Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हिमांशु_तोमर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हिमांशु_तोमर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 13 Stories

Death_Lover

दो पल के जीवन में ये अभिमान क्यों है,
राम न जाने लोगों को माया(सब कुछ) से इतना स्वाभिमान क्यों है॥
"एक दिन सब मिट कर बस राम रह जाएगा"
(मेरे राम)

©Himanshu Tomar #मेरे_राम #हिमांश #हिमांशु_तोमर

Death_Lover

"प्रभु राम" कुछ मिले या न मिले इस जग में,
मुझे बस आपके ही नाम का संसार चाहिए॥
(मेरे राम)

【(क्या यार और क्या यारों की यारी)
(हमने बहुत पास से देख ली है दुनियाँ सारी)】
~बस आपका ही सहारा है "राम"

©Himanshu Tomar #मेरे_राम #जगत #संसार #यार #दोस्त #हमसफर #जीवन_का_सत्य #जीवनअनुभव #हिमांशु_तोमर 
#friends

Death_Lover

इस गहरे अंधकार में कुछ रोशनी भर दो न,
"हे राम" मेरे जीवन का कुछ अंश तो अपने जैसा कर दो न॥

इस गहरे अंधकार में कुछ तो रोशनी भर दो न!!!
(मेरे राम)

©Himanshu Tomar #मेरे_राम #अंधकार #जीवनदर्शन #रोशनी #जीवन_प्रकाश #हे_राम #हिमांशु_तोमर 
#Thoughts

Death_Lover

कुछ बेहतर हालात न थे मेरे,
कभी भी कहीं पर भी साथ न थे मेरे,
कैसे कह देता किसी को भी बेगाना खुद से,
कमबख्त ऐसे कहने के लिए भी शब्दार्थ न थे मेरे॥
"हिमांश" कुछ बेहतर हालात न थे मेरे...
(एक वो जो रह गया)

©Himanshu Tomar #साथ #हालात #शब्दार्थ #अकेला #तन्हाई #अल्फाज़ो_का_शोर #हिमांशु_तोमर  #हिमांश
#Darknight

Death_Lover

बस मुस्कुराहट बिखर जाने दो अपने किरदार में,
फिर देखना दुनियाँ की नज़रे और नज़ारे बदल जाएंगे॥

©Himanshu Tomar #हिमांशु_तोमर #हिमान्शु_तोमर #मुस्कुराहट #किरदार

Death_Lover

वक़्त के साथ गुज़र जाऊं या सम्भल जाने दूँ,
ए ज़िन्दगी बता न क्या तुझे फिसल जाने दूँ॥
(राज़-ए-ज़िन्दगी)

©Himanshu Tomar #हिमांश #हिमांशु_तोमर #हिमांशु_तोमर #ज़िन्दगी #राज़

Death_Lover

#FourLinePoetry *एक झलक अपनी भी*

©Himanshu Tomar #हिमांश #हिमांशु_तोमर #अपनी_ओर #ख़ाक #राख

Death_Lover

॥ देर तो लग ही जाती है ॥

जब निकलते हैं किसी ख़ास मुक़ाम के लिए,
तो थोड़ी देर तो लग ही जाती है

ज़िन्दगी की उथल-पुथल को लय में लाने के लिए,
तो ही सही मगर देर तो लग ही जाती है

कभी किसी आशियाँ को महल बनाने में ही सही,
थोड़ी तो मगर देर लग ही जाती है

अगर करना हो कहीं पर स्थिर उम्रभर के लिए,
ज़्यादा न सही फिर भी थोड़ी तो देर लग ही जाती है

है चंचलताओं से भरा मन, मन को संवारने में ही सही
थोड़ी तो देर लग ही जाती है न

कौन कहता "हिमांश" वो समय का बड़ा पाबंद है,
इस पाबन्दी तक आने के लिए, थोड़ी ही सही देर तो लग ही जाती है न

©Himanshu Tomar #पाबन्दी #पाबन्द #हिमांश #हिमांशु_तोमर

Death_Lover

तुम जब भी शाम ढले मुस्कुराओगे,
होगी लबों पर हँसी
तुम चुप बैठ सब कुछ कह जाओगे,
होंगी जब लम्बी रातें
तुम शहर की हर गली घूम आओगे,
होगी जब भी सर्द लहर
तुम चलोगे एक डगर और थम जाओगे,
होंगी जब दिन भर की थकान
तुम चलते-चलते कहीं भी ठहर न पाओगे,

"हिमांश" तुम जब भी शाम ढले मुस्कुराओगे..!!!

©Himanshu Tomar(lawyer) #हिमांश #हिमांशु_तोमर #एक_सफ़र #एक_शहर #ज़िन्दगी #ख़ामोशी

Death_Lover

"हिमांश" सोचता है कि इस रूह को अब यहाँ से आज़ाद कर दे,
हैं ज़िस्म के फ़साद यहाँ कई, क्यों न एक बार में तपा कर ख़ाक कर दे

फिर होंगें चर्चे तेरे भी हर क़दम पर इस खूबसूरत ज़माने में,
तू बस एक बार ख़ुद को पूरी तरह से बर्बाद तो कर दे॥

©Himanshu Tomar(lawyer) #हिमांश #हिमांशु_तोमर #ज़िन्दगी #upsc #upscmotivation
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile