Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पेंच Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पेंच Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 5 Followers
  • 9 Stories

Ghumnam Gautam

न पेंच-ओ-ख़म कोई इसमें,कहूँ मैं सीधी-सच्ची बात―
निभाया वायदा जिसने भी वो हर शख़्स टूटा है


#प्रोमिस_डे 
#promiseday

©Ghumnam Gautam #happypromiseday #पेंच #सीधी 
#सच्ची #बात #वायदा

Sanoj

#ना-तवाँ-कमजोर,#पेंच-ओ-ख़म-बुरा वक़्त #dilkikalamse #minionlove nojoto #antichildlabourday

read more
बड़ा ना-तवाँ निकला हमारा रिश्ता,
पेच-ओ-ख़म में दम तोड़ दिया उसने।
💔💔
      -Minion'sSky..🖋️ #ना-तवाँ-कमजोर,#पेंच-ओ-ख़म-बुरा वक़्त #dilkikalamse #minionlove #nojoto #antichildlabourday

Mo k sh K an

वो किरणों से लिखी इबारत 21.. सूरज से पेंच लड़ते हैं #kavishala #hindinama #tassavuf #skand #kiranTh #wokirnoselikhiibarat #wo_kirano_se_likhi_ibarat #वो_किरणों_से_लिखी_इबारत #सूरज_से_पेंच_लड़ते_हैं

read more
आसमान के माथे को आज चूम कर आते है
जुर्रत का मांझा लेकर सूरज से पेंच लड़ते हैं

मुट्ठी में भार कर बदल आज निचोड़े पानी
सहरा का उसर रंग दें रंगत रोगन धानी
बुने छाँव की रेशम से ऐसी सहर सुहानी 
तपिश धारा की मिट जाए गुलपोश रहे ये बानी
कदम कदम पर उम्मीदों की ऐसी पौध लगाते हैं 
आसमान के माथे को आज चूम कर आते

लगा के गोते गलियों में चल ढूंढ हुनर के मोती
ध्रुव तारों की किस्मत भी कब तक रहेगी सोती
चल पलटे सारे पासे जुलमत की काटे गोटी
कपड़ा तन की तासीर बदल दे, पेट बदल दे रोटी
चरखे पर सौ सूत चढ़े हैं, आशिक किसने काते हैं
आसमान के माथे को आज चूम कर आते

आसमान के माथे को आज चूम कर आते है
जुर्रत का मांझा लेकर सूरज से पेंच लड़ते हैं वो किरणों से लिखी इबारत
21.. सूरज से पेंच लड़ते हैं

#kavishala #hindinama #tassavuf #skand #kiranTh #wokirnoselikhiibarat #wo_kirano_se_likhi_ibarat
#वो_किरणों_से_लिखी_इबारत
#सूरज_से_पेंच_लड़ते_हैं

khushboo subraj tiwari

read more
राही की मधुशाला

    दांव-पेंच में घिरा हुआ है,
कलयुग में सच्चा प्याला।
दांव-पेंच में घिरकर कैसे,
झूमे कोई मतवाला। 

                                      दांव-पेंच में लगे हुए हैं, 
कुछ सौदागर हाला के।
दांव-पेंच में घिरी हुई है,
नये दौर में मधुशाला।
 
 #NojotoQuote

Rajesh Raana

मकर संक्रांति #सरसों फूली पिली पिली , #गेहूं की #बालियां #सपनीली, #पेंच दे रही #ज़िन्दगी लेकिन , #उड़ी अपनी #पतंग #रंगीली । (१) आओ मिलकर #ख़ाब गिनाए, किसके ज्यादा किसके कम ।

read more
सरसों फूली पिली पिली ,
गेहूं की बालियां सपनीली,
पेंच दे रही ज़िन्दगी लेकिन ,
उड़ी अपनी पतंग रंगीली । (१)

आओ मिलकर ख़ाब गिनाए,
किसके ज्यादा किसके कम ।
उम्मीदों की डोरी से बंधकर,
उड़े अपनी पतंग हरदम । (२)

हैं ज़िन्दगी गर पथरीली ,
तो पत्थरचट्टा क्यों न उगाये ।
सबकी ख्वाहिश है फूलों की ,
हम तुम काँटो को रिझाये । (३)

है धुंआ अगर ज़िन्दगी तो ,
इसको छल्लों में उड़ाए ।
है ज़िन्दगी अगर पतंग तो ,
सातवे आसमान पर उड़ाए । (४)

जीवन सुखदुख भरी टोकरी ,
अपनी पसंद की खुशियां छाँटे ।
जिस तक न पहुँची है अब तक ,
उस तक त्योहारों के पल बांटे ,
आओ तिलगुड़ लड्ड़ू , गुझिया बांटे  ।। (५)

(आप सब स्नेहीजन को मकर संक्रांति , 
पोंगल , बिहू , लोहड़ी पर्व की हार्दीक 
हार्दीक शुभ कामनाएं ) मकर संक्रांति
#सरसों फूली पिली पिली ,
#गेहूं की #बालियां #सपनीली,
#पेंच दे रही #ज़िन्दगी लेकिन ,
#उड़ी अपनी #पतंग #रंगीली । (१)

आओ मिलकर #ख़ाब गिनाए,
किसके ज्यादा किसके कम ।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile