Find the Best ढलता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutढलता सूरज शायरी, ढलता सूरज ढल जाएगा, ढलता सूरज धीरे-धीरे कव्वाली वीडियो, गजल ढलता सूरज धीरे-धीरे, धीरे-धीरे ढलता सूरज कव्वाली,
HARSHIT369
ढलता सूरज कह रहा निरास ना होना, मै कल फिर आउंगा.. अब तेरा आराम करने का वक़्त आया है, जो करम किये तुने और जो करम करेगा अभी उन लम्हो को मै दोबारा तब नहीं दोहराउंगा, लेकिन मै कल फिर तेरे पास आउंगा.. एक नया ऊजाला थामे,एक नयी रोशनी लिए नया अनुभव,नया ज्ञान-विज्ञान लिए और एक दिन तेरी जिन्दगी भरने कुछ आशाऐं लेकर कल फिर आउंगा.. इन्तज़ार के कुछ पल,तेरा होने वाला कल कैसे कल तेरा बेहतर करने का रास्ता दिखाते हैं ये किस्मत और भाग्य देखें ,तेरा क्या भविस्य बताते है तु बैठ कर प्लान कर ले,कल तुझे कहां जाना है, मै यहां कि दूरी से कुछ और दूर तक ले जाउंगा मै कल फिर आउंगा..!! ©Shreehari Adhikari369 #ढलता सूरज
#ढलता सूरज
read moreaditi the writer
#ढलता सूरज Chouhan Saab Rajat Bhardwaj Natkhat Krishna shraddha.meera ≋P≋u≋s≋h≋p≋ Mr Ismail Khan (गुमनाम राइटर) Madhusudan Shrivastava Mr Laxmi Narayan Roy(Laxman) अब्र The Imperfect 13ra__Rao m raj. g Da "Divya Tyagi" IrFaN༎ຶ‿༎ຶSaEeD Dr Madan Mohan Sharma
read moreEkta Gour
यादों का सिलसिला, यु ही चलता रहेगा, इक तुजे के बिन, यु ही दिन ढलता रहेगा..! #यादें #दिन #ढलता #yqdidi #yqhindi #mythoughts
honey
ये कैलेंडर के आखिरी पन्ने पर बिखरा दिसंबर समेट रहा भूली-बिसरी यादें खुद के ही अंदर ये महज झ्क कैलेण्डर नहीं, पिटारा है साल भर के खट्टी - मीठी यादों का, दर्पण है खुद से ही , खुद के वादों का, नये सपने नये आशाएं नई उम्मीदो का समंदर है। न जाने कितनी जज्बातों का उमड़ रहा बवंडर है । ये महज नवम्बर बाद वाला दिसम्बर नहीं, यादों मे ढल गया तु भी , बस मेरी तरह ये बतला रहा, पिछले बार के वादो का, इरादे का आइना दिखला रहा, दिलाता रहा सतरंगी कलम से लिखी इंद्रधनुषी सपनों की याद, सारी . रात करता रहा मुझसे मेरी ही बात। । ©madhumita mishra #ढलता दिसंबर
#ढलता दिसंबर
read moreDr Manju Juneja
ये जो तुम जलता हुआ बल्ब देख रहे हो ना ठीक वो भी अपनी तमाम के राते उसके प्यार में यूँही जला है । आखिर कार दिन रात जलता बल्ब भुझ गया ठीक उसी तरह एक दिन मैं भी इस बल्ब की तरह बुझ जाऊंगा फिर ना कमरे में रोशनी होगी और ना ही कोई बल्ब जलेगा बस कमरे में सिर्फ और सिर्फ अंधेरा और मैं शांत जैसे दिन भर सूरज तपने के बाद धीरे धीरे शांत हो जाता है सांझ होते ही उसकी तपिश ख़त्म हो जाती है और अंधेरे में तो तारे चमकते नजर आते हैं फिर ढूंढना मुझे मैं भी वही नजर आऊँगा एक टिमटिमाता तारा ©Dr Manju Juneja #जलता #बल्ब #डायलॉग👉🏽 #तारा #सूरज #ढलता #nojotohindi #nojotoenglish #nojotodialouge #Light
#जलता #बल्ब डायलॉग👉🏽 #तारा #सूरज #ढलता #nojotohindi #nojotoenglish #nojotodialouge #Light
read moremkbwri8s
ढलता सूरज ये सिखाके जाता है कि कभी किसी का इंतज़ार करके समय बर्बाद मत कोरो अगर वो तुम्हे समझते है तो वो फिर कल मेरी तरह वापस आएगा #ढलता सूरज
#ढलता सूरज
read moreRamkishor Saini India
(( उगता सूरज ढलता सूरज)) उगते हुए सूरज को तो हर कोई प्रणाम करता है। लेकिन जब सूरज डूबता है। तो उस वक्त कोई परिणाम नहीं करता।। By Ramकिshor saini उगता #सूरज #ढलता #सूरज#
MD Gulfam
चलना था दूर तक तो मैं चलता गया , सांसें भरती गई ; दिन ढलता गया , दूर तक न दिख रही थी वो मोड़ जहां मुझको रुकना था , मंजिल आगे है यही सोच कर बढता गया ।। बदलते मौसम मे खुद भी ढलता गया , रुकने का न था कोई बहाना सो मैं चलता गया , कभी लड़खड़ाता तो कभी सँभलता गया , मंजिल आगे है यही सोच कर बढता गया ।। ManZil.... Sayaro Bano Lafz-e-faridi zindgi_ki_baat
ManZil.... Sayaro Bano Lafz-e-faridi zindgi_ki_baat
read moresiddhantss99
गर्मी में शाम को सूरज का ढलना और चांद का बाहर निकलना बड़ा अच्छा लगता है हमारा गली से निकलना और और उनका छत पर टहल ना मानौ चांद को देखकर तारों का निकलना बड़ा अच्छा लगता है ठंडी हवा का झोंक चलना उनको देखकर हमारे दिल को तसल्ली मिलना बड़ा अच्छा लगता है जब यह दिन ढलता है तो क्या खूब लगता है जब यह दिन ढलता हैं
Bydreampost
देख अपना नाम मेरी हथेली पर ढलता हुआ। एक खंजर आज मोहब्बत के मायने बदलता हुआ।। मेरी किस्मत मे तुझे लाल रंग से गढ़ रहा है वो। धार के बल मेरी कलाई पर चलता हुआ।। #nojoto #friends #travel #nojotoapp
देख अपना नाम मेरी हथेली पर ढलता हुआ। एक खंजर आज मोहब्बत के मायने बदलता हुआ।। मेरी किस्मत मे तुझे लाल रंग से गढ़ रहा है वो। धार के बल मेरी कलाई पर चलता हुआ।। nojoto #friends #Travel #nojotoapp
read more