Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जुग Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जुग Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutखिताबी जुग जुग जियो, जियो जुग जुग जियो, माला फेरत जुग भया, खिताबी जुग जुग जिए,

  • 8 Followers
  • 95 Stories

दिव्यश्वेत

#nojotohindi

read more
ख़्वाबों को नहीं करने दी खुदकुशी

जुग जुग जीयेंगे ,मेरे प्यारे ख़्वाब #nojotohindi

साहू Dwarika

हैप्पी हल षष्टि।

read more
#OpenPoetry 
महुआ के पतरी म, पसहर के भात।
मिंझर के चुरहि, भाजी के छै जात।।
भंइस के दही संग, पाबोन परसाद।
दाई पोता मार के, दिही आसिरबाद।।
महतारी मन लइका खातिर, करे हे उपास।
जुग जुग जिए मोर लइका, अइसे हे बिस्वास।।
महतारी मन के सदा, सजे रहय सिंगार।
जम्मो झन बर सुग्घर हो, कमरछठ के तिहार।।

आपका साथी......डीपी साहू हैप्पी हल षष्टि।

Manish Gupta

read more
घर में खुशी का माहौल था,
क्युकी बच्चे जुड़वा थे।
एक लड़का और एक लड़की
लेकिन सब से ज्यादा खुशी
 पेट में पल रही उस लड़की को थी ।।
दुआए दे रही थी साथ पल रहे भाई को,
" जुग जुग " जी मेरे भाई
तेरी वजह से अब मै भी
दुनिया में आ सकुगी..!!

Hitesh Saini(पथिक)

#एकसोच जो हमे सबको चाहिए

read more
गली में  गली में नुक्कड़ पर खड़े कुछ लडको को देखा तो एक लड़की डर गई और अपना रास्ता बदलने लगी उसे लगा के शायद उसके साथ वो छेड़खानी करेंगे लेकिन तभी उन लडको में से एक ने बोला  बहन डरो नहीं यहां कोई तुम्हे कुछ नहीं कहेगा आखिर तुम हमारी बहन जैसी ही हो और हमे पता है बहनों की इज्जत कैसे करते है और हर लड़की की भी तो कभी नहीं डरना और कोई प्राब्लम आती है तो हमें कह सकती हो   लड़की ने धन्यवाद किया और चली गई 
वहीं दूर एक बुज़ुर्ग ये घटना देख रहे थे लड़की के जाने के बाद वो लडको के पास आए और बोले बेटा आज तुम्हारी बातें सुनकर बड़ा अच्छा लगा धन्य है वो माता पिता जिनकी तुम संतान ही जुग जुग जियो बेटा #एकसोच जो हमे सबको चाहिए

Mridul Shrivastav

एयरटेल कंपनी का मालिक तो तब नाराज हो गया जब उसने अपनी माँ के पैर छू
और माँ ने आशिर्वाद दिया
बेटा जुग-जुग '' jio''....

😂😂😂😂 #mridulshrivastav
#funny
#lol
#humour
#laugh
#keepsmiling

Ramandeep Kaur

दुआएं #Nojoto #nojototeam

read more
चोरी छिपे करवाये गये टेस्ट की रिपोट आने पर 
सारे घर मे खुशी का माहोल था ।
क्योंकि बच्चे जुडवाँ थे।
एक लड़का ओर एक लड़की
लेकिन सबसे ज्यादा खुशी 
पेट में पल रही उस लड़की को थी ।



दुआयें दे रही थी साथ पल रहे अपने भाई को।।

" जुग जुग जी, ओ मेरे भाई । 
तेरी वजह से मैं भी अब दुनीया में आ सकुंगी।
 वरना  इस बार भी 
अजन्मी ही गर्भ में ही मार दी जाती शायद।।"
😔😔 दुआएं
#nojoto #nojototeam

Ramandeep Kaur

#Friend 
दोस्ती इतनी भी ज़रूरी नहीं कि, खुद खड़े भी न हो सकें हम   
दोस्ती इतनी भी ज़रूरी नहीं कि, खुद खुश भी न हो सकें हम
दोस्ती इतनी भी ज़रूरी नहीं कि, पल पल युँही घबराऐं हम 
दोस्ती की ज़रूरत है फिर भी कि, किसी के साथ तो खुल के जी सकूं
कोई तो हो ऐसा जो आईना हो मेरा, और मुखौटा की ज़रूरत ना हो  
किसी के साथ तो अभिनय के बिना अपने होने का एहसास कर सकूं
ऐ दोस्त,
ऐ दोस्त तू जुग जुग जिए
तेरा हर गम को मेरी नज़र लग जाए
तेरी हर खुशी पर मेरे कई सदके हों, 
दोस्ती तो सच है ज़िन्दगी का
ऐ मेरे मालिक मुझे दोस्ती के काबिल रखना 
मुझे इस रहमत से नवाजे़ रखना।।
 #Friends #nojoto #nojotohindi #nojotofamily #poetry

Govind Bagariya

वो सुबह कभी तो आएगी, इन काली सदियों के सर से जब रात का आंचल ढलकेगा, जब दुख के बादल पिघलेंगे जब सुख का सागर झलकेगा, जब अम्बर झूम के नाचेगा जब धरती नगमे गाएगी, वो सुबह कभी तो आएगी जिस सुबह की ख़ातिर जुग जुग से हम सब मर मर के जीते हैं , जिस सुबह के अमृत की धुन में हम ज़हर के प्याले पीते हैं, इन भूकी प्यासी रूहों पर इक दिन तो करम फ़रमाएगी वो सुबह कभी तो आएगी माना कि अभी तेरे मेरे अरमानों की क़ीमत कुछ भी नहीं मिट्टी का भी है कुछ मोल मगर इन्सानों की क़ीमत कुछ भी नहीं इन्सानों की इज्जत जब झूठे सिक्क

read more
 वो सुबह कभी तो आएगी,
इन काली सदियों के सर से जब रात का आंचल ढलकेगा,
जब दुख के बादल पिघलेंगे जब सुख का सागर झलकेगा,
 जब अम्बर झूम के नाचेगा जब धरती नगमे गाएगी,
 वो सुबह कभी तो आएगी जिस सुबह की ख़ातिर जुग जुग से हम सब मर मर के जीते हैं ,
जिस सुबह के अमृत की धुन में हम ज़हर के प्याले पीते हैं,
 इन भूकी प्यासी रूहों पर इक दिन तो करम फ़रमाएगी वो सुबह कभी तो आएगी माना कि अभी तेरे मेरे अरमानों की क़ीमत कुछ भी नहीं मिट्टी का भी है कुछ मोल मगर इन्सानों की क़ीमत कुछ भी नहीं इन्सानों की इज्जत जब झूठे सिक्क

Govind Bagariya

वो सुबह कभी तो आएगी, इन काली सदियों के सर से जब रात का आंचल ढलकेगा, जब दुख के बादल पिघलेंगे जब सुख का सागर झलकेगा, जब अम्बर झूम के नाचेगा जब धरती नगमे गाएगी, वो सुबह कभी तो आएगी जिस सुबह की ख़ातिर जुग जुग से हम सब मर मर के जीते हैं , जिस सुबह के अमृत की धुन में हम ज़हर के प्याले पीते हैं, इन भूकी प्यासी रूहों पर इक दिन तो करम फ़रमाएगी वो सुबह कभी तो आएगी माना कि अभी तेरे मेरे अरमानों की क़ीमत कुछ भी नहीं मिट्टी का भी है कुछ मोल मगर इन्सानों की क़ीमत कुछ भी नहीं इन्सानों की इज्जत जब झूठे सिक्क

read more
वो सुबह कभी तो आएगी,
इन काली सदियों के सर से जब रात का आंचल ढलकेगा,
जब दुख के बादल पिघलेंगे जब सुख का सागर झलकेगा,
 जब अम्बर झूम के नाचेगा जब धरती नगमे गाएगी,
 वो सुबह कभी तो आएगी जिस सुबह की ख़ातिर जुग जुग से हम सब मर मर के जीते हैं ,
जिस सुबह के अमृत की धुन में हम ज़हर के प्याले पीते हैं,
 इन भूकी प्यासी रूहों पर इक दिन तो करम फ़रमाएगी वो सुबह कभी तो आएगी माना कि अभी तेरे मेरे अरमानों की क़ीमत कुछ भी नहीं मिट्टी का भी है कुछ मोल मगर इन्सानों की क़ीमत कुछ भी नहीं इन्सानों की इज्जत जब झूठे सिक्क

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile