Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सुखा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सुखा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजा सुखा कारणे, सुखा वाला गाना, ज्या सुखा कारणे देव वेडावला lyrics, सुखा वीडियो, सुखा गीत,

  • 13 Followers
  • 13 Stories

Kush Gupta

#Sukha #सुखा दिल

read more
Bewafaai 

वो चला गया मुझसे किनारा करके, 
मोहब्बत मैं बेवफाई दोबारा करके, 
में बैठा रहा सजदे मैं उसके, 
दिल तोड़ गया वो एक इशारा करके,

कुश

©Kush Gupta #Sukha #सुखा दिल

विचित्र शायर

तेरा #सुखा #गुलाब मैने फेका ना है, ना तू लौट आया है, तेरे यादों ने हर पल मुझे संभाला है, तेरे लौट आने के #झूठ को ये #बेवकूफ दिल आज सच मान लिए बैठा है... #Sukha Love #Broken #nojotohindi Life

read more

Krishnendubach

#सुखा

read more
सुखा-ए सीने पर एक-दो बूँद बारिश जो टपका।
याद नहीं ज़िन्दगी कब ऐसे तरसाया था...! #सुखा

Susan Naga

jptnaga.com

read more
आफु भन्दा ठुलो मान्छेको चरणमा पर्यो भने सुखा सान्ति मिल्छ सुनेको सुखा त रक्सिको बोतलमा रैछ सान्ति दुइटा छोराका बाउ सङ्ग पोइला गै लस्तमा बाबाजिका थुल्लु। jptnaga.com

Ankitmotivation06

सुखा करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया। #सुखा #करता #जय #मोरया
#दुख #हरता #जय #मोरया
#कृपा #सिन्धु #जय #मोरया
#बुद्धि #विधाता #मोरया
#गणपति #बप्पामोरया
#मंगल #मूर्ती #मोरया #Nojoto
#Ganesh #Lord #Stories #post #poetry divya... MDAK writes madhav Upadhyay Pankhuri Shukla Palvi Chalana manraj kaur shivu_writes

Raju 7256093980

तुम तेरे आंगन की वो धूप, ढलने लगी है तेरे चाँद की रोशनी, धटने लगी है तेरा चेहरा यादो से, अब मिटने लगा है।

read more
तुम

तेरे आंगन की वो धूप,
ढलने लगी है
तेरे चाँद की रोशनी,
धटने लगी है
तेरा चेहरा यादो से,
अब मिटने लगा है।

Tanmay Mehra

मैं टूटाता हुआ तारा बन जाऊँ 
तुम खुद की मन्नत सी बन जाना
मै खँडहर सी इक दिवार बन जाऊँ 
तुम खुद की जन्नत सी बन जाना
मै सुखा हुआ पेड़ बन जाऊँ
तुम बसंत बहार सी बन जाना
मैं जलती हुयी बदरा बन जाऊ
तुम सावन की फुहार सी बन जाना
मैं सुखा हुआ कुआँ बन जाऊँ
तुम लहराती दरिया सी बन जाना
मैं नीम सा कड़वा बन जाऊँ
तुम चंदन सी महक जाना 
मैं नागफनी सा कटीला बन जाऊँ
तुम छुई-मुई सी बन जाना
मैं घोर रात अमावस की बन जाऊँ
तुम चांदनी रात सी चमक जाना #love #unknownlove

Jayraj Singh Nathawat

दिल की बात शब्दों के साथ

read more
सुखा सुखा लगता है अब उस नदी का किनारा जिस पर बैठकर हम पल दो पल की बात किया करते थे
सुखा सुखा लगता है अब उस नदी का किनारा जहाँ हम बैठकर इक दूसरे को याद किया करते थे. दिल की बात शब्दों के साथ

ladli Ekta

read more
आँखों मे आंसू लिए, मुसकुरा रहे हैं हम,
उनकी यादो मे सिसकियाँ भर,रात गुजार रहे है हम,
वादा किया था उसने, तेरे हर दर्द की दवा बनुगाँ मै,
कुछ इस तरह प्यार करता हूँ,कि तेरे हर मंजिल की खुवसूरत राह बनुगाँ मै,
व अक्सर कहा करते थे,कि तेरे एक बुलाबे पे दौरा चला आऊँगा मै,
तू कह तो सही,चांद भी तोड़ लाऊँगा मै,
मेरे वफा पे,कभी संदेह न करना,
मेरे वफा पे,कभी संदेह न करना,
मै तो व हवा हूँ,जो तुझसे शुरू हो,तुझपर ही खत्म हो जाऊँगा मै,
वफा की बात करते-करते, न जाने कब व बेवफा हुए,
खुवसूरत राह बना करते थे जो,आज पैरों की छाल बन गए,
हवा थे कलतक जो,छुकर गुजरते थे,
सुकून थी,उन हवाओं मे जो अकसर मुझे छेड़ा करते थे,
हलाकि हवाएं तो आज भी वफादारी निभा रही है,
क्योंकि एक यही तो है,जो इन आंसुओं की किमत वखुब समझ पा रही है,
और इनहे आँखो मे ही सुखा रही है,
              आँखों मे ही सुखा रही है।।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile