Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कैमरे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कैमरे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसूनेपन के कैमरे में, सीसीटीवी कैमरे की जानकारी, सीसीटीवी कैमरे की कीमत, खुफिया कैमरे की कीमत, सीसीटीवी कैमरे की रेट,

  • 8 Followers
  • 27 Stories

Sunil Kumar Sharma

#Camera Hindistory #कैमरे.........

read more
White कैमरे से ली गई फोटो, 
यादें बन जाती है, 
कभी प्राकृतिक की, 
तो कभी दुनियादारी की 
हमें सैर कराती है।

©Sunil Kumar Sharma #Camera 
#NojotoHindistory 
#कैमरे.........

Anamika

 हृदय के कैमरे की रील पड़ी न कभी धुंधली,
 बेशक दूर राहें ,प्रीत हमेशा सौ टके खरी..

 #प्रीत#कैमरे#रील
#योरकोट#दोस्ती

Gaurav Mishra

#trafficrule

read more
जब कुछ नए नियम -कानून हमें चालान पर दिखे
तो "खड़े बाल" वाले भी, हेलमेट की दुकान पर दिखे
जब से खबर मिली है, चौराहे पर कैमरे की
आवारा भी सारे, Zebra के निशान पर दिखे

पहले बढ़ता तेल का दाम ही मुद्दा था, अब मुद्दा बदल रहा है
और बदलना चाहते हो देश को, अभी तो बहुत कुछ चर्चे में चल रहा है

नए नए हेलमेट, नए तौर -तरीक़े आरहे हैं
बेल्ट पहले से ही T-Shirt पर छपे अारहे हैं
कुछ लोग चौराहे पर भी हेलमेट ले कर खड़े हैं
बताते हैं कि हेलमेट के अच्छे खासे किराए आरहें हैं
लोग भी एक से एक किस्से कहानी सुना रहे हैं
कुछ आप बीती बता रहे हैं तो कुछ जोक्स ही फैला रहे हैं
कुछ लोग घर पर भी बार बार paper चेक कर रहे हैं
कुछ लोग मेट्रो -बस से ही आ जा रहे हैं
Taxi वाले बिना बात किराया बड़ा रहे हैं
Auto Rishshaw भी पहले से दुगना कमा रहे हैं
जो लोग ट्रैफिक पुलिस से बच जा रहे हैं
घर पहुंच कर वो भी मिठाईयां खा रहे हैं

काम ट्रैफिक पुलिस का भी कम हो गया है,
चालान तो अब कैमरे से ही काटे जा रहे हैं
E-Challan पर चालान के साथ तस्वीर भी दिख रही हैं
लोग चालान भरते वक़्त गलती भी देख पा रहे हैं

इस नियम के कई फायदे भी दिख रहे हैं
जान भी बच रही है, लोग भी तरीक़े से गाड़ी चला रहे हैं
ट्रैफिक के नियम भी खुल कर सामने आ रहे हैं
लोग बच्चो को गाड़ी से पहले नियम सीखा रहे हैं

फिर अगर सही है हो, तो डरना कैसा
और अगर गलत ही हो, तो लड़ना कैसा #trafficrule

Nilesh kushwaha

#कैमरे में देख selfie math खींचा कर

read more
 #कैमरे में देख selfie math खींचा कर

Idris Rangrej

read more
#OpenPoetry चाहता हूँ हर अदा को तेरी कैमरे से कैद कर लूँ,
जब तू साथ न हो तो कैमरे में तुझे देख के जी लूँ।

Madanmohan Thakur (मैत्रेय)

पुछिए!क्या पुछना है आपको! मै बस आपसे चंद सवाल करुंगी!जिसके जबाब पुरा देश सुनना चाहता है! ठीक है,आप जो भी सवाल करेंगी,मै समुचीत उत्तर देने का प्रयाश करुंगा!राजीव निर्णायक स्वर मे बोला!                                राजीव का इतना बोलना था कि कैमरे की फोकश उस पर हो गई!आपने कितनी पढाई की है राजीव बाबु! सुचिता का पहला प्रश्न था! बी काँम,मगध युनिवर्सिटी से! आगे भी पढाई जारी है? हां मै पी एच डी के लिए अप्लाई कर चुका हूं! पर सुनने मे आया है कि आपको शीट नही मिली!इस लिए पुरे सिस्टम को हीं सवालो के कटघङे

read more
पुछिए!क्या पुछना है आपको!
मै बस आपसे चंद सवाल करुंगी!जिसके जबाब पुरा देश सुनना चाहता है!
ठीक है,आप जो भी सवाल करेंगी,मै समुचीत उत्तर देने का प्रयाश करुंगा!राजीव निर्णायक स्वर मे बोला!
                               राजीव का इतना बोलना था कि कैमरे की फोकश उस पर हो गई!आपने कितनी पढाई की है राजीव बाबु! सुचिता का पहला प्रश्न था!
बी काँम,मगध युनिवर्सिटी से!
आगे भी पढाई जारी है?
हां मै पी एच डी के लिए अप्लाई कर चुका हूं!
पर सुनने मे आया है कि आपको शीट नही मिली!इस लिए पुरे सिस्टम को हीं सवालो के कटघङे

Sonam

#nojotopatna2#कैमरे के पारकसक

read more
वो मशरूफ है सफर में,
मैं पश़ेमां मंजिलों में,
हो काश इक बार ऐसा दौर आए,
सफर हम मंजिलों तक कर ही जाए,
वो चलता कैमरों में यादें बसाते,
मैं चलती कैनवास पे नई यादें सजाते।। #nojotopatna2#कैमरे के पार#कसक

Rakesh Kumar Dogra

read more
Camera and canvass 

कैमरे के ज़रिए सब देख लेता था वो, 
  कैमरे का दिल रखने के लिए
    उसने भी क्या कुछ नहीं किया।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile