Find the Best हुआ_कुछ_यूँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Lipsa..👰
मैं रेत सा था बिखरा हुआ हर दफ़ा तू मेरा किनारा रहा ख़ामोशी जब कभी शोर मचाए नज़्म सा तुझे मैं बुनता रहा महताब सा तू संग हर मौसम रहा नाम तेरा जुबाँ पे सुबह ओ शाम रहा हर मर्तबा जो तुझसे हो के गुज़रे जख़्म था तुझी से, तू ही मरहम रहा एक अर्सा से 'इश्क़' बन मुझमें तू दफ़न रहा । #obscure_scribbling #हुआ_कुछ_यूँ #yqbaba #yqdidi #yqdidi5 #yqquotes #yqtales #yqhindi
एक अर्सा से 'इश्क़' बन मुझमें तू दफ़न रहा । #obscure_scribbling #हुआ_कुछ_यूँ #yqbaba #yqdidi #yqdidi5 #yqquotes #yqtales #yqhindi
read moreLipsa..👰
मुझसे मेरा सब, बस तुम्हारे सिवा मानो छूट रहा है की जैसे जमीं के इश्क़ में आसमां बारहा टूट रहा है अभी तो जख़्म का मिलना बाक़ी है सुनो.... अभी जरा सा इश्क़ बाक़ी है..🖤 #हुआ_कुछ_यूँ #yqbaba #yqdidi #yqdidi5 #yqquotes #yqtales #yqhindi #yqdada
Lipsa..👰
काश! हर एक नज़्म में तुझको यूँ पिरोया न होता तो तेरे बाद, ए इश्क़ जख़्म से यूँ बेवज़ह न होता काश! इश्क़ में तेरे यूँ थोड़ा थोड़ा बिखरा न होता । #हुआ_कुछ_यूँ #yqbaba #yqdidi #yqdidi5 #yqquotes #yqtales #yqhindi #yqdada
Lipsa..👰
नासूर न बन जाए, जख़्म को हरा रख दूँ इश्क़ हो फ़िर तुझसे, हर तरफ़ तुझे लिख दूँ चाहे जख़्म ए मेरा गहरा हो! पर इश्क़ तुझसे दोबारा हो! #हुआ_कुछ_यूँ #yqbaba #yqdidi #yqdidi5 #yqquotes #yqtales #yqhindi #yqdada
Lipsa..👰
चल रही है साँसे पर जैसे वक़्त ठहरा है इश्क़ जो मेरा, तुझसे हो के गुज़रा है इश्क़ था, इश्क़ है, इश्क़ रहेगा सदा तेरी कसम तेरे लिए तेरे बाद तुझसे ही 🖤 #हुआ_कुछ_यूँ #इश्क़ #yqbaba #yqdidi #yqdidi5 #yqhindi #yqtales #yqquotes
Lipsa..👰
रूह बेलिबास कर उसने हथेली पे मेरे इश्क़ रख गया हुआ कुछ यूँ कि दो ही पल में मैंने कई ख़्वाब जी लिया मानो ख़्वाब ने जैसे साँस ली है सुनो..तुझसे भर के मैंने ख़ुद को ख़ाली की है। #yqbaba #yqdidi #yqdidi5 #हुआ_कुछ_यूँ #yqhindi #yqquotes #yqtales #yqdada
Lipsa..👰
जुड़ कर तुझसे बारहा ख़ुद से जुदा हो चली हूँ आफ़रीन सा इश्क़ है तेरा की तुझसा हो चली हूँ तुझसे सफ़र सुहाना सा है सुनो... सब रुमानियत सा है। #हुआ_कुछ_यूँ #yqbaba #yqdidi #yqdidi5 #you #myeyecandy #yqquotes #yqhindi
तुझसे सफ़र सुहाना सा है सुनो... सब रुमानियत सा है। #हुआ_कुछ_यूँ #yqbaba #yqdidi #yqdidi5 #you #myeyecandy #yqquotes #yqhindi
read moreLipsa..👰
इन लबों पे जो बसा तू, मोहे तेरा रोग लग जाए अधूरे से है ये जख्म मेरे,यूँ तेरे इश्क़ में रंग जाए तेरा मुझपे कुछ ऐसा असर हो जाए बेख़बर हो जाऊं दुनिया से बस तेरी ही ख़बर रहे🖤 #हुआ_कुछ_यूँ #yqbaba #yqdidi #yqdidi5 #yqquotes #yqtales #yqdada #yqhindi
Lipsa..👰
बिखरे जो तेरी उल्फ़त में फ़िर सिमटना नहीं आया रूह तलक जो जुड़े तुझसे, बिछड़ के भी बिछड़ना नहीं आया।। और फ़िर तुम जो शुरू हुए , ख़त्म हुए हम #हुआ_कुछ_यूँ #yqbaba #yqdidi #yqdidi5 #yqquotes #तुम_हो_तुम_नहीं #yqtales #yqhindi
और फ़िर तुम जो शुरू हुए , ख़त्म हुए हम #हुआ_कुछ_यूँ #yqbaba #yqdidi #yqdidi5 #yqquotes #तुम_हो_तुम_नहीं #yqtales #yqhindi
read morevinay vishwasi
जिसे यार देखा,न जाना उसे। मगर है मुझे उर, बसाना उसे। अभी चाहता हूँ,बुलाना उसे। हुआ प्यार मुझको,बताना उसे। #शक्ति_छंद #हुआ_कुछ_यूँ #विश्वासी
#शक्ति_छंद #हुआ_कुछ_यूँ #विश्वासी
read more