Best केबल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best केबल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमिट्टी केबल, यूएसबी डाटा केबल, वीजीए टो एचडीएमआई केबल, बेल्ट केबल, अकाउंट्स केबल,

  • 3 Followers
  • 3 Stories

praveen kumar

#brokenheart

read more
कागज 

जब मन मे उमड़ रहे भावों को ,कहना मुश्किल हो जाता है 
जब सबकुछ साझा करने को, ये ह्रदय आतुर हो जाता है
जब मरे शुख दुःख हर्ष शोख का,साथी कोई नही होता
तब सहनशीलता आवारा सा वो कागज साथ निभाता है 

जब शिशु के पहले स्पर्श का वर्णन ,कोई कवि बतलाता है 
तब मानो वो कागज खुद को ,सौभाग्यशाली सा पाता है 
उसका पहली बार मुझे माँ कहना,मानो मेरी दुनिया ही सिमट गई थी उसमे 
जब ऐसा नाजुक सा पहलू पन्ने पे उकेरा जाता है 
तब मानो उस कागज का भी मन गदगद हो जाता है 
लेकिन जब वही सन्तानें मुँह मोड़कर जाती हैं 
तब झुर्रियों सा कुंठित केबल वो कागज ही साथ निभाता है
 
जब मादकता से लिप्त कोई प्रेम प्रसंग सुनाया जाता है 
तब मानो उस कागज को भी दुल्हन सा सजाया जाता है 
अलंकार वो पहने इतने मन ही मन शर्माता है 
और समाज के बागी उस प्रेम युगल का केबल वो कागज ही साथ निभाता है 

कल रात गोलाबारी में 10 सैनिक शहिद हो गए
ये सुन कर एक माँ के कोमल मन सा वो कागज भी छल्ली हो जाता है 
आँशु बहाए या गर्व करे खुदको इस असमंजस में पाता है
है टूट बिखर सा उस विधवा के कंगन सा रंगविहीन हो जाता है
फिर स्वेत शाडी सा फीखा तन्हा केबल वो कागज ही साथ निभाता है 

शायद जब तक आप इसे पढ़ेंगे में दुनियां से जा चुका होऊंगा
कागज का वो छोटा टुकड़ा जब सुसाइड नोट बन जाता है 
हत प्रभ रहकर सन्नाटे सा मानो वो पन्ना भी मर जाता है 
इतनी पीड़ा का बोझ लिए जब व्याकुलता से भर जाता है 
औजार बना सा कोर्ट कचहरी केबल वो कागज ही साथ निभाता है 

गीता कुरान वायबल में बंध कर सब धर्मों का लुप्त उठाता है 
फिर भी वो कोरा कागज वे धर्म बना रह जाता है 
ओर शायद इसीलिए घूमता मस्त बगुले सा सरहद नही निभाता है 
अरे क्या ऊंच नीच क्या भेदभाव वो कागज तो सबका साथ निभाता है #brokenheart

Sriya sri ✍🏻✍🏻

read more
वो शाम कितनी मस्त होती थी ना
जब हम चार दोस्त एक ठिकाने पर मिलते थे
जो शाम हमारी होती थी
और पानी पुरी केे नाम होती थी
वो काली मंदिर की सेल्फी
और l k jha केे गली का ठिकाना
वो श्रुति का wait करबाना 
और निशा का उसपे चिल्लाना
पक्का मेकअप करती होगी,
उसके पैरो में तो मेहंदी लगी हैं...
फिर श्रुति का आना और उसी पे चिल्लाना..
हम सब का एक साथ हो जाना
उसपे साक्षी की वो पागल सी बाते
उसपे हम सभी का खिलखिलाना 
वो पानी पुरी की दुकान बाली मस्ती
और उसपे हमारा बार बार कहना
अंकल, और तीखे बनाना, थोड़ी और प्याज डालना
वो भी क्या दिन थे, ना 
ना टेंशन, ना परेशानी
केबल हमारी वो मस्ती की कहानी
जो अब नही रही, 
सब अपनी मंजिल की ओर चल दिए
कुछ पाने केे लिए कुछ खो दिए 
अब बस व्हाट्सप्प की वो बातें बची हैं
तस्वीर केे रुप मैं यादें बची है
और बची है तो केबल
वो यादे जो स्टेटस मैं सजाते थे
स्क्रीनशॉट...🤗

अमन 'अक्षर'

read more
इस बार का चयन ना ही नाम से होगा, 
और न ही जात से होगा |

ये मेरे देश के भविष्य का सबाल हे, 
केबल और केबल योग्यता की जाँच से होगा ||

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile