Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best फिरा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best फिरा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबन तितली में उड़ती फिरा lyrics, यूँ ही बेसबब न फिरा करो lyrics,

  • 4 Followers
  • 4 Stories

Pnkj Dixit

👰ओ पिया मन्नै ले जा.....🌷💓💝 बांध लिया ताबीज मन्नै तेरे नाम का मैं बन जोगन फिरा करूंगी गली गली ले कर इकतारा भजन तेरे नाम का करा करूंगी ओ पिया दरसन दे जा ओ पिया मन्नै ले जा.........ओ पिया दरसन...

read more
#DearZindagi आज की रचना 💐

आँचलिक गाना 

ओ पिया मन्नै ले जा 👰ओ पिया मन्नै ले जा.....🌷💓💝

बांध लिया ताबीज मन्नै तेरे नाम का
मैं बन जोगन  फिरा करूंगी
गली गली ले कर इकतारा
भजन तेरे नाम का करा करूंगी
ओ पिया दरसन दे जा
ओ पिया मन्नै ले जा.........ओ पिया दरसन...

sanjay khar

Meri kitab 1
Story 
ढूंढते रहोगे तुम मुझे उस किताब में जो तुम ने नम्बरों के लिए चुरायी थी, मैंने बरसो पहले तेरी यादों को कैद किताब में गुलाब रख कर कर पाई थी ।
अब वो किताब का मुर्झाया गुलाब तुम आवाज़ तो नहीं देगा, पर तुम सीने से लगा लेना सारे एहसास की कमी पुरी कर देगा ।
मेरी किताब के पन्नों पे मैंने छोड़ हैं बहुत अनकहे ख्याल सारे, 
वो छूयेगा तो कमी मेरी और किताब में कर देगा ।
महसूस करेगा वो फिरा फिरा के अँगूलियाँ किताब पे और मेरी बेचैनी, खामोशी कही शोर ना कर देगा ।
वो मेरी ख्यालाती किताब हैं वो उस कही ख्याति ना कर देगा, 

 #sanjaychampapur #yq #sad #love #apanakalamasanjay #मेरीडायकीकेकुछपन्ने

mukesh@

read more
तेरी याद न आए
इसके लिए क्या नहीं किया
कभी सिगरेट का कश लिया
कभी गानों का सहारा लिया
कभी इधर फिरा कभी उधर फिरा
कभी किताबें उघेरा 
कभी पन्नों पे लिखा
पर तेरी याद आती ही रही
बड़ी जिद्दी भी है तेरी यादें
जाने को नाम नहीं लेती
 तेरी यादें

Neha Singh

read more
मेरे घर की बालकनी से दिखता
पार्क का एक खाली बेंच 
मुसलसल मुझे तुम्हारी याद दिलाता रहता है,
ऐसा लगता है,जैसे 
वो मुझे अपनी तरफ बुला रहा हो
 जैसे बरसों से 
मेरे,तुम्हारे,हमारे 
इंतजार में खाली बैठा हो,
मैं हर रोज सुबह,शाम उसे देख
ऐसे नजरें फिरा लेती हूँ
जैसे मैने उसके अकेलेपन को देखा ही ना हो,
पर,मैं देखती हूँ
हर सुबह उसमे वही अकेलापन
वही दर्द,वही ग़म
पर इन सब के सिवाय उसमे इंतजार भी देखती हूँ
जो मुझे उसके पास जाने से रोकता है
ये सोचकर की 
उसके पास इंतजार तो है,
मेरे,तुम्हारे 
या फिर किसी पत्ते के गिर जाने का
या किसी चिड़िया के बैठ जाने का,
मेरे पास तो इंतजार भी नही है,
और,मैं उसे अपनी तरह का अकेलापन 
और खालीपन देकर नही आना चाहती,
शायद इसलिए,
हर रोज उसे देख 
अपनी नजरें फिरा लेती हूँ . .!




 #NojotoQuote

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile