Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अंडे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अंडे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअंडे की कॉमेडी, अंडे की शादी, अंडे की सब्जी, अंडे सेने की मशीन, अंडे की जर्दी की थैली,

  • 6 Followers
  • 33 Stories

Shikha Mishra

संडे हो या मंडे अब रोज नहीं खा सकते हैं अंडे
क्योंकि अब हर रोज पड़ती है महंगाई के डंडे.
😜😜 #yqbaba #yqdidi #funny #smquote #sunday #monday #अंडे #महंगाई

Deepak Raj

read more
मेरे संघर्ष की कहानी 

जीवन एक संघर्ष है (कहानी)

एक पिता अपनी बेटी के साथ उसके घर में रहता था। दोनों ही एक दूसरे को बहुत सम्मान व प्यार देते थे और बहुत मिलजुलकर साथ रहते थे। एक दिन बेटी अपने पिता से शिकायत करने लगी कि उसकी ज़िन्दगी बहुत ही उलझी हुई है। बेटी आगे कहने लगी “मैं जितना सुलझाने की कोशिश करती हूँ जीवन उतना ही और उलझ जाता है, पापा! सच में मैं बहुत थक गयी हूँ अपने जीवन से लड़ते-लड़ते। जैसे ही कोई एक समस्या खत्म होती है तो तुरंत दूसरी समस्या जीवन में दस्तक दे चुकी होती है। कब तक अपने आप से और इन समस्याओं से लड़ती रहूंगी।” बेटी की बातें सुनकर पिता को लगा वह काफी परेशान हो गई है।

सारी बातें ध्यान से सुनकर पिता ने कहा मेरे साथ रसोई में आओ। पिता कि आज्ञानुसार बेटी अपने पिता के साथ रसोई में खड़ी हो गई। उसके पिता ने कुछ कहे बिना तीन बर्तनों को पानी सहित अलग-अलग चुल्हों पर उबालने रख दिया। एक बर्तन में आलू, एक में अण्डे और एक में कॉफी के दाने डाल दिए और चुपचाप बिना कुछ कहे बैठ के बरतनों को देखने लगे।

20-30 मिनट पश्चात पिता ने चुल्हे बंद कर दिए। अलग-अलग प्लेट में आलू व अण्डे और एक कप में कॉफ़ी निकालकर रख दी। फिर अपनी बेटी की ओर मुड़कर पूछा – बेटी तुमने क्या देखा?
बेटी ने हंसकर जवाब दिया – आलू, अण्डे और कॉफ़ी।
पिता ने कहा – जरा नज़दीक से छूकर देखो फिर बताओ तुमने क्या देखा?
बेटी ने आलू को छूकर देखा तो महसूस किया कि वो बहुत ही नरम हो चुके थे।
पिता ने अपनी बात दोहराई और कहा – अब अंडे को छीलकर देखो।
बेटी ने वैसा ही किया और देखा अंडे अंदर से सख्त हो चुके थे।
अंत में पिता ने कॉफ़ी का कप पकड़ाते हुए कहा अब इसे पियो।
कॉफ़ी की इतनी अच्छी महक से उसके चेहरे पर मुस्कराहट आ गई और वह कॉफी पीने लगी।
फिर उसने बड़े उत्सुकता के साथ अपने पिता से पूछा – पापा इन सब चीज़ों का क्या मतलब है। आप मुझे क्या समझाना चाहते है?

बेटी की उत्सुकता को शांत करने के लिए पिता ने समझाया – आलू, अण्डे और कॉफ़ी तीनो एक ही अवस्था से गुजरे थे। तीनों को एक ही विधि से उबाला गया था। परन्तु जब इन चीज़ों को बाहर निकाला गया तो तीनों की प्रतिक्रिया अलग-अलग थी। जब हमने आलू को उबालने रखा था तो वह बहुत सख्त था परन्तु उबालने के बाद वो नरम हो गया। जब अण्डे को उबलने रखा था तब वह अन्दर से पानी की तरह तरल था परन्तु उबालते ही सख्त हो गया। उसी तरह जब कॉफ़ी के दानों को उबालने रखा तब वह सारे दाने अलग-अलग थे मगर उबालते ही सब आपस में घुल-मिल गए और पानी को भी अपने रंग में रंग दिया।

बेटी! ठीक इसी तरह जीवन में भी अलग-अलग परिस्थितियां आती रहती है। तब इंसान को खुद ही फैसला लेना होता है कि उसे किस परिस्थिति को कैसे सम्भालना है। कभी नरम होकर, तो कभी सख़्त होकर और कभी-कभी सब के साथ घुल-मिलकर।

दोस्तों, समस्या किसके पास नही होती? दुनिया में ऐसा कोई मनुष्य नही जो परेशानी का सामना ना कर रहा हो। हर समस्या हमें कुछ ना कुछ सिखाकर ही जाती है। परेशानियाँ हमें अनुभवी बनाती है। बस एक बात हमेशा याद रखे अगर जीवन में समस्या है तो उसका समाधान भी है। वो समाधान क्या है इसका पता आपको स्वयं लगाना होगा। समस्याओं से हार ना माने बल्कि जीवन की हर चुनौती का हँसकर सामना करे और खुद के मनोबल को मजबूत बनाएं। समस्या से भागना या कतराना एक कमजोर व्यक्ति की पहचान है।

M sO lOnLeY WiiDout Uh

read more
#हॉट_ ल़डकियों के ऊपर #अंडे फोड़ने से
 #ऑमलेट बन जायेगा क्या?
#Just_Puchhing
😂😂

Muawiya Zafar Ghazali Mustafai

Gül@@m é Àlì F@kéér Mú@vìy@ z@f@r g@z@lì

read more
“प्लेटी पस नामक ये जानवर बिल्ली से कुछ बड़ा होता है पानी और खुश्की दोनो में जिन्दगी गुजारता है मुंह बत्तख जैसा दुम व पैर मगरमच्छ की तरह होते है उसके जिस्म पर कीमती ऊंन होता है इसके पिछले पैर में ज़हर होता है जिसके इस्तेमाल से वह शिकार और दीगर जानवरो से खुदकी हिफाज़त करता है ये जानवर अंडे देता हे मगर बच्चे निकलने पर उनको दूध पिलाता है अंडे देने के बावजूद दूध पिलाना  बेशक ये अल्लाह की कुदरत है”
{हवाला•अल्लाह की कुदरत}
#फ़कीर मुआविया जफर गजाली रज़वी #Gül@@m é Àlì F@kéér Mú@vìy@ z@f@r g@z@lì

Nayan film presents

read more
हाई हेलो मेरे प्यारे प्यारे दोस्तों ,,,,,आप सभी को नयन फिल्म प्रजेन्ट के तरफ से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2019 के शुभ अवसर पर आप सभी देशवासियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं,,,,, मैं नटखट मिना मुस्कान मैं आज बताने बाली हूँ जबरदस्त,,मेरी  रियल लव स्टोरी,, ,,,,,मैं एक गाँव के रहने वाली,,,,खुबसूरत औरत हूँ ,,,,मेरी शादी हो चुकी है पर ,,,,,ससूराल में नहीं रहती हूँ क्योंकि,,,,, मुझे वह लड़का पसंद नहीं है,,, और मेरे शादी  से पहले  ही गाँव के ही लड़के,,के साथ मेरा अफेयर है ,,,मैं ऊस लड़के से प्यार करती हूँ ,,,ईस लिए ससुराल में नहीं जाती  हूँ,,,,मेरी फिगर हिरोईन जैसा है,,,,,,मेरा साइज़ 32  और 36 है मेरा,,, रंग देखने में उजला गोरा है,,,,, तो कहानी सुरू करती हूँ,,,, आसिन का महिना था ,,,दसहरा सुरू था,, मेला का पावन  सुहाना ,,,,,आनंद लेने का ,,,,,मस्त दिन था,,, मैं दुर्गा माँ के प्रति दिन सांज ,,,,,दिखाने जाया करती थी,,,,, मैं एक बात बता दूँ की वह लड़का जिसने मुझे प्यार  किया है,,,,,,,,,   वो भी शाम दिखाने जया करता था,,,, ए वही लड़का हैं जिस से मैं  बहुत बहुत प्यार करती हूँ,,, इस लिए मैं प्रति दिन सज   सम्बर के तैयार रहती,,, जब वो शाम दिखाने ,,,,के लिए निकलते तो मैं भी,,,,उसके पीछे पीछे शाम दिखाने जाती,,,, इस तरह नौवें दिन तक शाम दिखाने के बाद,,,,,मेला सुरू गया,,,,,नौमी के भोर में नारियल फोड़ ,,,,घर आकर सो गयी,,, ताकि रात्रि में ,,,,,मेला का मजा ले सकूँ,,, दोपहर  में उठीं आस्नान किया ,,,,,फिर खाना खाने के बाद,,,,इधर उधर का नजारा देखने,,,के लिए बाहर ,,,निकल देखी ,,मेला देखने बाले का काफी आना जाना,,,,सुरू हो चुका था,,, इसी तरह से मेले ,,दिखने बाले का ,,बहुत ज्यादा संख्या हो गया,,,धिरे धिरे शाम हो गयी,,, जिस से मेरी शादी हुआ है,,,वह भी आया था ,,,वह बोला चलो मेला ,,दिखने मैं बोली ,,,मैं नहीं जाउंगी ,,तुम जाओ ,,मैं इस लिए नहीं गयी,,,क्योंकि मैं जिस लड़के ,,से प्यार करती हूँ ,,,उसके साथ जाना चाहती थी,,,, मैं उस लड़के का इंतजार कर रहीं थी की कब आएगा,,,और मेला दिखने  ले जायेगा ,,कुछ रात्रि होने पर,,वो आपने दोस्तों के साथ आया,,मेरे घर के ही पास,,अपने दोस्त को बुलाने,,, और फिर मुझे देख,,इसरा किया जाने के लिए ,,और वह अपने दोस्त के साथ चला गया,,, उसके जाने के बाद मैं भी ,,फटाफट मिनी बैग में पैसे ,,रख उसके पीछे पीछे मेला में गयी,,, मेला में जाते ही ,,,देखा कि वो अपने दोस्त के ,,साथ मंदिर के अंदर प्रसाद चढ़ा रहा था,,फिर मैं भी मंदिर में जाकर दुर्गा माँ की,,दर्शन किया,,,, वह प्रसाद चढ़ा कर,,आपने मित्रों को प्रसाद बाटा ,,फिर मुझे भी दिया,,और मेला अपने दोस्त के,,साथ घूमने लगा ,,मैं भी उसे फोलो करती रही,,, क्योंकि मुझे उसके साथ मेला दिखना था,,पर उसके दोस्त साथ ही था ,,इसलिए मैं उसके पास नहीं जा रही थी,,,, वो जिधर जिधर जाते,,मैं उधर उधर जाती ,,उसके दोस्त सायद समझ गया,,कि ए लड़की इस को फोलो कर रहीं हैं,,,,, उसका दोस्त अलग ,,अलग हो गया और मैं उस के पास जाकर बोली कब से,,तुम्हारा पिछा कर रहीं हूँ,,तुमको दिखाई नहीं दे रहा था क्या ,,उसने बोले आई एम सो,,सौरी मुझे माफ कर दो ,,मैं बोलीं ठिख है,,माफ किया,, मैं फिर उसका हाथ पकड़ कहीं चलो ,,वो  बोला कहाँ ,,मैं बोली पहले चलो ,,जाने के बाद मैं अंडे वाले को बोलीं,,दस अंडे का फराइ करिये ,,,हम दोनों साथ में ,,अंडा खाये ,,फिर मैं अपने मिनी बैग से पैसे निकालने ,,लगीं उसने बोले ए तुम क्या कर रहीं हैं ,,पैसा मैं दुंगा ,,उसने बहुत कोशिश किया कि पैसे मैं दुंगा ,,बट मैं बोली प्लीज मुझे पैसा देने दो ,,मुझे खुशी होगी ,,की तुम्हरा पसंद  का चिज तुम को खिलाई ,,उसने यह सुन मुझे सारे लोग ,,के सामने चुम लिए ,,फिर उसने मुझे चारों तरफ घुमाया ,,मेरा पती गया था मैं मुंह पर रुमाल बांधी थी और उसके आसपास से,,ही गुजरती पर उसकों पता नहीं चल पया,,उसने मुझे तरह तरह के चीज खिलाया,,और बहुत सारे सिंगार ,,खरीद कर दिया,, फिर उसने बोला,,अब तुम जाकर अपने,,गाँव के महिला के साथ,,बैठ कर नाच देखो ,,मैं बोली नहीं ,,रात भर तुम्हारे साथ रहूंगी बार बार ऐसा मौका नहीं मिलेगा ,,ना जाने आगे क्या होगा,,, फिर उसने कहा मुझे निंदा आ रही है ,,मैं बोली ठीक है चलो मेरी गोद में सो जना ,,हम दोनों नहर के उस पार,,अंधेरे में चल गयें ,,ताकि कोई देख नहीं सकें ,,जाने के बाद मैं अपनी दुपट्टा बिछाने लगी ,,वो कहाँ गंदी हो जायेगा ,,मैने कहा कोई बात नहीं ,,वो फिर पकर जोर से गले लगा लिया ,,फिर उसने होंठो को चुमऔर मुझे,,प्यार करने लगा हम दोनों रात भर एक साथ जंगल में, रही , मैं उस लड़का से बहुत प्यार करती हूँ और मैं उस लड़का से ही शादी करूंगी क्योंकि मैं उस के बिना एक पल भी नहीं रह सकती,,मेरी रियल कहानी कैसा लगा,,,मेरे लिए आप सभी भगवान से कामना किजिए की हम दोनों शादी कर जिवन जी सकें,,,प्लीज लाईक कमेंट,,,     शेयर,, ,, और सब्सक्राइब जरूर किजीयेगा,,,धन्यवाद #NojotoQuote

Raj H Mishra

पत्नी -बाजार से दूध का एक पैकेट ले आऔ ! हां, अगर बाजार मे अंडे दिखे तो छः ले आना । पति छः पैकट दूध ले आया । पत्नी -छः पैकेट दूध ? पति – हां छः पैकेट ही लाया हुं क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे ! अब बताओ पति कहां पर गलत है ?

read more
पत्नी -बाजार से दूध का एक पैकेट ले आऔ !
हां, अगर बाजार मे अंडे दिखे तो छः ले आना ।
पति छः पैकट दूध ले आया ।
पत्नी -छः पैकेट दूध ?
पति – हां छः पैकेट ही लाया हुं क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे !

अब बताओ पति कहां पर गलत है ?

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile