Find the Best ताज़ा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबॉलीवुड की ताज़ा खबरें, पुरानी यादों को ताज़ा करने, आँसू ताज़ा, मशहूर हस्ती ताज़ा खबरें, रांची ताज़ा समाचार,
सुसि ग़ाफ़िल
कही शोक, कही मीलों सड़को पे बिखरी पड़ी जज्बे, और जश्न से भरी है हमारी आजकल की ताज़ा खबरे। कही #शोक, कही #मीलों #सड़को पे #बिखरी पड़ी जज्बे, और #जश्न से भरी है हमारी आजकल की #ताज़ा #खबरे।
Ramkishor Azad
हवा पास आकर बोली वो तुम्हारे बगैर नहीं रह सकेगा, वक्त का कहर और आंखों में आसूं होंठों पर नाम तुम्हारा लिख लिया! चांद की रोशनी ने मुझे उनकी यादों को दिलेहाल बता दिया, वक्त ने तुम्हारे प्यार को एक - दूसरे से अलग राहों में चला दिया!! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad #हवाओं ने #उनकी #यादों को #ताज़ा #खबर कर दिया #R #Nature #चांद_इश्क #love #Feeling Vinni (Payal Rai) Äñgëĺîñä (Añgëľ) sandhya maurya (official) Miss poojanshi Ronak..
Kuldeep Singh Ruhela
#ताज़ा ग़ज़ल 🌷🌿 मोहब्बत में ऐसा दिवाना हुआ दिल कि मुझसे ही मेरा बेगाना हुआ दिल ये देखे है सपना सुहाना-सुहाना चलो अब मिरा भी सुहाना हुआ दिल मोहब्बत भरे गीत है गाता फिरता बहुत आजकल आशिक़ाना हुआ दिल मोहब्बत में करने लगा शायरी भी छबीला बड़ा शायराना हुआ दिल बड़ी क़ातिलाना निगाहें हैं उसकी है जिसकी नज़र से निशाना हुआ दिल जुदाई, तड़प, रतजगे, बेक़रारी इन्हीं का तो अब ये ठिकाना हुआ दिल गया था मुझे छोड़ के पास उनके तो फिर क्यों तिरा लौट आना हुआ दिल ख़्यालों में उनके तू बेसुध पड़ा है तू है ख़ैर से या रवाना हुआ दिल कब आती थी इसको मोहब्बत समझ में लगी चोट तब ये सयाना हुआ दिल !! #Chand_tuta_tara_pighla #ताज़ा ग़ज़ल 🌷🌿 मोहब्बत में ऐसा दिवाना हुआ दिल कि मुझसे ही मेरा बेगाना हुआ दिल ये देखे है सपना सुहाना-सुहाना चलो अब मिरा भी सुहाना हुआ दिल
#Chand_tuta_tara_pighla #ताज़ा ग़ज़ल 🌷🌿 मोहब्बत में ऐसा दिवाना हुआ दिल कि मुझसे ही मेरा बेगाना हुआ दिल ये देखे है सपना सुहाना-सुहाना चलो अब मिरा भी सुहाना हुआ दिल
read moreSudeep Keshri✍️✍️
मैं अखबार हूँ... देता रोज़ नई समाचार हूँ... मैंने देखे हैं बदलते ज़माने को... तत्पर रहता हूँ आप तक न्यूज़ पहुंचाने को... बदलते दौर में मेरा भी स्वरूप बदला है... मैं भी अब अखबार से ई-अखबार हो गया हूँ... अब तो मैं आपके mobile app में भी उपलब्ध हूँ... तो दोस्तों मेरा एक संदेश मानिए... पानी की तरह पेपर भी बचाइए... जंगल को कटने से बचाइए... और ई-अखबार का मजा लीजिए... रोज ताज़ा तरीन न्यूज़ पाईये... मैं #अखबार हूँ... देता #रोज़ नई #समाचार हूँ... मैंने देखे हैं बदलते ज़माने को... तत्पर रहता हूँ आप तक न्यूज़ पहुंचाने को... बदलते दौर में मेरा भी #स्वरूप बदला है... मैं भी अब अखबार से ई-अखबार हो गया हूँ... अब तो मैं आपके #mobile app में भी उपलब्ध हूँ...
Saani
दिल को जो माहताब लगता है । इश्क़ की इक किताब लगता है ।। तुम्हारे , हुस्न का , ये जादू है । सादा पानी , शराब लगता है ।। जब भी देखूँ , मैं तेरे ,चेहरे को । ताज़ा,ताज़ा, गुलाब लगता है ।। तेरा आशिक़, तिरा दिवाना हूँ । दूर रहना अज़ाब, लगता है ।। तेरी हर एक अदा , क़ातिल है । और क़यामत शबाब,लगता है ।। तेरी ऑखों में वो,कशिश है कि। नक़ाब बे नक़ाब , लगता है ।। ग़म केमौसम का,तसव्वुर"सानी। सबके दिल को,ख़राब लगता है।। (Md Shaukat Ali "saani") चेहरा तेरा महताब लगता है।
चेहरा तेरा महताब लगता है।
read moreits.ishamishra30
मैं रोना नहीं चाहती .. क्यूंकि तुझे खोना नही चाहती.. बहुत यादें है तेरी इस दिल में जिसे मैं इस दिल से कभी धोना नहीं चाहती ... #यादें #ताज़ा #रहना #बहुत #ज़रूरी #है
ABHISHEK
महसूस हो रही है फिज़ा में तेरी खुशबू। मेरी साँसों में तेरी याद अभी भी ताज़ा ताज़ा है।