Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best shringaar Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best shringaar Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutshringaar ras ki kavita in hindi, shringaar ras ki kavitayen in hindi, shringaar ras kavita in hindi, ek shringaar swabhiman song download, ek shringaar swabhiman serial song 320,

  • 21 Followers
  • 22 Stories

Sameeksha Trivedi

Sundar Sringaar Darshan।। Shiv Shamboo।। #ShringaarDarshan #shivaji #shambhoo . . . . . . .

read more

SHIVA KANT(Shayar)

Gumnaam

और गाल पर एक छोटा सा पिंपल भी 🙈 Bs bs....😂 #yqbaba #yqdidi love #Hindi #shringaar

read more
देखो,
सोलह की खबर 
तो मुझे अब तक नही
पर हां,
इन भौंह के ठीक बीच
हल्की गाढी लाल वाली "बिंदिया" भी
तुम पर खूब जचती है। और गाल पर एक छोटा सा पिंपल भी 🙈
Bs bs....😂

#yqbaba 
#yqdidi 
#love 
#hindi 
#shringaar

Sumeet Pathak

DQ : 398 Just in my imagination . " सारे जतन यहाँ मुश्किल है ! " ❣️

read more
तुझे सजता देख ,
हम खुद को क्या संभाले ..!?
दिल को बेहलाएँ ..!?
या नज़रों पे क़ाबू करें ..!? 
 DQ : 398

Just in my imagination .

" सारे जतन यहाँ मुश्किल है  ! "

❣️

Disha Shantanu Sharma

तुम्हारे नाम का कुमकुम ही काफी है #yqqyoutes #yqhindi #yqdidi #yqhindishayari #lovequotes #shringaar #MannkiBaat

read more
सुनो
मुझे श्रृंगार के लिए
ना चांद चाहिए
ना ही सितारे
बस तुम्हारे हाथ से
मिला दो चुटकी
कुमकुम ही काफी है  तुम्हारे नाम का कुमकुम ही काफी है 
#yqqyoutes #yqhindi #yqdidi
#yqhindishayari #lovequotes #shringaar #mannkibaat

Rahul Saraswat

#Shringaar 
चल मैं तेरी परछाईं की परछाईं बन जाता हूँ
जहाँ जहाँ जाये तू वहां साथ चला आता हूँ

मुझे रहना था तेरे दामन में इक साये की तरह 
इसीलिये कभी दुपट्टा तो कभी घूंघट बन जाता हूँ

छम छम मैं तेरे पैरों की पायल बन जाता हूँ
खनन खन चूडी बन तेरे हाथों में खनक जाता हूँ 

कर ले जो श्रृंगार मेरा उपकार ये तेरा हो जाये 
कभी काजल कभी लाली कभी बिंदियाँ बन जाता हूँ



 #ehsaas#yqdidi#yqbaba#yqtales

Rahul Saraswat

#Shringaar 
In Kazrare Naino m 
ek nzm bsti hogi 

Aaina jab bhi dekhe toh 
ek ghajal szti hogi 

Lav e gulaab ne jab bhi 
Alfazo' ko chhuaa hoga 

Yakeen maniye bas itna  
Gulo' ki jhadi lgti hogi ...
 #shringaar#yqbaba#yqdidi

इकराश़

वो अकेला कमरे में खड़ा हो कर आईने में खुद को निहार रहा था। खुश था वो बहुत और आँखों से शायद इसीलिये दो बूँद आँसू भी टपक पड़े। बहुत दिनों बाद शायद उसकी उदासी में कमी आई थी। अचानक पीछे से उसकी पीठ पर एक जोरदार हाथ पड़ा और जैसे ही वह घूमा, एक झन्नाटेदार थप्पड़ रसीद दिया गया उस दस साल के मासूम से बच्चे पर। वो समझ ही ना पाया कि आखिर उसे थप्पड़ पड़ा क्यूँ? ऐसा क्या गुनाह कर दिया था उस मासूम से बच्चे ने। इतने में उसके पिता ने रौबदार आवाज में उसे फिर से थप्पड़ मारा और कहा, "बड़ा शौक़ चढ़ रहा है तुझे लड़की बन

read more
शृंगार


(पूरी रचना अनुशीर्षक में पढ़ें)

  वो अकेला कमरे में खड़ा हो कर आईने में खुद को निहार रहा था। खुश था वो बहुत और आँखों से शायद इसीलिये दो बूँद आँसू भी टपक पड़े। बहुत दिनों बाद शायद उसकी उदासी में कमी आई थी।

अचानक पीछे से उसकी पीठ पर एक जोरदार हाथ पड़ा और जैसे ही वह घूमा, एक झन्नाटेदार थप्पड़ रसीद दिया गया उस दस साल के मासूम से बच्चे पर। वो समझ ही ना पाया कि आखिर उसे थप्पड़ पड़ा क्यूँ? ऐसा क्या गुनाह कर दिया था उस मासूम से बच्चे ने। इतने में उसके पिता ने रौबदार आवाज में उसे फिर से थप्पड़ मारा और कहा, "बड़ा शौक़ चढ़ रहा है तुझे लड़की बन

Anuradha Sharma

तेरे झुमके संग , मेरा दिल भी झूल रहा है ।
लेकिन अच्छा है , इसी बहाने तेरे गालों को चूम रहा है ।

तेरी पाजेब के साथ , मेरी धड़कन भी थिरकती है।
लेकिन इसी बहाने , मेरी सांसे तो चल रही है ।

तेरे नाक़ की नथनी , जो तुम्हारे नखरे उठा रही है ।
लेकिन इसी तरीके से , मेरी ख्वाहिशें जता रही है ।

तेरा मंगलसूत्र , जो गले लग शोभा दे रही है ।
लेकिन अच्छा है , तुझे मेरा हमसफ़र बता रही है ।

तेरे नगीने वाली अंगूठी , मेरे आंखों में चमक ला रही है । 
लेकिन , मेरे जीवन के हर लम्हे को दमका रही है ।

तेरी चूड़ियां , जो कलाइयों को थामे हुए है ।
लेकिन अच्छा है , मेरे जीवन को खनका रही है ।

तेरी बिछिया , जो क़दमों को चूम रही है ।
अच्छा है मेरे दिल-ओ-जहां , में दस्तक दे रही है ।

तेरी मेंहदी , जो हथेली को मेहका रही है ।
लेकिन मेरे ज़िंदगी  को , प्यार के रंग से सजा रही है ।

तेरी ओढ़नी , चांद से मुखड़े को सजा रही है ।
लेकिन अच्छा है , लोगों  कि नज़र से बचा रही है ।

तेरा सिंदूर , जो तुझे और भी मोहक बना रहा  है ।
लेकिन अच्छा है , तुझपे मेरा ही हक बताता  है ।

            -anuradha sharma

©Anuradha Sharma #bride #makeup #shringaar #love  #shaadi #marriage #dulhan #yqquotes     

#togetherforever

Pooja Udeshi

#Nari #shringaar #hak नारी को 🙏🙏🙏🙏🙏नारी का अधिकार

read more
#WorldHealthDay सुहागन की माँग को सिन्दूर से सजा दिया जाता हैं
विधवा की माँग का सिन्दूर मिटा दिया जाता हैं
जिस का पति है उसे साज श्रृंगार दिया जाता है
जिसका पति मर गया उसको सफ़ेद वस्त्र दिया जाता है
वाह रे समाज कैसा ये रीति रिवाज़
पुरुषो से तो कुछ नहीं छीना जाता बल्कि दूसरी शादी
करने का दबाव दिया जाता है, बच्चों को नई माँ मिल
जाऐ इस बात पर गौर किया जाता है
नारी पर युगो युगो से कितना जुल्म किया जाता है
समाज कुछ बदला है अब विधवा नारी को भी दुबारा शादी
करने का हक़ दिया जाता है, उसे अकेले रहने का फरमान
नहीं दिया जाता वो भी नई ज़िन्दगी शुरू कर सके
समाज मे अच्छे से जी सके ऐसा काम किया जाता है
सभी को श्रृंगार करने और खुश रहने का हक़ है
अब हर जगह ऐसा पुन्य काम किया जाता है

©POOJA UDESHI #Nari #shringaar #hak नारी को 🙏🙏🙏🙏🙏नारी का अधिकार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile