Find the Best घण्टे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutघण्टे,
pommy yadav
Challenge #आल #पॉवर #आज #मोदी #जी #हाथ #मे #है #आज #मोदी #जी #के #स्थान #पर #प्रधानमंत्री #होता #तो #भाई #साहब #डॉक्टरनी #जी #आज #आप #सब #लोगो #के #सामने #जिंदा #होती *24 #घण्टे #के #अंदर #कानून #लागू #हो #जायेगा #जिसके #डर #से #लोग #बलात्कार #करना #तो #छोड़ #सपने #में #नही #सोचेगे #दर्द #जिंदगी #देती #है #मौत #नही* #24 #घंटे #के #अंदर
ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)
नोजोटो मंच पर"लोकतंत्र का जादु है" मेरी कविता को "एक घण्टे "से भी कम समय मे (200),सौ लोगो ने देखा,,, जब इसी कविता को तीन महीने पहले शेयर की थी तब(101 लोगो ने देखा वह 101लोगो ने एक घण्टे)मे ही शेयर किया दोस्तो मै कोई उन्नत कलाकार नही हुँ,,,, लेकिन नोजोटो मंच और आप सब भाई बहनो की कृपा से उन्नत होता जा रहा हुँ,,, मात्र तीन महीने की अवधि मेही 8000 लोगो के द्वारा फॉलो करना """नोजोटो मंच की देन है,,,आप सबका का सम्मान,,,
नोजोटो मंच पर"लोकतंत्र का जादु है" मेरी कविता को "एक घण्टे "से भी कम समय मे (200),सौ लोगो ने देखा,,, जब इसी कविता को तीन महीने पहले शेयर की थी तब(101 लोगो ने देखा वह 101लोगो ने एक घण्टे)मे ही शेयर किया दोस्तो मै कोई उन्नत कलाकार नही हुँ,,,, लेकिन नोजोटो मंच और आप सब भाई बहनो की कृपा से उन्नत होता जा रहा हुँ,,, मात्र तीन महीने की अवधि मेही 8000 लोगो के द्वारा फॉलो करना """नोजोटो मंच की देन है,,,आप सबका का सम्मान,,,
read moreHaleema Ali (Hallu)
सुनो,,,,एक गुज़ारिश है ,,,, घड़ी की "सेकण्ड सुईं" जितनी तेज़ चलती है उस रफ्तार से मेरे लबों पर अपने लबों के वार चला दो,,,, और जितने मंद गति में #घण्टे वाली सुईं बढ़ती है वैसे अपनी बाँहों में मुझें ले बेपनाह प्यार बरसा दो,,,।। Hallu✍ #For#Ghanta#Ashique
Haleema Ali (Hallu)
सुनो,,,,एक गुज़ारिश है ,,,, घड़ी की "सेकण्ड सुईं" जितनी तेज़ चलती है उस रफ्तार से मेरे लबों पर अपने लबों के वार चला दो,,,, और जितने मंद गति में #घण्टे वाली सुईं बढ़ती है वैसे अपनी बाँहों में मुझें ले बेपनाह प्यार बरसा दो,,,।। Hallu✍ #For#Ghanta#Ashique
Anil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 14 – ममता 'मैं अरु मोर तोर तैं माया। जेहि बस कीन्हे जीव निकाया।।'
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 13 - हृदय परिवर्तन 'मैडम! यह मेरा उपहार है - एक हिंसक डाकू का उपहार!' मैडम ने आगन्तुक के हाथ से पत्र लेकर पढा। 'मैं कृतज्ञ होऊंगा, यदि इसे आप स्वीकार कर लेंगी।' चर दोनों हाथों में एक अत्यन्त कोमल, भारी बहुमूल्य कम्बल लिये, हाथ आगे फैलाये, मस्तक झुकाये खड़ा था। 'मैं इसे स्वीकार करूंगी।' एक क्षण रुककर मैडम ने स्वतः कहा। उनका प्राइवेट सेक्रेटरी पास ही खड़ा था और मैडम ने उसकी ओर पत्र बढ़ा दिया था। 'तुम अपने स्वामी से कहना, मैंने उनका उपहार स्
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 12 - भगवान ने क्षमा किया ऊँट चले जा रहे थे उस अन्धड़ के बीच में। ऊपर से सूर्य आग बरसा रहा था। नीचे की रेत में शायद चने भी भुन जायेंगे। अन्धड़ ने कहर बरसा रखी थी। एक-एक आदमी के सिर और कपड़ों पर सेरों रेत जम गयी थी। कहीं पानी का नाम भी नहीं था और न कहीं किसी खजूर का कोई ऊँचा सिर दिखायी पड़ रहा था। जमाल को यह सब कुछ नहीं सूझ रहा था। उसके भीतर इससे भी ज्यादा गर्मी थी। इससे कहीं भयानक अन्धड़ चल रहा था उसके हृदय में। वह उसी में झुलसा जा रहा था।
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 4 - महान कौन तीनों अधीश्वरों में महान कौन है? यह प्रश्न उठ खड़ा हुआ था ऋषियों के समाज में। सतयूग का निसर्ग-पावन काल और सब-के-सब वीतराग, तपोधन, ज्ञानमूर्ति; किन्तु कोई भी प्रश्न कहीं उठने के लिए क्या पूर्व भूमिका आवश्यक हुई है? जीवन को सृष्टि को उत्पन्न करने वाले भगवान् ब्रह्मा। सृष्टि को जीवन की सुरक्षा के संस्थापक भगवान नारायण। अपनी तृतीय नेत्र की वह्नि-शिखा में त्रिलोकी को क्षणार्ध में भस्म कर देने वाले प्रलयंकर शिव। सृष्टि के ये तीन अध
read moreHaleema Ali
काश ऐसा हो #BIG BOSS १ घण्टे से १२🕑 घण्टे का .. Hojae...!!😂😂 ✍हलीमा,,।✍ Big Boss✍😎 #Badeboss#k#Deewano#k#liye😂
Sachin Ken
क्लास के पहले ही दिन जब उसे देखा तो वो किसी भी नज़रिये से लड़की नही लगती थी,छोटे छोटे बाल बिल्कुल तेरे नाम के सलाम भाई वाली स्टाइल चाल ढाल पहनावा सब कुछ बिल्कुल लड़कों जैसा था,टाइट जीन्स टी-शर्ट और सैंडल में ही उसे हमेशा देखा गया, कुछ ही दिन बाद पता लगा मेडम जूडो चैपियन हैं, और अब से पहले कबड्डी ट्रेनर भी रह चुकी है, एग्जाम खत्म होने के बाद दादी नानी के घर जाने की पुरानी परम्परा को खत्म करते हुए हमने इस बार छुट्टियों में कुछ सीखने की कोई कोर्स करने की सोची गृहनगर से दूर एक इंस्टिट्यूट का पता लगा ज
read more