नफरत उनके दरमियाँ प्यार ही रहने दो 
उनके ख्वाबों की दुनियां है इसी सच के साथ जीने दो
उन पतंगों को मोहब्बत के आसमान की बुलंदियों को छूने दो
वक्त बदल गया है अब तो सोचो
अब फिर से किसी और को मधुकर ओर पार्थवी मत बनने दो पतंग #indipendence #freedom #honourkilling #society #nojotohindi #love #pyar ##kites #nadan_shayar #independenceday #independence #indian #india #स्वतंत्र #azaad

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile