Find the Best वेतन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकोटेदार का वेतन कितना है, रसोइया का वेतन कितना है, सिपाही का वेतन कितना है, सांसदों के वेतन में कटौती, 7वें वेतन आयोग की ताजा खबर,
Ghumnam Gautam
White खटे है दिन मगर क्यों शाम-घर आती है मजदूरी? तुम्हें वेतन मुबारक़ हो मुझे अच्छी है मजदूरी मैं सूनी एक खिड़की को तका करता हूँ सुब्ह-ओ-शाम मेरी मजदूर आँखों को झलक उनकी है मजदूरी #मजदूर_दिवस ©Ghumnam Gautam #safar #वेतन #मजदूरी #मुबारक़ #ghumnamgautam
#safar #वेतन #मजदूरी #मुबारक़ #ghumnamgautam
read moreVikas Yadav
मासिक वेतन पुरनवासी का चाँद है जो एक दिन दिखाई देता है और घटते घटते लुप्त हो जाता है..!! —Vकास । ©Vikas Yadav #Moon #वेतन #SAD #Life
अविनाश पाल 'शून्य'
बेरोजगारों से पूछोगे जो हाल तो सब मस्त ही कहेंगें ड्यूटी अधिक,वेतन कम को तो सरकारी मुलाजिम ही रोते मिलेंगे। #स्वरचित © #शून्य #मुलाजिम #bestyqhindiquotes #yqdidi #रोना #वेतन #मस्त
Sushil Yadav
ओबामा- हमें एक बात समझ नहीं आती, इंडिया में इतना भ्रस्टाचार है फिर भी वह विकसित देश बनने की कतार में है,ऐसा क्यों...? मोदी- पहले मुझे यह बताओ कि आपके यहाँ एक सरकारी कर्मचारी कितने काम करता है। ओबामा- सिर्फ एक काम..., जिसके लिए वह नियुक्त होता है. मोदी- इसका मतलब आपके यहाँ कैश जमा एवं भुगतान स्कूल फीस जमा GST जमा परीक्षा प्रश्नपत्रों की सुरक्षा प्राइवेट जीवन बीमा बेचना सरकारी जीवन बीमा बेचना सरकारी दुर्घटना बीमा बेचना पेंशन योजना बेचना म्युचुअल फण्ड बेचना डीमैट एकाउण्ट खोलना पीपीएफ एवं NPS खाते खोलना क्रेडिट कार्ड बेचना जनधन योजना का घर घर सर्वे व खाते खोलना मुद्रा, स्टैण्डअप योजनाओं के खाते खोलना मछली पालन,मुर्गी पालन, मधुमखी पालन आदि के बारे में बिना किसी अनुभव के भी सरकार के दबाव में लोन करना! बाथरूम बनाने से लेकर महल बनाने तक के लिए लोन करना! बिना किसी Farmer background के हर फसल के बारे में जानकारी रखना और उसपर लोन करना! सरकार के कहने पर कॉर्पोरेट लोन करना और भाग जाए तो खुद गाली सुनना! सरकारी विद्यालय गोद लेकर बच्चों को बैंकिंग ग्यान देना चुनाव ड्यूटी करना KYC के लिए घर घर जाना सरकारी कर्मचारियों में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा होते हुए भी सबसे कम वेतन पर काम करना वेतन के लिए गलती से अगर हड़ताल कर दिए तो उस दिन की अपनी वेतन कटवाना आदि अनेंको कार्य के लिए अलग अलग लोगों को नियुक्त किया जाता होगा ओबामा- ऑफ कोर्स मोदी- यही तो राज की बात है। हमारे यहाँ ये सभी काम एक ही महापुरुष कर देता है और वह है "बैंकर" इन सब कामों के साथ- साथ उसमें एक गुण और भी है : ये सभी काम करते हुए वह जनता के पैसों की सुरक्षा करते हुए सारी बैंकिंग सेवाएं भी देता है। ओबामा in कोमा....!! Dedicated to all PSU Bankers!
Prince Raज
क्यों याद .... केवल गॅाधी के दोषी है ? _____________________________ विभाजन के फलस्वरुप 15 लाख, निर्दोषो की हत्या पर क्यों खामोशी है ? क्यो याद केवल गाँधी की हत्या और क्यो याद .... केवल गाँधी के दोषी है ? मरने वाले के आत्मा को क्यो देश से आश नही है क्योकि गरीब, निरीह, बेबस और लाचार इस देश मे खास नही है भारत के संविधान और भारत के लोकतंत्र से मजदूर-किसान भोला-भाला हैरान-पेशान है पढा-लिखा, स्वार्थी, कपटी, भ्रष्ट और बेइमान है बिना लोकतंत्र बिना वोट वकील-न्यायधीश और कोर्ट आदेश अथवा पुलिस से कुट के जनता के अधिकार को लुट के कहने लगे खुद को सबसे सुपर मानने लगे खुद को जनता से उपर हमारे देश मे इनके पाँव पखारती है विकास गरीब, निरीह, बेबस और लाचार तो आम है, लेकिन संवैधानिक लोग है खास यदि आप संवैधानिक तंत्र का हिस्सा है तो वेतन, पेशन, जनता के पैसे से सुख-सुविधा है लेकिन संवैधानिक तंत्र का हिस्सा नही तो जनता के वेतन, पेशन सबमे दुविधा है जनता संविधान के दायरे मे ...... घुट रहा है देशप्रेम, देशभक्ति सबका हौसला टुट रहा है गली-कूचे ...... गाँव-शहर विधायिका खादी पहन कर, घोषण पत्र मे वादो से ... शोर मचाती है लेकिन हालात मे कहाँ बदलाव आती है 😄😄😄😄 @:- प्रिंस राज** #NojotoQuote
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited