Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best निहारती Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best निहारती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 10 Followers
  • 9 Stories

Anuradha T Gautam 6280

हर बार मैं उसे #निहारती हूं न जाने इन आंखों में #मिर्ची मैं क्यों नहीं डालती हूं..🖊️ #मेरे_आंखों_का_अंधकार_वाह_रे_मिर्ची अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻‍♀️ 😀😀😀😂😀😀😀

read more

kumaarkikalamse

मिट्टी  की  महक  महकाती  थी, अब  तुम्हें   सताती  होगी, 
जब  जब  तुम  बारिश में  तुम उस बगिया में जाती होगी।। 

दूर  चले  जाओ  मुझसे, ये  कहकर  मुझसे  नाता तोड़ा था, 
अब अकेले में तुम्हें, तुम्हारी अपनी ही परछाई डराती होगी।। 

दिन  तो  चलो  माना  कामों  में  तुम  बिता  ही  लेती होगी, 
पर  ये  तो  बताओ  रातों  को  कैसे  तुम  समझाती होगी।। 

वो  गेसूओं  से  अठखेली  करना, वो  लबों  को चूम  जाना, 
याद आता होगा, जब देख के आईने में ख़ुद को सजाती होगी।। 

'कुमार' से गिला शिकवा कर लेती थी वज़ह - बेवज़ह तुम, 
अब कैसे इन दूरियों का इल्ज़ाम तुम मुझपर लगाती होगी।। 


 #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #हिंदी #hindi #she'r #kumaarsher #ग़ज़ल #कुमारग़ज़ल 

#सताती#डराती#आती#लगाती#महकाती#निहारती

Poonam Ritu Sen

हवाओं में होकर तहलील तेरे ओर ही बढ़ती मस्त मौला अंदाज लेकर अपना ही साज गुनगुनाती.. ना कोई फिक्र होता ना कोई डर होता गिरने का, थोड़ी अदा, थोड़ा अदब और थोड़ा आज लिए उड़ान भरती.. बादलों की गड़गड़ाहट सुन और तेज़ बहती, बारिश की बूंदों से मिलन के लिए मिट्टियों की तड़प देखती.. जैसे ही कुछ बूंदें टपकती तेरे दीदार के लिए कुछ पल ठहर जाती.. वो तेरा मुस्कुराना, पानी की फुहारों को खुद में समाना,

read more
"एक दिन तेरी जरूर होती, अगर मैं बारिश होती.."

(Read full poetry in caption) हवाओं में होकर तहलील तेरे ओर ही बढ़ती
मस्त मौला अंदाज लेकर अपना ही साज गुनगुनाती..
ना कोई फिक्र होता ना कोई डर होता गिरने का,
थोड़ी अदा, थोड़ा अदब और थोड़ा आज लिए उड़ान भरती..
बादलों की गड़गड़ाहट सुन और तेज़ बहती,
बारिश की बूंदों से मिलन के लिए मिट्टियों की तड़प देखती..
जैसे ही कुछ बूंदें टपकती तेरे दीदार के लिए कुछ पल ठहर जाती..
वो तेरा मुस्कुराना, पानी की फुहारों को खुद में समाना,

सुधा भारद्वाज"निराकृति"

Abdul Ashrafi

#IndianRepublic

read more
ILOVE MY INDIA post......

                   jaruri, jarurat 

❤️ #आईने की अब #जरूरत नही
                                       #मुझको❤️

        ❤️ #तुम्हारे #आँखों में #निहारती हूँ 
                                              #खुद को❤️

❤️ #जुल्फें #बिखर जाए तो #तुम
                                  #सँवार देना❤️

         ❤️ #काजल #बिखर #जाए तो तुम
                                            #लगा देना

©Abdul Ashrafi #IndianRepublic

prajapati ❣️

ks🇮🇳🥰#shayri#foru#Meri#Chahat#Chandse

read more
#Suunn….. 

#चांद सा है तू🥰
 दूर है पर 
दिल में मेरे #मशहूर है

ऐ #जिंदगी...
 बस एक #ख्वाइस 🤏
#मुक्कदर में मेरे सजाए रखना 

मुझे #चांदनी नही बनना उनकी😌
सदा #निहारती रहूं मैं उनको
पृथ्वी सी #किस्मत बनाए रखना😊

#ks🇮🇳💖

©komal #ks🇮🇳🥰#shayri#foru#meri#Chahat#chand#se

Babita Gour

read more
(बारिश)

"निहारती नजरें मेरी
ऐ! आसमान तुझको
शायद मेरी भुखमरी देख
तेरा दिल अब पसीज जाये
मिल जाये 
मेरे खेत-खलियानों को जीवन(जल)
मेरी मरती जीविका
फिर से चल जाये।।

निहारती नजरें मेरी......"

   ●~● (बबिता) ●~●

Ajay Keshari

read more
#झील को निहारती है, आज भी ये आंखे.!
तुम नही हो साथ आज, फिर भी याद साथ है.!
शाम हर गुजरती साथ, झील के किनारे पर.!
घण्टों बैठे साथ हम, बातों में गुज़ारते.!
झील को निहारती है, आज भी ये आंखे.!
आज भी है याद दिन, तुम नही थे आए.!
इंतज़ार करते करते, रात ही गुज़ार दी.!
वक़्त कितने गुज़र गए, याद न रहा है अब.!
याद बस बचा है अब, साथ नही आप है.!
झील  के किनारे अब, दिन है गुज़ारते.!
झील के किनारे बैठा, राह तेरा देखता.!
#अजय57

Amit Kumar

तुम साड़ी में और भी खुबसूरत लगतीं हो तुम साड़ी में और भी खुबसूरत लगतीं हो तेरी झुल्फे तेरी झुल्फे जब मेरे तन को स्पर्श करतीं हैं तेरी झुल्फे

read more

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile