Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best तुम्हरी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best तुम्हरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतुम्हरी कृपा पाव कोई-कोई, तुम्हरी कृपा सुलभ सोउ मोरे,

  • 13 Followers
  • 197 Stories

रिंकी✍️

एक ही घर की चार दीवारियों में रह कर
मुँह पर टेप लगाए चुप रहने की आदत
तुम्हारी न जाएगी
किचन में बैठें-बैठे पत्र लिखती हो
स्टडी टेबल पर चुपके से पत्र रख कर 
शिशे के सामने बैठ कर मुस्कुराने की आदत 
तुम्हारी न जाएगी
बात बात गुस्सा करने की आदत तुम्हारी थी 
ऐसा नही था
लेकिन उस गुस्से पर गुस्सा न करके 
कमरे में छुप कर रोने की आदत तुम्हारी न जाएगी
बड़ी ही खुबशुरत लगती हो
जब तुम नर्वस हो जाती हो
घबराहट में लटो को उंगलियों से उलझाने की आदत
तुम्हारी न जाएगी
✍️रिंकी


 #पुल #तुम्हरी आदत #खूबसूरत_पल #यकदीदी #यकबाबा #यकबेस्टहिंदीकोट्स #यककोट्स

AWARA PARINDA

#विनीत#तुम्हरी यादे# झुटे तुम#####

read more
मुसाफिर  एक सफर में हुँ मुसाफिरों की तरह
मैंने हिज्र काटी है सिरफिरों की तरह
कुछ बाते थी जो लबो तक आकर रुक गयी
वरना तुम भी भटकते बिल्कुल मेरी तरह
 एक परछाई का पीछा कर रहा था उम्र भर
तुमने तो एक उम्र गुजारी है काफिरो की तरह


विनीत कुमार मित्तल #विनीत#तुम्हरी यादे# झुटे तुम#####

priya srivastava

#Past

read more
तुम ज़िंदगी मे कभी भी परेशान मत होना ।

कभी कोई खड़ा हो या न हो हमेशा साथ खड़ा राहोगा।

जब से तुमने मुझे छोड़ा है ।
ऐसी कोई रात नही गई जिस में जगा न हो मै,

 जगा भी हो तो तेरी बजहे से ,
 की तुझे कोई परेशानी तो नही है

तुमने शादी का रिश्ता माना हो या न माना हो ।
 पर मै तो मानता हो हर बात हर बच्चन निभाओ गा मै
तुमने धोखा दिया , तुम्हरी ज़िंदगी का सच है।

और मैं उस सच का बो किताब का पन्ना जो लिखता हो जो बोलता हो,
 और करता भी हो।
धोखा देना तुम्हरी फ़ितरत थी, और रिश्ता निभाना मेरी आदत। #Past

priya srivastava

#लव

read more
#OpenPoetry तुमने चयती थी धोखा देना । 
और दिखो तुमने धोखा दिया।
तुम चयती थी।
जहाँ तुम को बहा हम न हो।
दिखो तुम्हरी खुशी के लिए छोड़ दिया ।
फेल हो गये हम।
हम तो ज़िंदगी भर यही चायते थे तुम बस खुश रहो ।
लो तुम्हरी खुशी के लिए ये भी सही #लव

#####

मेरा खुदा ।।। रूह को जोड़ने वाला है।

read more
तुम्हरी रूह  दुखो से टूट 
जाती है

पर वो खुदा🤷🤷

तुम्हरी टूटी हुई रूह को
इस काबिल बनना देता है।

की तुम किसी और की रूह को
जोड़ने वाले बन जाते हो

God is Good all the Time मेरा खुदा ।।। रूह को जोड़ने वाला है।

असाध्य रोगी

प्रिये,तुम्हरी याद ने बहुत दुःख दिए, सारी रात न सोया,बस तुझमे रहा खोया , एक काम भी ढंग से ना किये। प्रिये,तुम्हरी याद ने बहुत दुःख दिए अब दिल का है यही नियम, चहिये तेरे संग ही अपना संगम। जिए तो अब तेरे संग ही जिए

read more
प्रिये,तुम्हरी याद ने बहुत दुःख दिए,
सारी रात न सोया,बस तुझमे रहा खोया ,
एक काम भी ढंग से ना किये।

प्रिये,तुम्हरी याद ने बहुत दुःख दिए
 अब दिल का है यही नियम,
चहिये तेरे संग ही अपना संगम।
जिए तो अब तेरे संग ही जिए

प्रिये,तुम्हरी याद ने बहुत दुःख दिए। प्रिये,तुम्हरी याद ने बहुत दुःख दिए,
सारी रात न सोया,बस तुझमे रहा खोया ,
एक काम भी ढंग से ना किये।

प्रिये,तुम्हरी याद ने बहुत दुःख दिए
 अब दिल का है यही नियम,
चहिये तेरे संग ही अपना संगम।
जिए तो अब तेरे संग ही जिए

कुमार अमित

ऐ ज़िन्दगी..... #Nojoto#Love#yade#ak

read more
ऐ ज़िन्दगी.....
तुम्हरी याद इतनी तड़पाती है,कि तुम्हे
ख़्वाब में भी देखने  की हिम्मत नही होती,जिसमें 
सिर्फ तुम्हरी एहसास होती है।
                                       कुमार अमित-

 #NojotoQuote ऐ ज़िन्दगी.....
#nojoto#love#yade#AK

Neha Mishra

read more
चलो मैं तुम्हरी उसकी बात लिखती हूँ
उस अजनबी से पहली आखरी मुलाक़ात लिखती हूँ
वो कॉलेज में आना जाना 
उससे तुम्हरी नजरो का टकराना 
वो छुप-2 के उसका दिदार करना
शायद उससे बिन कहे प्यार करना
वो उसका भी मुस्कुराना
वो उसके दोस्तों का बहाना 
वो भाभी कहके नजरे फेर जाना
और उसका उन सब को डाट लगाना
वो फिर तुम्हारी नजरो का झुकाना
ये तुम्हारा अपने दोस्तों का बताना
वो उनका फिर चिढाना
फिर धीरे से तुम्हारा सरमाना
फिर तुम दोनों का एक हो जाना
अपने मोहब्बत को जताना 
एक दूजे को खुद से मनाना
एक दूजे से खुद रूठ जाना
फिर अचानक से उसका किसी और का हो जाना
तुम्हारी मोहब्बत उस गैर को लुटाना
तुम्हारे ख्वाबो का बिखर जाना
फिर तुम्हारा खुद को खुद से मनाना
इतना सब कुछ अकेले सह जाना 
उसके यादो में खुदद को सताना
छुप-2 के आँशु बहाना
फिर भीड़ में खुद मुस्कुराना 
अब बस भी करो मै अपनी बात यही तक लिखती हूँ
उसकी आखरी मुलाक़ात यही तक लिखती हूँ







 #NojotoQuote

Juhi Saini

कभी सोचा न था इतना बदल जाओगे तुम

read more
!!कभी सोचा न था !!
जहाँ एक रोज़ वफ़ा की बाते करते थे ,
वहीं वफ़ा से बेवफ़ा बन गए तुम !!
जहाँ एक रोज़ तुम आवाज़ सुनने के लिए तड़पते थे ,
वहीं अब आवाज़ सुनना नहीं चाहते तुम !!
कभी सोचा नहीं था इतना बदल जाओगे ,
जहाँ एक रोज़ तुम कहते थे बेपनाह मोह्हब्त है तुम्हें ,
वहीं आज तुम्हें मोह्हबत नहीं कहोंगे तुम !!
हमने तो चुना था तुम्हे ,,तुम्हरी बुराइओं के साथ ,
हाँ हमने तो चुना था तुम्हें तुम्हरी बुराइओं के साथ .....
और तुम हमें बुरा बताओगे ...
कभी सोचा न  था तुम इतना बदल जाओगे !!
हमने तो मोह्बत की ये सोचकर ,शायद तुम बदल जाओगे ,,,,
लेकिन हमे क्या पता था ,तुम हमारे भोलेपन का यूं फ़ायदा उठाओगे !!
कभी सोचा न था इतना बदल जाओगे !!! #NojotoQuote कभी सोचा न था इतना बदल जाओगे तुम

rohit ojha

इस पूरे जहां में देख लो मुझसे ज्यादा इश्क़ कोई तुमको करता है क्या ख़ूबसूरती से तो तुम्हरी सब इश्क़ करगे लेकिन तुम्हरी नत्थुनी से कोई इश्क़ करता हैं क्या😞 इस पूरे जहां में देख लो मुझसे ज्यादा इश्क़ कोई तुमको करता है क्या ख़ूबसूरती से तो तुम्हरी सब इश्क़ करगे लेकिन तुम्हरी नत्थुनी से कोई इश्क़ करता हैं क्या😞 #nathuniwali #Nojoto

read more
इस पूरे जहां में देख लो 
मुझसे ज्यादा इश्क़ कोई तुमको करता है क्या
ख़ूबसूरती से तो तुम्हरी सब इश्क़ करगे 
लेकिन तुम्हरी नत्थुनी से कोई इश्क़ करता हैं क्या😞 #NojotoQuote इस पूरे जहां में देख लो 
मुझसे ज्यादा इश्क़ कोई तुमको करता है क्या
ख़ूबसूरती से तो तुम्हरी सब इश्क़ करगे 
लेकिन तुम्हरी नत्थुनी से  कोई इश्क़ करता हैं क्या😞
इस पूरे जहां में देख लो 
मुझसे ज्यादा इश्क़ कोई तुमको करता है क्या
ख़ूबसूरती से तो तुम्हरी सब इश्क़ करगे 
लेकिन तुम्हरी नत्थुनी से  कोई इश्क़ करता हैं क्या😞 #nathuniwali #nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile