Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best इसबार Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best इसबार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 6 Followers
  • 63 Stories

Vineet Sharma

||इस बार ||

इस बार चलो,ख्वाहिशों को दरकिनार करते हैं,
इस बार चलो, सिर्फ प्यार पर ऐतबार करते हैं,
न मेरी कोई तमन्ना हो, न तुम्हारी कोई आरज़ू,
जब मिलें एक-दूजे से तो बस हो बेइन्तेहाँ गुफ़्तगू,
तुम सुनाना अपनी, मैं भी कुछ दिल हल्का कर लूँगा,
तुम लबों से कहना अफसाना, मैं नज़रों से हामी भर दूँगा| #इसबार #प्यारपरऐतबार #yqdidi #vineetvicky #julydiaries #youandme

uruva vadher(UV)

#बेवफाकीबस्ती , one tipe of my own life story , #Stories#Poetry

read more
बेवफा की बस्ती में जो मोहोब्त की गलियां हुवा  करती हे
हम उनसे बोहोत दूर बसा करते थे,
पर एक दिन उन गलयो से निकल कर
 एक ज़ख़्मी ने दस्तक दी हमारी बस्ती में
उसने हमसे कहा चलो हमारे संग मोहोबातो की गलयो में, 
पर हमें याकि न था उस पर तो
 कहा उसने की में एक ज़ख़्मी हु तुम्हे ज़ख्म 
नहीं दूंगा।
और हमभी उसकी बातों में आकर चल दिए
मोहोब्त की गलियां देखने जो बेवफा की बस्ती में 
हुवा करती थी।
अभी तो हमने सिर्फ एक-दो गलयो में कदम रखे थे
तभी ऐसा हुवा  की उस ज़ख़्मी के सारे ज़ख्म भर गए
और उसे उसके ज़ख्म देने वाले की यद आ गई 
और मनो जैसे उसे भी बेवफा की बस्ती की  हवा सी 
लग गई थी।
इसी लिए उसने हमें ज़ख्म तो न दिए पर उन गलयो में तनहा सा छोड़ दिया
और हम उन बस्ती से अंजान भटके हुवे मुसाफिर बने रोते हुवे बैठें थे।
तभी ओ फिर से ज़ख्म खा के आये हमारे पास
वापिस से उस गलयो में सफर करवाने 
और हम भी फिरसे चल दिए उन के संग यह सोचा इसबार तो मंज़िल मिलेगी हमे
 पर फिरसे उसने तीन चार गालिया घुमा कर  अपनी औकात दिखा दी
पर इसबार तो हमभी उनकी आदतों से और उन गलयो से वाकिफ हों 
चुके थे।
और इसी लिए इस बार हम रोते हुवे उनके इंतज़ार में  न बेठे
पार उन बेवफा की बस्ती मे से रास्ता ढुंढ कर चेले आए
हमारी वफ़ा की बस्ती में जहाँ हमारे यारो की मस्ती की गलिया हुवा करती है
जहा सिर्फ ख़ुशी और दोस्तों की महफिले सजा करति हे। #बेवफाकीबस्ती , one tipe of my own life story , #stories#poetry

Sarfraz Ahmad

read more
फिर कोशिश करेंगे इसबार रोज़ेदार बनकर
दुआ है ईद करूँ इसबार फार्मावर्दार बनकर

Rakesh

ना रोयेंगे हम,न मनायेंगे कोई दुख और शोक, जो करती है पैदा इन लश्करों को मिटा देंगे इसबार वो सारी कोंख, पिछली सर्जिकल स्ट्राइक से भी भयानक इसबार मोदी जी झटका दो, जो हमारे सैनिकों पर आँख उठाया है,

read more
ना रोयेंगे हम,न मनायेंगे
 कोई दुख और शोक,
जो करती है पैदा इन लश्करों को
मिटा देंगे इसबार वो सारी कोंख,

पिछली सर्जिकल स्ट्राइक से भी
भयानक इसबार मोदी जी झटका दो,
जो हमारे सैनिकों पर आँख उठाया है,
एक-एक को तोप के मुँह लटका दो।



 #NojotoQuote ना रोयेंगे हम,न मनायेंगे
 कोई दुख और शोक,
जो करती है पैदा इन लश्करों को
मिटा देंगे इसबार वो सारी कोंख,

पिछली सर्जिकल स्ट्राइक से भी
भयानक इसबार मोदी जी झटका दो,
जो हमारे सैनिकों पर आँख उठाया है,

Muhammad Shameem

कच्चे घड़े से ख़्वाब

read more
कच्चे घड़े से ख़्वाब सजाये नहीं गए,
इसबार उनसे रिश्ते निभाए नहीं गए।।

हर बार बुलाते थे उन्हें जश्न मनाने,
इसबार मेरे दर पे बुलाये नहीं गए।।

वादे वो करते थे बेबुनियाद हमेशा,
इसबार सब्ज़बाग दिखाएं नही गए।। कच्चे घड़े से ख़्वाब

Rahul Singh

ek baar fir tumse Dil lagani hai एक बार फिर तुमसे दिल लगानी है लेकिन इसबार दिल हम तोड़ जाएंगे ..... एक बार फिर तुमसे बेपनाह मोहब्बत करनी है लेकिन इसबार बेवफाई हम कर जाएंगे .. एक बार फिर तुम्हें दिल से अपना मानना है लेकिन इसबार बीच राह में तुझे पराया कर तेरा साथ हम छोड़ जाएंगे ... एक बार फिर तुम्हें रोता देख हम खुद रो पड़ेंगे लेकिन इसबार तेरे आंसुओ की वजह हम बन जाएंगे ... एक बार फिर तुमसे बेइंतेहा मोहब्बत करनी है लेकिन इसबार बेपनाह नफरत करना हम तुम्हे सिखा जाएंगे .. एक बार फिर तुम्हे पूरी सिद्दत

read more
एक बार फिर तुमसे दिल लगानी है लेकिन इसबार दिल हम तोड़ जाएंगे .....
एक बार फिर तुमसे बेपनाह मोहब्बत करनी है लेकिन इसबार बेवफाई हम कर जाएंगे ..
एक बार फिर तुम्हें दिल से अपना मानना है लेकिन इसबार बीच राह में तुझे पराया कर तेरा साथ हम छोड़ जाएंगे ...
एक बार फिर तुम्हें रोता देख हम खुद रो पड़ेंगे लेकिन इसबार तेरे आंसुओ की वजह हम बन जाएंगे ...
एक बार फिर तुमसे बेइंतेहा मोहब्बत करनी है लेकिन इसबार बेपनाह नफरत करना हम तुम्हे सिखा जाएंगे ..
एक बार फिर तुम्हे पूरी सिद्दत से गले लगानी है  लेकिन इसबार पीठ पर खंजर हम घोप जाएंगे ...
की एक बार फिर तुमसे दिल लगानी है लेकिन इसबार दिल के टुकड़े-टुकड़े कर हम तोड़ जाएंगे । ek baar fir tumse Dil lagani hai  एक बार फिर तुमसे दिल लगानी है लेकिन इसबार दिल हम तोड़ जाएंगे .....
एक बार फिर तुमसे बेपनाह मोहब्बत करनी है लेकिन इसबार बेवफाई हम कर जाएंगे ..
एक बार फिर तुम्हें दिल से अपना मानना है लेकिन इसबार बीच राह में तुझे पराया कर तेरा साथ हम छोड़ जाएंगे ...
एक बार फिर तुम्हें रोता देख हम खुद रो पड़ेंगे लेकिन इसबार तेरे आंसुओ की वजह हम बन जाएंगे ...
एक बार फिर तुमसे बेइंतेहा मोहब्बत करनी है लेकिन इसबार बेपनाह नफरत करना हम तुम्हे सिखा जाएंगे ..
एक बार फिर तुम्हे पूरी सिद्दत

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile