Find the Best दुखो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदुखो ने घेर रखा है, दुखो ने घेर लिया, दुखो दिले कॉस्ट दिले, दुखो गान, दुखो कॉस्टर गान,
Deepak Kumar Katariya
दुखो में भी सुख की अनुभूति..!! #दुखो #में #भी #सुख #Shorts #Motivationlines #motivationline #Motivational #motivationalquotes #d.K.K
read moreSunil Kumar Sharma
दुखों का पहाड़ जब टूटा, तब जाकर ऐ मालूम हुआ, कोई अपना था। जो अब बैगाना हुआ। ©Sunil Kumar Sharma #NojotoHindistory #दुखो............ #lonely
Vishnu k Vishwakarma
✍️#लक्ष्य🎯 भी है, #मंज़र🏆 भी है, #चुभता #मुश्किलों 🏇का #खंज़र🔪 भी है !! #प्यास 🍷भी है, आस भी है, #ख्वाबो ☝️का उलझा 👉#एहसास भी है !! रहता भी है, #सहता😊 भी है, बनकर #दरिया 🌊सा #बहता 🏄भी है!! पाता भी है, खोता भी है, #लिपट #लिपट कर #रोता 😭भी है !! #थकता🚴 भी है, #चलता 🚶भी है, #कागज़ 📄सा #दुखो 😔में #गलता भी है !! #गिरता 🚵भी है, #संभलता ✌️भी है, 👉#सपने फिर नए #बुनता भी है !! ✊✊✊ #sapne
it's Shubham Gupta
ये दुखो के पतझड़ का दौर है ये गुजर जायगा । वो खुशियों की बारिश का मौसम फिर आयगा । तू उदास न हो ऐ मेरे दिल । ये दुखो का मौसम है गुजर जायगा । हम्म भीगेनंगे उस प्यारी सी बारिश में ऐ दोस्त जिसमे खुदा भी खुद भीगने आयगा। वो barish खुशियों ki ✍️✍️👉🏻👍
वो barish खुशियों ki ✍️✍️👉🏻👍
read moreKalam_Kasturi
दुनिया खतरों से भरी है, माँ सबसे महफूज़ जगह, तेरी कोख है। दुखो का घर है, ये संसार सबसे खुशहाल जगह, तेरी गोद है। तेरे सीने में जन्नत है। आँखों में मन्नत है। छल की मिठाई नही है पसंद मुझे तेरे हाथो की सूखी रोटी, बहोत है। दुनिया खतरों से भरी है, माँ सबसे महफूज़ जगह, तेरी कोख है। दुखो का घर है, ये संसार सबसे खुशहाल जगह, तेरी गोद है। #mother
The Mysterious Poet
दुनिया में सबसे प्यारी हो तुम, जग में सबसे न्यारी हो तुम। भुलकर भी तुम्हे ,भुला न पाँएगें हम लेकिन याद भी तुम्हे कभी न करेंगें हम क्योकी हमेशा मेरे दिल में बसी हो तुम। भगवान का फरीशता हो तुम सुखो को बाँटती हो तुम लेकिन हमारे दुखो का समाहार हो तुम। हमारी झोली में सुखो को भरकर , दुखो को कम किया है तुमने। जिंदगी में आगे बढना सिखाया है तुमने अपने हक में जमाने से लडना सिखाया है तुमने। एक पेड की भाँति झुकना और खडे रहना सिखाया है तुमने। तुम्हारी महानता बयाँ करने के लिये , लव्ज कम पड जाते हैं तुम ऐसी क्यो हो ........ " मेरी मॉ प्यारी मॉ" #प्यारी मॉ #love #ektaarya #my mother
manish paliwal
*मैं निकला #सुख की तलाश में रस्ते में खड़े #दुखो ने कहा,* *हमें साथ लिए बिना सुखों का पता नहीं मिलता जनाब.....*
गुम नाम शायर
दुखो को दुखो से देखो किसी के दुख को मुस्कुराके ना देखो ऐ दोस्त कितनी मोहब्बत करता है किसी दुखी को अपना बना कर देखो हेल्लो
हेल्लो
read moreAnimesh Singhai
लाख दुखो की एक दबा है माँ थोड़ी सच्ची थोड़ी जूठी चेहरे की मुस्कान है माँ गरम गरम चूल्हे पर फूली फूली रोटी माँ प्यासे सूखे अधरो पर,शीतल जल जैसी माँ परियो की कहानी,हाँथ की थप थप लोरी जैसी माँ डब डब रोती आँखों पर पोते जैसी माँ पपीहे की प्यास बुझाती बारिश की बूंदों जैसी माँ ककरीले पथरीले रास्तो पर हमको गोदी लेलेती माँ जीवन की हर कठनाई पर मेरे संग रहती माँ लाख दुखो की एक दबा है माँ मां Maa #mom
मां Maa #Mom
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited